Rahul Gandhi New Look: 25 जून को देर रात कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर इंडिया गठबंधन के नेताओं की बैठक के बाद इसकी घोषणा की गई। आज 26 जून को जब राहुल नेता प्रतिपक्ष के रूप में संसद पहुंचे तो उनका एक नया अंदाज देखने को मिलेगा।
टी-शर्ट छोड़ पहना कुर्ता-पजामा
पिछले लंबे समय से ज्यादातर मौकों पर व्हाइट टी-शर्ट और जींस या पैंट में नजर आने वाले राहुल गांधी आज सफेत कुर्ता-पजामा पहने नजर आएं। उन्होंने अपनी बियर्ड भी ट्रिम करा रखी थी।
#OmBirla
Picture of the dayBeauty of Indian Democracy #RahulGandhi #LoP pic.twitter.com/p37mhKthf5
— Anjana (@Tinyhunterme) June 26, 2024
राहुल का ये लुक उनके फैंस को काफी पसंद आया। तभी तो सोशल मीडिया साइट X पर राहुल ट्रेंड करने लगे।
काफी समय बाद दिखे कुर्ते-पजामे में
ऐसा नहीं है कि राहुल पहली बार कुर्ता-पजामा पहने नजर आएं। राजनीतिक करियर की शुरुआत से ही राहुल अक्सर कुर्ते-पजामे में नजर आते थे। लेकिन काफी लंबे वक्त से उन्हें इस लुक में नहीं देखा गया था।
#WATCH | Lok Sabha LoP Rahul Gandhi arrives at the Parliament. pic.twitter.com/n0UDYfKTR4
— ANI (@ANI) June 26, 2024
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान तो राहुल लंबी बियर्ड के साथ भी नजर आए थे। लेकिन अब नए पद के साथ ही राहुल गांधी ने अपना अंदाज भी बदल लिया है।
ये भी पढ़ें- ओम बिरला लगातार दूसरी बार बने लोकसभा स्पीकर, आसन तक ले गये PM मोदी और राहुल गांधी
कांग्रेस सांसदों ने दी बधाई
लोकसभा में विपक्ष का नेता चुने जाने के बाज कांग्रेस दफ्तर में सांसदों ने राहुल गांधी को बधाई दी और फूल भी दिए।
Congress MPs held a meeting at the Congress Parliamentary Party office earlier this morning. Rahul Gandhi was felicitated for his election as the Leader of Opposition (LoP) in Lok Sabha.
(Pics: Congress) pic.twitter.com/oeKdouVj72
— ANI (@ANI) June 26, 2024
लोकसभा स्पीकर से मिले राहुल गांधी
अपने इस नए अंदाज के साथ ही आज राहुल गांधी संसद में नए लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला से मिलने भी पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी भी साथ थे।
https://www.youtube.com/shorts/e4XrV89Qkts
नेता प्रतिपक्ष बनते ही कही ये बात
लोकसभा स्पीकर के चुनाव के बाद आज संसद में राहुल गांधी ने कहा, “हमें पूरा विश्वास है कि विपक्ष को बोलने का मौका देकर, हमें भारत के लोगों का प्रतिनिधित्व करने का मौका देकर आप भारत के संविधान की रक्षा करने का अपना कर्तव्य निभाएंगे। मैं एक बार फिर आपको और सदन के उन सभी सदस्यों को बधाई देना चाहता हूं जिन्होंने चुनाव जीता है।
#WATCH | Leader of Opposition, Rahul Gandhi says “We are confident that by allowing the Opposition to speak, by allowing us to represent the people of India, you will do your duty of defending the Constitution of India. I’d like to once again congratulate you and also all the… pic.twitter.com/HU9BYyS7xm
— ANI (@ANI) June 26, 2024
ये भी पढ़ें- तीसरी बार होंगे लोकसभा स्पीकर के लिए चुनाव, NDA के ओम बिरला के खिलाफ विपक्ष के के. सुरेश