Homeन्यूजVIDEO: राहुल गांधी ने नेता प्रतिपक्ष बनते ही बदला अंदाज, टी-शर्ट छोड़...

VIDEO: राहुल गांधी ने नेता प्रतिपक्ष बनते ही बदला अंदाज, टी-शर्ट छोड़ पहना कुर्ता-पजामा

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Rahul Gandhi New Look: 25 जून को देर रात कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर इंडिया गठबंधन के नेताओं की बैठक के बाद इसकी घोषणा की गई। आज 26 जून को जब राहुल नेता प्रतिपक्ष के रूप में संसद पहुंचे तो उनका एक नया अंदाज देखने को मिलेगा।

टी-शर्ट छोड़ पहना कुर्ता-पजामा
पिछले लंबे समय से ज्यादातर मौकों पर व्हाइट टी-शर्ट और जींस या पैंट में नजर आने वाले राहुल गांधी आज सफेत कुर्ता-पजामा पहने नजर आएं। उन्होंने अपनी बियर्ड भी ट्रिम करा रखी थी।

राहुल का ये लुक उनके फैंस को काफी पसंद आया। तभी तो सोशल मीडिया साइट X पर राहुल ट्रेंड करने लगे।

काफी समय बाद दिखे कुर्ते-पजामे में
ऐसा नहीं है कि राहुल पहली बार कुर्ता-पजामा पहने नजर आएं। राजनीतिक करियर की शुरुआत से ही राहुल अक्सर कुर्ते-पजामे में नजर आते थे। लेकिन काफी लंबे वक्त से उन्हें इस लुक में नहीं देखा गया था।

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान तो राहुल लंबी बियर्ड के साथ भी नजर आए थे। लेकिन अब नए पद के साथ ही राहुल गांधी ने अपना अंदाज भी बदल लिया है।

ये भी पढ़ें- ओम बिरला लगातार दूसरी बार बने लोकसभा स्पीकर, आसन तक ले गये PM मोदी और राहुल गांधी

कांग्रेस सांसदों ने दी बधाई
लोकसभा में विपक्ष का नेता चुने जाने के बाज कांग्रेस दफ्तर में सांसदों ने राहुल गांधी को बधाई दी और फूल भी दिए।

लोकसभा स्पीकर से मिले राहुल गांधी
अपने इस नए अंदाज के साथ ही आज राहुल गांधी संसद में नए लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला से मिलने भी पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी भी साथ थे।

नेता प्रतिपक्ष बनते ही कही ये बात
लोकसभा स्पीकर के चुनाव के बाद आज संसद में राहुल गांधी ने कहा, “हमें पूरा विश्वास है कि विपक्ष को बोलने का मौका देकर, हमें भारत के लोगों का प्रतिनिधित्व करने का मौका देकर आप भारत के संविधान की रक्षा करने का अपना कर्तव्य निभाएंगे। मैं एक बार फिर आपको और सदन के उन सभी सदस्यों को बधाई देना चाहता हूं जिन्होंने चुनाव जीता है।

ये भी पढ़ें- तीसरी बार होंगे लोकसभा स्पीकर के लिए चुनाव, NDA के ओम बिरला के खिलाफ विपक्ष के के. सुरेश

- Advertisement -spot_img