HomeTrending Newsसिंगर जुबीन गर्ग डेथ केस: मैनेजर और ऑर्गेनाइजर अरेस्ट, SIT की टीम...

सिंगर जुबीन गर्ग डेथ केस: मैनेजर और ऑर्गेनाइजर अरेस्ट, SIT की टीम ने अलग-अलग राज्यों से पकड़ा

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Zubeen Garg Death Case: असम के फेमस सिंगर जुबीन गर्ग की रहस्यमयी मौत के मामले में अब एक नया और गंभीर मोड़ आ गया है।

19 सितंबर को सिंगापुर में हुई उनकी मौत की जांच कर रही असम सीआईडी की विशेष जांच टीम (SIT) ने इस मामले में दो प्रमुख संदिग्धों इवेंट के आयोजक श्यामकानु महंत और गायक के मैनेजर सिद्ध्धार्थ सरमा को गिरफ्तार कर लिया है।

यह गिरफ्तारी उस जांच का हिस्सा है जिसमें अब केवल दुर्घटना नहीं, बल्कि मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप भी जुड़ गए हैं…

कैसे हुई गिरफ्तारी? SIT की दो राज्यों में कार्रवाई

एसआईटी की टीम ने दोनों संदिग्धों को अलग-अलग राज्यों से सावधानीपूर्वक चलाए गए ऑपरेशन में गिरफ्तार किया।

  • श्यामकानु महंत: आयोजक श्यामकानु महंत को बुधवार की रात लगभग 12:30 बजे तब गिरफ्तार किया गया जब वह सिंगापुर से नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा। उसके बाद उसे गुवाहाटी लाया गया।
  • सिद्धार्थ सरमा: दूसरे संदिग्ध और गायक के मैनेजर सिद्धार्थ सरमा को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद उन्हें पहले एक रात के लिए गुरुग्राम में रखा गया और फिर गुवाहाटी ले जाया गया।

गिरफ्तारी के बाद, कामरूप (मेट्रो) जिले के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने दोनों को 14 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

इसका मतलब है कि अगले दो सप्ताह तक असम पुलिस लगातार इन दोनों से पूछताछ कर सकेगी और नए तथ्यों का पता लगा सकेगी।

सिर्फ मौत नहीं, पैसो से जुड़ी धांधली का भी आरोप

इस मामले ने एक नया और बड़ा मोड़ तब लिया जब असम पुलिस ने आयोजक श्यामकानु महंत के खिलाफ एक अलग जांच शुरू की।

आधिकारिक दस्तावेजों से पता चला है कि महंत पर जुबीन गर्ग की मौत के मामले में “Organized financial crime (आयोजित वित्तीय अपराध)” में शामिल होने और मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए संपत्ति बनाने का आरोप लगाया जा रहा है।

इन आरोपों को मजबूती तब मिली जब सीआईडी की टीम ने गुरुवार और शुक्रवार को श्यामकानु महंत के घर पर छापेमारी की।

इस दौरान पुलिस को अपराध साबित करने वाले कई महत्वपूर्ण सबूत मिले। जब्त की गई सामग्री में शामिल हैं:

  • एक ही फर्म के नाम से जारी किए गए कई पैन कार्ड।
  • कई कंपनियों और सरकारी दफ्तरों से जुड़ी लगभग 30 स्टाम्प सील।
  • कई कथित बेनामी संपत्तियों से जुड़े कागजात।

ये सबूत इस ओर इशारा करते हैं कि मामला सिर्फ एक दुर्घटना का नहीं, बल्कि एक बड़े वित्तीय घोटाले और गैर-कानूनी गतिविधियों का हो सकता है।

Zubeen Garg death case, Zubeen Garg death, Shyamkanu Mahanta arrested, Siddhartha Sarma, Assam SIT probe, North East India Festival, Singapore yacht death, Zubeen Garg wife Garima Saikia, Assam Police custody, held financial crimes

परिवार का शक और आखिरी पलों का रहस्य

जुबीन गर्ग की पत्नी गरिमा सौकिया ने शुरू से ही इस मामले में लापरवाही और संदिग्ध हालात का आरोप लगाया है।

एक इंटरव्यू में उन्होंने साफ कहा कि उन्हें घटनास्थल पर मौजूद सभी लोगों पर शक है।

गरिमा ने कहा, “घटनास्थल पर जो लोग भी मौजूद थे, वो सब शक के दायरे में हैं। हमने एफआईआर दर्ज करवा दी है। हमें ऑर्गनाइजर, मैनेजर, टीम के लोग, सभी पर शक है। हमें अपनी कानूनी व्यवस्था पर पूरा भरोसा है… हम यह जानना चाहते हैं कि उस दिन असल में क्या हुआ था।”

उन्होंने ये भी बताया कि जुबीन गर्ग शुरू में सिंगापुर के इस कार्यक्रम में जाने के लिए तैयार नहीं थे क्योंकि वह अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स में व्यस्त थे।

लेकिन आयोजक और उनके दोस्त श्यामकानु महंत के बार-बार अनुरोध करने पर ही वह माने थे।

कौन थे जुबीन गर्ग? 

  • जुबीन गर्ग असम की संगीत दुनिया का एक चमकता सितारा थे।
  • उनका जन्म 18 नवंबर 1972 को असम के तिनसुकिया जिले में हुआ था।
  • वह सिर्फ एक गायक ही नहीं, बल्कि एक संगीतकार, गीतकार, अभिनेता और निर्देशक भी थे, जिन्होंने असमिया और हिंदी फिल्म उद्योग में अपनी छाप छोड़ी।
  • उनकी सबसे बड़ी पहचान एक बहुभाषी गायक के रूप में थी।
  • जुबीन गर्ग ने असमिया, हिंदी, बंगाली, तमिल, तेलुगु, मराठी, कन्नड़, मलयालम, नेपाली और संस्कृत समेत 40 से अवधिक भाषाओं और बोलियों में 38,000 से ज्यादा गाने गाए थे।
  • वह असम के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले गायकों में से एक थे।

Zubeen Garg death case, Zubeen Garg death, Shyamkanu Mahanta arrested, Siddhartha Sarma, Assam SIT probe, North East India Festival, Singapore yacht death, Zubeen Garg wife Garima Saikia, Assam Police custody, held financial crimes

क्या हुआ था सिंगापुर में?

19 सितंबर को जुबीन गर्ग की मौत सिंगापुर में एक यॉट पर हुई, जहां वे वॉटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी के लिए गए हुए थे।

शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने बिना लाइफ जैकेट के स्कूबा डाइविंग की और इस दौरान दुर्घटना हो गई।

शुरुआत में इसे एक साधारण हादसा बताया गया, लेकिन हालात संदिग्ध लगने और परिवार के दबाव के बाद असम सरकार ने हस्तक्षेप किया और सीआईडी जांच का आदेश दिया।

अगले 14 दिनों की पुलिस हिरासत में होने वाली पूछताछ से इस रहस्य पर से पर्दा उठने की उम्मीद है।

ये खबर भी पढ़ें-

असम के ‘रॉकस्टार’ जुबीन गर्ग का 52 साल की उम्र में निधन, 3 साल की उम्र से शुरू की थी सिंगिंग

- Advertisement -spot_img