Homeन्यूजभोपाल में बीच चौराहे पर हुई डोनाल्ड ट्रंप की 'तेरहवीं', अमेरिका के...

भोपाल में बीच चौराहे पर हुई डोनाल्ड ट्रंप की ‘तेरहवीं’, अमेरिका के टैरिफ का अनोखा विरोध प्रदर्शन

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Trump Terahvi in Bhopal: अमेरिका द्वारा भारतीय उत्पादों पर लगाए गए भारी-भरकम टैरिफ (आयात शुल्क) के विरोध में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक अनोखा और सांकेतिक प्रदर्शन देखने को मिला।

यहां ‘भारतीय गणवार्ता पार्टी’ ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ‘मृत्यु’ मानते हुए उनकी ‘तेरहवीं’ का आयोजन किया और ‘मृत्युभोज’ (शोक भोज) दिया।

यह प्रदर्शन अमेरिका की उस नई व्यापार नीति के विरोध में था, जिसके तहत भारत से आयात होने वाले कई उत्पादों पर 50% का अतिरिक्त टैरिफ लगाया गया है।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि इस कदम से भारतीय निर्यात और रोजगार को भारी नुकसान होगा।

Trump Terahvi, Trump Terahvi Bhopal, Bhopal Trump protest, 50% tariff protest, Bhartiya Gan Varta Party, Trump funeral feast, Trump funeral, US India trade war, impact on India exports, Shivkant Shukla, GTRI report, bhopal news, mp news, madhya pradesh

13 दिन पहले किया था अंतिम संस्कार

इस विरोध का सिलसिला करीब 13 दिन पहले शुरू हुआ था, जब पार्टी कार्यकर्ताओं ने बोर्ड ऑफिस चौराहे से एक सांकेतिक शवयात्रा निकाली।

इसमें डोनाल्ड ट्रंप का पुतला जलाया गया और ‘तेरहवीं’ के निमंत्रण कार्ड बांटे गए, जिसमें 13 दिन बाद मृत्युभोज में शामिल होने का आग्रह किया गया था।

शुक्रवार को उसी के अनुसार भोपाल के एक चौराहे पर यह ‘मृत्युभोज’ आयोजित किया गया।

तेरहवीं में पूड़ी, सब्जी और बूंदी का भोजन 

सैकड़ों पुरुषों और महिलाओं ने इसमें भाग लेकर पूड़ी, सब्जी और बूंदी का भोजन किया।

यह आयोजन पूरी तरह से शांतिपूर्ण और सांकेतिक था, जिसका उद्देश्य अमेरिकी सरकार तक अपना विरोध दर्ज कराना था।

Trump Terahvi, Trump Terahvi Bhopal, Bhopal Trump protest, 50% tariff protest, Bhartiya Gan Varta Party, Trump funeral feast, Trump funeral, US India trade war, impact on India exports, Shivkant Shukla, GTRI report, bhopal news, mp news, madhya pradesh

ट्रंप ने दोस्ती के नाम पर गद्दारी की

भगवा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकांत शुक्ला ने इस मौके पर कहा, “ट्रंप ने दोस्ती के नाम पर गद्दारी की है। अमेरिका के साथ हमारे अच्छे संबंध रहे हैं, लेकिन यह कदम भारत के हितों के खिलाफ है। हमारा यह प्रदर्शन उन नीतियों के खिलाफ है जो भारत को नुकसान पहुंचाती हैं।”

Trump Terahvi, Trump Terahvi Bhopal, Bhopal Trump protest, 50% tariff protest, Bhartiya Gan Varta Party, Trump funeral feast, Trump funeral, US India trade war, impact on India exports, Shivkant Shukla, GTRI report, bhopal news, mp news, madhya pradesh

टैरिफ की मार

व्यापार विशेषज्ञों की मानें तो अमेरिका का यह कदम भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकता है।

ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव (GTRI) की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस 50% टैरिफ से भारत के लगभग 5.4 लाख करोड़ रुपये के निर्यात पर असर पड़ सकता है।

इससे अमेरिका में भारतीय सामान महंगे हो जाएंगे और उनकी मांग में 70% तक की गिरावट आ सकती है।

इसका सीधा असर भारतीय कंपनियों और यहां के श्रमिकों की नौकरियों पर पड़ेगा।

Trump Terahvi, Trump Terahvi Bhopal, Bhopal Trump protest, 50% tariff protest, Bhartiya Gan Varta Party, Trump funeral feast, Trump funeral, US India trade war, impact on India exports, Shivkant Shukla, GTRI report, bhopal news, mp news, madhya pradesh

भोपाल का यह अनूठा प्रदर्शन दर्शाता है कि वैश्विक व्यापार नीतियां स्थानीय स्तर पर लोगों के जीवन को कैसे प्रभावित करती हैं और लोकतंत्र में लोग अपने विरोध को दर्ज कराने के लिए कितने रचनात्मक तरीके अपना सकते हैं।

- Advertisement -spot_img