Sameer Wankhede: साल 2021 में आर्यन खान के क्रूज ड्रग केस में जांच अधिकारी रहे समीर वानखेड़े ने अब शाहरुख खान, उनकी पत्नी गौरी खान और उनकी प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया है।
इस केस में उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स को भी शामिल किया है।
वानखेड़े ने इस केस में 2 करोड़ रुपये का मुआवजा मांगा है और आरोप लगाया है कि आर्यन खान द्वारा निर्देशित वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में उनकी छवि को जानबूझकर बदनाम किया गया है।
क्या है पूरा मामला?
यह विवाद आर्यन खान की डेब्यू डायरेक्टोरियल सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के पहले एपिसोड में दिखाए गए एक खास सीन को लेकर है।
यह सीरीज हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है।
इस सीरीज का पहला एपिसोड एक शानदार बॉलीवुड पार्टी का है, जहां कई सेलिब्रिटीज मौजूद हैं।
इसी पार्टी के दौरान, एक ऐसा सीन दिखाया गया है जिसे समीर वानखेड़े और आर्यन खान के ड्रग केस की घटना से सीधा जोड़कर देखा जा रहा है।
Sameer Wankhede files defamation suit in the Delhi High Court against his representation in #TheBadsOfBollywood
Meanwhile, The Disclaimer : Any similarity to actual persons living or dead is purely coincidental #AryanKhan #ShahRukhKhan pic.twitter.com/fPkp164yIC
— Pan India Review (@PanIndiaReview) September 25, 2025
इस सीन में, एक किरदार जो दिखने में और अंदाज में समीर वानखेड़े से काफी मिलता-जुलता है, पार्टी में छापा मारता है।
वह खुद को ‘एनसीजी’ (जो वास्तविक एजेंसी एनसीबी यानी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का काल्पनिक संस्करण) का अधिकारी बताता है।
उसका मकसद ड्रग्स इस्तेमाल कर रहे लोगों को पकड़ना है।
सीन में दिखाया जाता है कि वह अधिकारी सबसे पहले एक आदमी को पकड़ता है जो जॉइंट (गांजे का सिगरेट) पी रहा होता है।
लेकिन, जब उसे पता चलता है कि वह आदमी बॉलीवुड से नहीं है, तो वह उसे छोड़ देता है और बौखला जाता है।
इसके बाद, वह एक बॉलीवुड स्टार को गिरफ्तार कर लेता है, हालांकि उस स्टार के पास सिर्फ शराब होती है, कोई ड्रग्स नहीं।
इस पूरे सीन को एक व्यंग्य के तौर पर पेश किया गया है।

समीर वानखेड़े के आरोप क्या हैं?
समीर वानखेड़े ने अपनी याचिका और एक आधिकारिक बयान जारी करके गंभीर आरोप लगाए हैं।
उनका कहना है कि यह सीरीज “झूठी, दुर्भावनापूर्ण और मानहानि करने वाली” है।
उनका आरोप है कि इस सीरीज को जानबूझकर उनकी व्यक्तिगत और पेशेवर छवि को नुकसान पहुंचाने के इरादे से बनाया गया है।
वानखेड़े ने दावा किया है कि इस सीरीज में ड्रग्स के खिलाफ काम करने वाली एजेंसियों (जैसे एनसीबी) को गलत और नकारात्मक तरीके से दिखाया गया है।

इससे आम जनता का इन एजेंसियों पर से भरोसा उठ सकता है और उनकी साख को नुकसान पहुंच सकता है।
उन्होंने कोर्ट से मांग की है कि आरोपियों (शाहरुख खान, रेड चिलीज, नेटफ्लिक्स आदि) पर रोक लगाई जाए, उनसे मुआवजे की रकम वसूल की जाए और सच्चाई सामने लाई जाए।
उन्होंने यह भी कहा है कि अगर उन्हें मुआवजे की रकम मिलती है, तो वह इसे टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल को कैंसर मरीजों के इलाज के लिए दान कर देंगे।
आर्यन खान क्रूज ड्रग केस
2 अक्टूबर, 2021 को, एनसीबी की एक टीम ने, जिसकी अगुआई तत्कालीन जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े कर रहे थे, गोवा जा रहे एक क्रूज शिप पर छापा मारा।
इस छापेमारी में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और उनके कुछ दोस्तों को ड्रग्स रखने और इस्तेमाल करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।
आर्यन को कई हफ्तों तक मुंबई की आर्थर रोड जेल में रहना पड़ा था और बाद में 30 अक्टूबर को वह जमानत पर रिहा हुए थे।

करीब सात महीने बाद, मई 2022 में, आर्यन खान और अन्य आरोपियों को इस मामले में सबूतों के अभाव में क्लीन चिट दे दी गई थी।
इस पूरे केस के दौरान समीर वानखेड़े भी विवादों में घिर गए थे।
उन पर आर्यन को फंसाने की कोशिश करने के आरोप लगे थे और यह भी दावा किया गया था कि उन्होंने शाहरुख खान से मदद के लिए फोन पर बातचीत की थी।
इस घटना ने वानखेड़े की करियर को भी प्रभावित किया था।

सिर्फ वानखेड़े ही नहीं, और भी विवादों में घिरी है ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’
दिलचस्प बात यह है कि समीर वानखेड़े का मामला इस सीरीज से जुड़ा पहला विवाद नहीं है।
इससे पहले, सीरीज के सातवें एपिसोड में अभिनेता रणबीर कपूर को ई-सिगरेट पीते हुए दिखाए जाने पर भी विवाद खड़ा हो गया था।
इसके खिलाफ एक शिकायत दर्ज की गई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि इस सीन में स्वास्थ्य संबंधी कोई चेतावनी नहीं दी गई है, जिससे युवाओं पर बुरा असर पड़ सकता है।
इस शिकायत के बाद राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने भी सूचना और प्रसारण मंत्रालय को नोटिस जारी किया था।

आगे क्या होगा?
अब सभी की नजर दिल्ली हाईकोर्ट पर टिकी है।
कोर्ट इस मानहानि याचिका पर सुनवाई करेगा और फैसला करेगा कि क्या वाकई सीरीज में दिखाया गया सीन समीर वानखेड़े की छवि को नुकसान पहुंचाता है।
Sameer Wankhede, Shah Rukh Khan, Aryan Khan, The Bads of Bollywood, defamation case, Red Chillies Entertainment, Netflix, cruise drug case


