Homeन्यूजसतना में रेप पीड़िता ने की सुसाइड की कोशिश: पूर्व BJP जिलाध्यक्ष...

सतना में रेप पीड़िता ने की सुसाइड की कोशिश: पूर्व BJP जिलाध्यक्ष पर दर्ज कराया था RAPE केस

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Satna Rape Case: मध्य प्रदेश के सतना जिले में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश शर्मा पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली युवती ने आत्महत्या का प्रयास किया।

पीड़िता का आरोप है कि शिकायत दर्ज होने के बाद भी आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ और उसे व उसके परिवार को लगातार धमकियां मिल रही थीं।

इसके अलावा, सोशल मीडिया पर उसकी पहचान उजागर करके उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया, जिसके बाद उसने नींद की गोलियां खा लीं।

नींद की गोलियां खाई, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

पीड़िता ने शुक्रवार रात, 10 अक्टूबर 2025 को, नींद की ज्यादा मात्रा में गोलियां खा लीं।

लेकिन पुलिस ने समय रहते उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत को स्थिर बताया है।

पुलिस ने अब पीड़िता की पहचान उजागर करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Satna Rape Case, Satna, Madhya Pradesh, BJP former district president, Satish Sharma, rape case, rape victim, suicide attempt, sleeping pills, police action, Kolgawan police station, social media harassment, identity exposed, threat, justice, women safety, Satna news, Sarva Samaj movement.

दो दिन पहले दी थी आत्महत्या की धमकी

दिलचस्प बात ये है कि रेप पीड़िता ने दो दिन पहले ही सोशल मीडिया पर आत्महत्या करने की धमकी दी थी।

उसने कहा था कि अगर उसे न्याय नहीं मिला तो वो अपनी जान दे देगी।

FIR के बाद भी गिरफ्तारी नहीं हुई

पीड़िता ने बताया कि उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बावजूद आरोपी सतीश शर्मा को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।

इस दौरान, उसे और उसके परिवार को लगातार धमकी भरे फोन और संदेश मिल रहे थे।

स्थिति तब और भयावह हो गई जब आरोपी नेता के कुछ समर्थकों ने पीड़िता की निजी पहचान को सोशल मीडिया पर उजागर कर दिया।

Satna Rape Case, Satna, Madhya Pradesh, BJP former district president, Satish Sharma, rape case, rape victim, suicide attempt, sleeping pills, police action, Kolgawan police station, social media harassment, identity exposed, threat, justice, women safety, Satna news, Sarva Samaj movement.
पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश शर्मा

सोसल मीडिया पर वायरल की निजी तस्वीर

पीड़िता के मुताबिक उसकी निजी तस्वीरों और वीडियो को व्हाट्सएप और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया गया और उनपर आपत्तिजनक टिप्पणियां की गईं।

इस साइबर हैवानियत और न्याय में देरी से आहत होकर पीड़िता ने आत्महत्या जैसा कदम उठाने को मजबूर होना पड़ा।

इस पूरे प्रकरण ने यौन हिंसा की शिकार महिलाओं के सामने आने के बाद होने वाली सामाजिक प्रताड़ना की गंभीर समस्या को एक बार फिर उजागर किया है।

पुलिस की कार्रवाई 

इस गंभीर मामले में कोलगवां थाने के टीआई सुदीप सोनी ने बताया कि पीड़िता का इलाज जारी है और उसकी हालत में सुधार हो रहा है।

पुलिस ने पीड़िता की पहचान उजागर करने वाले एक व्हाट्सएप ग्रुप के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है जिन्होंने सोशल मीडिया पर उसके फोटो और वीडियो शेयर किए।

Satna Rape Case, Satna, Madhya Pradesh, BJP former district president, Satish Sharma, rape case, rape victim, suicide attempt, sleeping pills, police action, Kolgawan police station, social media harassment, identity exposed, threat, justice, women safety, Satna news, Sarva Samaj movement.

आरोपी की सफाई

वहीं, आरोपी सतीश शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करके खुद को बेदाग बताया है।

उनका दावा है कि उन पर झूठे आरोप लगाकर उनकी छवि खराब करने की साजिश की जा रही है।

इस बीच, आरोपों के बाद भाजपा ने उन्हें पद से हटाकर पार्टी से निष्कासित भी कर दिया था।

मामले की Timeline

  • अप्रैल 2025: महिला ने सतीश शर्मा के खिलाफ छेड़छाड़ और धमकी की शिकायत दर्ज कराई।
  • 5 अक्टूबर 2025: पुलिस ने मामले में दुष्कर्म की धारा जोड़ते हुए एफआईआर दर्ज की।
  • 9 अक्टूबर 2025: सतीश शर्मा के समर्थन में ‘सर्व समाज’ ने आंदोलन किया और आरोपों को साजिश बताया।
  • 10 अक्टूबर 2025: महिला ने मानसिक तनाव में नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या का प्रयास किया।
- Advertisement -spot_img