HomeTrending Newsगिटारिस्ट से IFS अधिकारी तक: जानें कौन हैं पेटल गहलोत, जिन्होंने पाकिस्तान...

गिटारिस्ट से IFS अधिकारी तक: जानें कौन हैं पेटल गहलोत, जिन्होंने पाकिस्तान की बोलती की बंद

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Who Is Petal Gahlot: संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के मंच पर शनिवार, 27 सितंबर को एक बार फिर भारत की ताकतवर आवाज गूंजी है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ द्वारा आतंकवाद को समर्थन देने वाले भाषण के जवाब में भारत की फर्स्ट सेक्रेटरी पेटल गहलोत ने ऐसा जवाब दिया कि पूरी दुनिया के सामने पाकिस्तान की पोल खुल गई।

उन्होंने न सिर्फ पाकिस्तान के झूठे दावों का पर्दाफाश किया, बल्कि उसे आतंकवाद का ‘सरगना’ तक करार दे डाला।

उनके इन बेबाक बयानों ने उन्हें सोशल मीडिया ट्रेंड्स का हिस्सा बना दिया और अब हर कोई उनके बारे में जानना चाहता है।

Who Is Petal Gahlot, UNGA, Pakistan, UNGA speech, Indian diplomat, First Secretary India, UN, Petal Gahlot education, Delhi University, Petal Gahlot guitar, Operation Sindoor, Shahbaz Sharif, India Pakistan, United Nations, IFS officer Petal Gahlot

कौन हैं पेटल गहलोत? 

  • 33 साल की पेटल गहलोत का जन्म नई दिल्ली में हुआ था।
  • उन्होंने अपनी स्नातक की डिग्री मुंबई के प्रतिष्ठित सेंट जेवियर्स कॉलेज से राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र और फ्रेंच साहित्य में प्राप्त की।
  • इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्री राम कॉलेज फॉर विमेन से राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर किया।
  • उन्होंने अमेरिका के मोंटेरे स्थित मिडलबरी इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज से भाषा व्याख्या और अनुवाद में मास्टर्स की डिग्री हासिल की।

Who Is Petal Gahlot, UNGA, Pakistan, UNGA speech, Indian diplomat, First Secretary India, UN, Petal Gahlot education, Delhi University, Petal Gahlot guitar, Operation Sindoor, Shahbaz Sharif, India Pakistan, United Nations, IFS officer Petal Gahlot

साल 2015 में बनीं IFS अधिकारी

  • साल 2015 में उनका चयन भारतीय विदेश सेवा में हुआ था।
  • पिछले दस सालों में उन्होंने कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाई हैं।
  • वह विदेश मंत्रालय में सहायक सचिव रह चुकी हैं।
  • इसके अलावा, वह पेरिस स्थित भारतीय दूतावास में और सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास में भी कार्यरत रही हैं।
  • जुलाई 2023 में उन्हें संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन में प्रथम सचिव के पद पर नियुक्त किया गया था।
  • इससे पहले, जून 2020 से जुलाई 2023 तक, उन्होंने भारत के विदेश मंत्रालय में यूरोपीय पश्चिम डिवीजन में अवर सचिव के रूप में कार्य किया।

उनकी पहचान एक संतुलित, स्पष्टवादी और प्रभावशाली वक्ता के रूप में है, जो दुनिया के सामने भारत के रुख को मजबूती से रखती हैं।

Who Is Petal Gahlot, UNGA, Pakistan, UNGA speech, Indian diplomat, First Secretary India, UN, Petal Gahlot education, Delhi University, Petal Gahlot guitar, Operation Sindoor, Shahbaz Sharif, India Pakistan, United Nations, IFS officer Petal Gahlot

गिटार बजाने की शौकीन

काम के अलावा, पेटल गहलोत को संगीत का बहुत शौक है।

वह गिटार बजाना और गाना पसंद करती हैं।

सोशल मीडिया पर उनके द्वारा गाया गया इटैलियन गीत “बेला चाओ” काफी मशहूर हुआ था।

उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर उनके गिटार बजाते हुए कई वीडियो मिल जाएंगे।

यूएन में खोली पाकिस्तान की पोल

पेटल गहलोत ने संयुक्त राष्ट्र में दिए अपने जवाब में पाकिस्तान को लगातार घेरा।

उन्होंने सबसे पहले जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 25 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले का जिक्र करते हुए सवाल किया कि इस नरसंहार की जिम्मेदारी कौन लेगा?

उन्होंने पाकिस्तान पर स्पष्ट आरोप लगाते हुए कहा कि वह आतंकवादी अभियान चलाता है।

पाकिस्तान के दोहरे रवैये को भी बेनकाब किया

शहबाज शरीफ के ऑपरेशन सिंदूर पर दावों को झूठा करार देते हुए पेटल ने खुलासा किया कि 9 मई को पाकिस्तान भारत को धमकी दे रहा था, लेकिन अगले ही दिन 10 मई को उसकी सेना ने युद्ध विराम की गुहार लगाई थी।

उन्होंने यह भी याद दिलाया कि पाकिस्तान ने दुनिया के सबसे बड़े आतंकवादी ओसामा बिन लादेन को सालों तक अपने यहां पनाह दी थी, जिसे पाकिस्तान के एक पूर्व मंत्री ने खुद स्वीकार किया था।

अपने संबोधन के अंत में, पेटल गहलोत ने स्पष्ट किया कि भारत आत्मरक्षा के अपने अधिकार को सुरक्षित रखता है और किसी भी तरह के हमले का मुंहतोड़ जवाब देने की क्षमता रखता है।

उनके इस जवाब ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की स्थिति को मजबूती से रखा और एक युवा राजनयिक के रूप में उनकी छवि को और निखार दिया।

पेटल गहलोत ने साबित कर दिया कि नई पीढ़ी की भारतीय राजनयिक न सिर्फ शिक्षित और प्रतिभाशाली हैं, बल्कि आवश्यकता पड़ने पर दुश्मन देश को करारा जवाब देने का दमखम भी रखती हैं।

- Advertisement -spot_img