Homeन्यूजPWD अधिकारी का गजब कारनामा: सत्यनारायण कथा के लिए जारी की सरकारी...

PWD अधिकारी का गजब कारनामा: सत्यनारायण कथा के लिए जारी की सरकारी नोटशीट

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Satyanarayan Katha Notesheet: मध्यप्रदेश के लोक निर्माण विभाग (PWD) के एक वरिष्ठ अधिकारी की एक कार्रवाई इन दिनों चर्चा में है।

भोपाल मंडल के मुख्य अभियंता (चीफ इंजीनियर) संजय मस्के ने अपने निजी आवास पर आयोजित होने वाली ‘श्री सत्यनारायण कथा’ के लिए बाकायदा एक सरकारी ‘नोटशीट’ (आदेश) जारी कर दिया।

जिसमें विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए ‘सूचित’ किया गया।

सरकारी आदेश में लिखा: ‘महाप्रसादी का लाभ लेने के लिए उपस्थित हों’

यह घटना 5 सितंबर की है, लेकिन जब यह नोटशीट सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो यह मामला सुर्खियों में आ गया।

नोटशीट, जो सरकारी कार्यालयीन आदेशों की तरह ही तैयार की गई थी, पर मुख्य अभियंता के हस्ताक्षर थे।

इसमें लिखा था, “भोपाल परिक्षेत्र लोक निर्माण विभाग कार्यालय के अधीनस्थ समस्त अधिकारियों/ कर्मचारियों को सूचित किया जाता है कि अधोहस्ताक्षरकर्ता के शासकीय निवास… पर दिनांक 5 सितंबर को सत्यनारायण भगवान की कथा… का आयोजन किया गया है। महाप्रसादी का लाभ लेने के लिए सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को उपस्थित होने के लिए सूचित किया जाता है।”

इस नोटशीट को विभाग के कई अधिकारियों जैसे अधीक्षण अभियंता (एसई) और कार्यपालन अभियंता (ईई) आदि के नाम संबोधित किया गया था।

Madhya Pradesh News, PWD Notesheet, Chief Engineer Sanjay Maske, Satyanarayan Katha Notesheet, Government Officer Dispute, Puja at Government Residence, Mahaprasad Distribution, Public Works Department Bhopal, Misuse of Government Order, MP News, Satyanarayan Ki Katha, Satyanarayan Puja, Bhopal
Satyanarayan Katha PWD Notesheet

अधिकारी की ‘नोटशीट’ पर उठे सवाल, विभागीय जांच की संभावना

रिपोर्ट्स के अनुसार, इस नोटशीट का असर भी हुआ और विभाग के लगभग सभी अधिकारी और कर्मचारी मस्के के सरकारी आवास पर आयोजित हुए इस निजी धार्मिक कार्यक्रम में पहुंचे।

हालाँकि, इस कार्रवाई ने विभाग के भीतर ही सवाल खड़े कर दिए हैं।

अन्य अधिकारियों और आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि किसी निजी कार्यक्रम के लिए इस तरह की सरकारी नोटशीट जारी करना उचित नहीं है।

Madhya Pradesh News, PWD Notesheet, Chief Engineer Sanjay Maske, Satyanarayan Katha Notesheet, Government Officer Dispute, Puja at Government Residence, Mahaprasad Distribution, Public Works Department Bhopal, Misuse of Government Order, MP News, Satyanarayan Ki Katha, Satyanarayan Puja, Bhopal
संजय मस्के

यह सरकारी पद और उसकी शक्तियों का दुरुपयोग माना जा रहा है।

खबरों में बताया गया है कि इस मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों तक पहुंची है और संभवतः इसकी जांच भी की जा सकती है।

यह मामला सरकारी तंत्र में निजी हितों के लिए प्रभाव के इस्तेमाल पर एक बड़ा सवाल खड़ा करता है।

- Advertisement -spot_img