कोलकाता में भारी बारिश से बाढ़- फ्लाइट्स-मेट्रो सेवा प्रभावित, हावड़ा में रेलवे ट्रैक डूबा
पश्चिम बंगाल के कोलकाता और उसके आसपास के इलाकों में रातभर की बारिश स मंगलवार को बाढ़ आ गई।
अब तक 7 लोगों की मौत की खबर है। इनमें ज्यादातर की मौत करंट लगने से हुई है।
सड़कों पर दो से तीन फीट तक पानी भर गया है।
कोलकाता में पिछले 24 घंटों में लगभग 247.5 मिमी बारिश हुई।
कई जगह के वीडियो सामने आए हैं, जिसमें गाड़ियां आधी से ज्यादा डूबी हुई दिखीं।
कई घरों और रेसिडेंशियल कॉम्प्लेक्स में भी पानी घुस गया है।
नेशनल फिल्म अवॉर्ड सेरेमनी आज: शाहरुख के करियर का पहला राष्ट्रीय पुरस्कार
आज दिल्ली के विज्ञान भवन में नेशनल फिल्म अवॉर्ड सेरेमनी आयोजित होगी।
मिनिस्ट्री ऑफ ब्रॉडकास्टिंग ने 1 अगस्त को नेशनल अवॉर्ड विजेताओं के नाम घोषित किए थे।
आज शाम 4 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू विजेताओं को सम्मानित करेंगी।
ये अवॉर्ड साल 2023 में रिलीज हुईं फिल्मों के आधार पर दिए जा रहे हैं।
इस साल साउथ सुपरस्टार मोहनलाल को फिल्म जगत के सबसे महत्वपूर्ण दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।
इस साल द केरल स्टोरी को बेस्ट डायरेक्शन का अवॉर्ड दिए जाने से भी विवाद उठा है।
सिंगर जुबीन का अंतिम संस्कार, सीएम हिमंत शामिल: अंतिम विदाई देने हजारों फैंस पहुंचे
सिंगर जुबीन गर्ग के अंतिम संस्कार की रस्में गुवाहाटी के पास सोनापुर के कामरकुची में जारी हैं।
अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ होगा। परिजन, रिश्तेदार और नजदीकी लोग मौजूद हैं।
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा भी श्मशान घाट पहुंच गए हैं।
आज गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (GMCH) में जुबीन का दूसरी बार पोस्टमॉर्टम हुआ। पहला पोस्टमॉर्टम सिंगापुर में हुआ था।
दिल्ली में कुट्टू का आटा खाने से हड़कंप, उल्टियां-दस्त लगने से 200 लोग पहुंचे अस्पताल
Delhi Kuttu Atta News: दिल्ली में कुट्टू का आटा खाने के बाद हड़कंप मच गया है.
जहांगीरपुरी, महेन्द्रा पार्क, समयपुर, भलस्वा डेरी, लाल बाग और स्वरूप नगर इलाके में 150 से 200 लोग बीमार पड़ गए हैं.
उल्टी और दस्त लगने पर वे अस्पताल पहुंचे, जहां उनकी हालत को देखते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया, लेकिन मरीजों की हालत स्थिर है,
BJRM अस्पताल ने अपडेट दिया है कि मरीजों को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं है.
उल्टियां और दस्त लगने से हालत खराब हुई थी, लेकिन अब वे ठीक हैं.
इंदौर में आरटीओ की कार्रवाई, 89 हजार रुपये का जुर्माना वसूला
क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) इंदौर की टीम ने लोक परिवहन और स्कूल वाहनों पर सख्ती शुरू कर दी है।
कार्रवाई के दौरान 11 वाहनों से कुल 89 हजार रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला गया, जबकि कर बकाया और नियम उल्लंघन के कारण 4 बसें जब्त की गईं।
आरटीओ की टीम ने इंदौर–बुरहानपुर और इंदौर–नेमावर रूट पर चलने वाली यात्री बसों और स्कूल-कॉलेज वाहनों की चेकिंग की।
इस दौरान कई वाहनों में ओवरलोडिंग, अधिक किराया वसूलना, परमिट शर्तों का उल्लंघन और दस्तावेजों की कमी जैसी खामियां पाई गईं।
एक बिना परमिट संचालित बस को भी सीज किया गया।
MP Weather: आज उमस से मिल सकती है राहत, इन जिलों में होगी झमाझम बारिश
प्रदेश में सोमवार को केवल इंदौर और रतलाम को छोड़ कहीं भी बारिश दर्ज नहीं हुई।
इससे दिन का अधिकतम तापमान 30 से 36 डिग्री और रात का न्यूनतम तापमान 20 से 26 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।
मंगलवार को राजधानी भोपाल में तेज धूप और उमस ने लोगों को परेशान कर दिया।
मौसम विभाग के अनुसार, इस समय प्रदेश में कोई बड़ा सिस्टम सक्रिय नहीं है।
हालांकि, उत्तर-पूर्वी उत्तर प्रदेश में बने चक्रवात और बंगाल की खाड़ी में बन रहे कम दबाव का असर दक्षिणी जिलों पर पड़ सकता है।
अगले 24 घंटों में बैतूल, बुरहानपुर, खरगोन और बड़वानी में तेज बारिश की संभावना जताई गई है।
विशेषज्ञों का कहना है कि सितंबर के अंत तक कई जिलों में रुक-रुककर हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी।
वहीं, राजधानी और उत्तर-मध्य क्षेत्रों में उमस और गर्मी का असर बना रहेगा।


