HomeTrending Newsटीम इंडिया को मिला नया स्पॉन्सर: जर्सी पर छपेगा Apollo Tyres का...

टीम इंडिया को मिला नया स्पॉन्सर: जर्सी पर छपेगा Apollo Tyres का नाम, इतने करोड़ में हुई डील

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

BCCI Sponsor Apollo Tyres: आखिरकार भारतीय क्रिकेट टीम को एक नया टाइटल स्पॉन्सर मिल गया हैं।

टायर निर्माता कंपनी अपोलो टायर्स अब से बीसीसीआई (BCCI) की आधिकारिक भागीदार बनेगी और टीम इंडिया की जर्सी पर इसका नाम चमकेगा।

बताया जा रहा है कि यह करार 2027 तक के लिए हुआ है, जिसमें कंपनी हर अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए बोर्ड को 4.5 करोड़ रुपये देगी।

कितना बड़ा है नया करार?

अपोलो टायर्स द्वारा दी जाने वाली रकम पिछले स्पॉन्सर से काफी ज्यादा है।

ड्रीम 11 प्रति मैच लगभग 4 करोड़ रुपये दे रहा था, जबकि अपोलो टायर्स ने इसे 4.5 करोड़ रुपये प्रति मैच तक पहुंचा दिया है।

यह करार 2027 तक के लिए है और इस दौरान भारतीय टीम लगभग 130 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी।

इस हिसाब से यह सौदा करीब 585 करोड़ रुपये का हो सकता है।

बोली में किन कंपनियों की थी मनाही?

बीसीसीआई ने 2 सितंबर को नए स्पॉन्सर के लिए टेंडर (निविदा) जारी किए थे।

बोर्ड ने साफ किया था कि शराब, तंबाकू, सट्टेबाजी, रियल मनी गेमिंग (फैंटेसी स्पोर्ट्स को छोड़कर), क्रिप्टोकरेंसी और अश्लील सामग्री से जुड़े ब्रांड इस बोली में हिस्सा नहीं ले सकते।

यह कदम सार्वजनिक नैतिकता को ध्यान में रखते हुए उठाया गया था।

क्या कहता है बीसीसीआई?

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने मंगलवार को पीटीआई को इसकी पुष्टि करते हुए कहा,

“अपोलो टायर्स के साथ समझौता हो गया है। हम जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा करेंगे।”

पिछला स्पॉन्सर क्यों हुआ था बाहर?

इससे पहले, ड्रीम 11 कंपनी टीम इंडिया की टाइटल स्पॉन्सर थी।

उसने 2023 में बीसीसीआई के साथ 358 करोड़ रुपये के तीन साल के करार पर हस्ताक्षर किए थे।

लेकिन, सरकार द्वारा ऑनलाइन गेमिंग एक्ट 2025 लागू होने के बाद बोर्ड ने ड्रीम 11 के साथ करार खत्म कर दिया।

इसकी वजह से टीम इंडिया को हाल में खेले गए एशिया कप 2025 और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल जैसे टूर्नामेंट बिना किसी स्पॉन्सर के खेलने पड़े थे।

Dream11, BCCI, sponsorship, sponsorship terminated, Dream11 BCCI sponsorship, BCCI sponsorship terminated, online gaming bill 2025, real money gaming ban, gaming ban, indian cricket team new sponsor, BCCI new sponsor
BCCI-Dream11 Contract

टीम इंडिया के पिछले स्पॉन्सर कौन थे?

टीम इंडिया की जर्सी पर स्पॉन्सरशिप का एक लंबा इतिहास रहा है।

ड्रीम 11 से पहले, एजुटेक कंपनी BYJU’S मार्च 2023 तक टीम का लीड स्पॉन्सर थी।

उससे पहले, स्टार नेटवर्क और सहारा ग्रुप जैसी कंपनियों ने भी इस जिम्मेदारी को निभाया था।

ड्रीम 11 ने सिर्फ टीम इंडिया को ही नहीं, बल्कि 2020 में आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सरशिप भी हासिल की थी।

अपोलो टायर्स का यह कदम न सिर्फ भारतीय क्रिकेट के लिए वित्तीय रूप से फायदेमंद है, बल्कि इससे एक विश्वसनीय और स्थापित भारतीय ब्रांड को टीम के साथ जुड़ने का मौका मिला है।

अब क्रिकेट प्रेमी जल्द ही टीम इंडिया की जर्सी पर अपोलो टायर्स का लोगो देख सकेंगे।

apollo tyres, apollo, Team India, New Jersey Sponsor, Team India New Sponsor, sports news, cricket news, Apollo Tyres vs Dream 11, Indian cricket team sponsorship, Apollo Tyres BCCI Deal, Team India new title sponsor 2025, ABCCI new sponsor, Team India jersey, Apollo Tyres new sponsor

- Advertisement -spot_img