HomeTrending NewsIPL से संन्यास लेंगे विराट कोहली! फैंस को लगा बड़ा झटका, जानें...

IPL से संन्यास लेंगे विराट कोहली! फैंस को लगा बड़ा झटका, जानें क्यों शुरू हुई ये चर्चा

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Virat Kohli IPL Retirement: विराट कोहली के प्रशंसकों के लिए एक बुरी खबर सामने आई है।

टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब उनके आईपीएल से भी रिटायर होने की अटकलें तेज हो गई हैं।

दरअसल, एक रिपोर्ट के मुताबिक, कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के साथ अपने एक बिजनेस कॉन्ट्रैक्ट को रीन्यू करने से इनकार कर दिया है।

इस कदम को उनके आईपीएल करियर के अंत की शुरुआत के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है।

आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला…

RCB के साथ कॉन्ट्रैक्ट रीन्यू से इनकार

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विराट कोहली को आईपीएल 2026 सीजन से पहले RCB के साथ अपने एक बिजनेस कॉन्ट्रैक्ट को बढ़ाने के लिए साइन करने थे।

यह कॉन्ट्रैक्ट सीधे तौर पर टीम के ब्रांड मैनेजमेंट और प्रचार-प्रसार से जुड़ा हुआ है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोहली ने न केवल इस कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करने से मना कर दिया, बल्कि उन्होंने फ्रेंचाइजी से यह अनुरोध भी किया है कि वे भविष्य की योजनाएं बनाते समय उनके चेहरे और इमेज का इस्तेमाल न करें।

यह कदम इशारा कर रहा है कि कोहली भविष्य में RCB और आईपीएल से अपने संबंधों को सीमित करना चाहते हैं।

हालांकि, इस मामले पर अभी तक न तो विराट कोहली की ओर से और न ही RCB प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि हुई है।

सारी बातें रिपोर्ट्स और सूत्रों पर आधारित हैं।

क्यों लग रही हैं आईपीएल संन्यास की अटकलें?

विराट कोहली का RCB और आईपीएल के साथ जुड़ाव बेहद भावनात्मक और लंबा रहा है।

वह 2008 में लीग की शुरुआत से ही इसी फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं और उन्होंने लंबे समय तक टीम की कप्तानी भी की।

ऐसे में, उनका अचानक से ब्रांड संबंधी समझौते से दूरी बनाना हैरान करने वाला है।

इसके पीछे कई कारण माने जा रहे हैं:

  1. अंतरराष्ट्रीय करियर पर फोकस: कोहली ने हाल ही में टेस्ट और T20I क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। ऐसा माना जा रहा है कि वह अपना पूरा ध्यान अब वनडे क्रिकेट और 2027 विश्व कप पर लगाना चाहते हैं। आईपीएल एक लंबा और थकाऊ टूर्नामेंट है, जिसमें बहुत यात्रा और दबाव होता है।
  2. पारिवारिक समय: एक cricketer के तौर पर लंबा करियर जीने के बाद कोहली अब अपने परिवार, पत्नी अनुष्का शर्मा और बच्चों वमिका और अकाय के साथ ज्यादा समय बिताना चाहते होंगे।
  3. टीम की नई दिशा: RCB ने हाल ही में रजत पाटीदार की कप्तानी में अपना पहला आईपीएल खिताब जीता है। कोहली का यह कदम टीम प्रबंधन को यह संकेत दे सकता है कि अब वे भविष्य की योजनाएं उनके बिना बनाएं और नई पीढ़ी के खिलाड़ियों के इर्द-गिर्द टीम को आगे बढ़ाएं।

Virat Kohli IPL, Virat Kohli Retirement, Virat Kohli IPL Retirement, Virat Kohli, IPL 2026, RCB, Virat Kohli Contract, Kohli RCB Contract, Royal Challengers Bangalore, Kohli Retirement, Virat Retirement Speculation, RCB Retention 2025, IPL auction, World Cup 2027

कप्तानी के ऑफर को भी कहा था ‘ना’

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले साल मेगा ऑक्शन से पहले, जब RCB को नया कप्तान चुनना था, तो विराट कोहली को फिर से टीम की कप्तानी का ऑफर दिया गया था।

लेकिन कोहली ने इस प्रस्ताव को ठुकराते हुए रजत पाटीदार का नाम आगे बढ़ाया और उन्हें अपना समर्थन दिया।

नतीजन, पाटीदार की कप्तानी में RCB ने आईपीएल 2025 का खिताब अपने नाम किया और कोहली का ट्रॉफी का लंबा इंतजार खत्म हुआ।

इससे साफ पता चलता है कि कोहली धीरे-धीरे टीम की मुख्य भूमिकाओं से पीछे हट रहे हैं और नेतृत्व की बागडोर नई पीढ़ी को सौंपना चाहते हैं।

Virat Kohli IPL, Virat Kohli Retirement, Virat Kohli IPL Retirement, Virat Kohli, IPL 2026, RCB, Virat Kohli Contract, Kohli RCB Contract, Royal Challengers Bangalore, Kohli Retirement, Virat Retirement Speculation, RCB Retention 2025, IPL auction, World Cup 2027

क्या धोनी की तरह नहीं खेलेंगे लंबा आईपीएल?

एक बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि क्या विराट कोहली, एमएस धोनी की तरह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद भी आईपीएल में लंबे समय तक खेलते रहेंगे?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐसा होने की संभावना कम है। कोहली के लिए आईपीएल महज एक लीग से कहीं ज्यादा भावनात्मक जुड़ाव है।

वह हमेशा कहते रहे हैं कि वह या तो RCB के साथ खेलेंगे या फिर आईपीएल से संन्यास ले लेंगे।

किसी और फ्रेंचाइजी के लिए खेलने का आप्शन शायद ही उनके दिमाग में हो।

Virat Kohli IPL, Virat Kohli Retirement, Virat Kohli IPL Retirement, Virat Kohli, IPL 2026, RCB, Virat Kohli Contract, Kohli RCB Contract, Royal Challengers Bangalore, Kohli Retirement, Virat Retirement Speculation, RCB Retention 2025, IPL auction, World Cup 2027

ऐसे में, जिस दिन वह वनडे क्रिकेट से संन्यास लेंगे, उसी दिन वह आईपीएल से भी विदाई ले सकते हैं।

धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ने के बाद भी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलना जारी रखा, लेकिन कोहली के मामले में ऐसा नहीं दिख रहा।

अगले सीजन में ही होगा खुलासा

अगला आईपीएल सीजन मार्च 2026 में शुरू होगा।

इससे पहले, नवंबर 2025 के मध्य तक सभी टीमों को अपने खिलाड़ियों को रिटेन या रिलीज करने की घोषणा करनी होगी।

दिसंबर के दूसरे या तीसरे हफ्ते में एक मिनी-ऑक्शन भी हो सकता है।

अगर कोहली को RCB की रिटेन लिस्ट में नहीं रखा जाता है या फिर वह खुद आगे नहीं आते हैं, तो यह उनके आईपीएल संन्यास की पुष्टि जैसा होगा।

फिलहाल, प्रशंसकों की नजरें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 अक्टूबर से शुरू होने वाली वनडे सीरीज पर टिकी हैं, जहां विराट कोहली एक बार फिर भारतीय जर्सी में अपना जलवा दिखाएंगे।

- Advertisement -spot_img