Indore Transgender Suicide: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के नंदलालपुरा इलाके में किन्नरों के दो गुटों के बीच चल रहे आपसी विवाद ने गंभीर रूप ले लिया है।
बुधवार देर शाम इसी विवाद के चलते एक गुट के 24 किन्नरों ने सामूहिक रूप से फिनाइल पीकर आत्महत्या की कोशिश की।
घटना के बाद सभी 24 किन्नरों को तत्काल एमवाय हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां इलाज के बाद अधिकांश की हालत स्थिर बताई जा रही है, हालांकि दो की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
पुलिस ने मामले तुरंत कार्रवाई करते हुए विवाद के मुख्य आरोपी के रूप में किन्नर सपना हाजी को गिरफ्तार कर लिया है।
साथ ही, सपना हाजी, राजा हाशमी, पंकज जय और अक्षय कुमाऊ के खिलाफ संयोगितागंज थाना में मामला दर्ज किया गया है।
इंदौर किन्नरों का ज़हरीला पदार्थ पीते हुए सीसीटीवी आया सामने #kinnar pic.twitter.com/uG0nwkELzf
— sameer khan (@Sameer18786K) October 15, 2025
विवाद की जड़- संपत्ति और ‘ठग पत्रकारों’ पर आरोप
इस पूरे विवाद के पीछे दो कारण बताए जा रहे हैं– पहला संपत्ति का झगड़ा और दूसरा तथाकथित ‘ठग पत्रकारों’ द्वारा एक किन्नर के साथ कथित दुष्कर्म की घटना।
संपत्ति विवाद:
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नंदलालपुरा इलाके में किन्नर पायल गुरु और एमआर-10 की रहने वाली सपना हाजी के गुटों के बीच गद्दी (नेतृत्व) और संपत्ति को लेकर लंबे समय से विवाद चला आ रहा है।
इस मामले में पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने एक एसआईटी (विशेष जांच दल) का भी गठन किया था, लेकिन कहा जा रहा है कि तीन महीने बाद भी एसआईटी को कोई ठोस नतीजा नहीं मिल सका है।
दुष्कर्म का गंभीर आरोप:
इसके साथ ही एक और बड़ी घटना ने आग में घी का काम किया।
मंगलवार को नंदलालपुरा की एक किन्नर ने पंढरीनाथ थाने में दो व्यक्तियों पंकज जैन और अक्षय के खिलाफ दुष्कर्म (रेप), मारपीट और धमकी देने का मामला दर्ज कराया।
दिलचस्प बात यह है कि पीड़िता ने इन दोनों पर ‘ठग पत्रकार’ होने का आरोप लगाया है।
पीड़ित किन्नर के मुताबिक, 30 मई 2025 को उसके डेरे के गुरु के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज हुई थी।
इसके बाद 12 जून को आरोपी पंकज जैन अपने साथी अक्षय के साथ डेरे पर आया।
पीड़िता का आरोप है कि पंकज ने उस पर जबरन संबंध बनाने का दबाव डाला और मना करने पर उसे समाज में बदनाम करने और पुलिस कार्रवाई में एनकाउंटर कराने तक की धमकी दी।
आरोप के मुताबिक, पंकज ने उसे पहली मंजिल पर ले जाकर जबरन संबंध बनाए और मारपीट भी की।
इस घटना के बाद पीड़िता ने अपने गुरु को सूचना दी और आखिरकार मंगलवार को थाने जाकर औपचारिक शिकायत दर्ज कराई।
इंदौर में किन्नरों के दो गुट आपस में भिड़े, 24 ने फिनाइल-पेट्रोल पीकर सुसाइड करने की कोशिश की है। देखें वीडियो pic.twitter.com/l3ib3gEYdN
— NaiDunia (@Nai_Dunia) October 16, 2025
24 किन्नरों ने कैसे लिया जहर पीने का फैसला?
मंगलवार को दर्ज हुए दुष्कर्म के मामले के बाद से ही डेरे में तनाव का माहौल बना हुआ था। बुधवार की शाम को यह तनाव एक बड़ी त्रासदी में बदल गया।
- नंदलालपुरा स्थित डेरे के अंदर मौजूद 24 किन्नरों ने एक कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और फिनाइल (फ्लोर क्लीनर) पी लिया।
- कुछ समय बाद जब डेरे के बाहर मौजूद अन्य किन्नरों को इस बात का पता चला तो वे घबराकर मौके पर पहुंचे और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
- पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी। सभी 24 किन्नरों को बेहोशी की हालत में पाया गया।
- पुलिस ने तुरंत एंबुलेंस और अपने वाहनों का इस्तेमाल करते हुए सभी को एमवाय हॉस्पिटल पहुंचाया। कुछ को ऑटो-रिक्शा से भी अस्पताल ले जाया गया।
अस्पताल पहुंचने के बाद भी नहीं थमी अफरातफरी, पेट्रोल छिड़ककर की आत्मदाह की कोशिश
अस्पताल पहुंचने के बाद भी हालात नहीं सुधरे। जिन किन्नरों की हालत कुछ बेहतर थी, वे अस्पताल के बाहर इकट्ठा हो गए।
इस दौरान चार किन्नरों ने पेट्रोल की बोतलें निकालीं और खुद को पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह करने की कोशिश की।
मौके पर मौजूद एडिशनल डीसीपी दिशेष अग्रवाल और उनकी टीम ने बड़ी चतुराई और तत्परता से काम लेते हुए किन्नरों के हाथों से पेट्रोल की बोतलें छीन लीं।
इस दौरान अस्पताल परिसर में भगदड़ जैसे हालात पैदा हो गए, जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाना पड़ा।

किन्नर समुदाय का विरोध प्रदर्शन, सड़कों पर उतरे लोग
इस पूरे घटनाक्रम ने किन्नर समुदाय में गुस्से और आक्रोश की लहर पैदा कर दी।
करीब एक सौ किन्नर सड़कों पर उतर आए और उन्होंने जवाहर मार्ग पर जाम लगा दिया। कुछ तो सड़क पर लेट गए।
उन्होंने सपना हाजी और उसके साथियों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।
प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि सपना हाजी और उसके प्रेमी राजा हाशमी तथा उनके साथियों के डर के कारण ही उनके साथियों ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया है।
यही नहीं, करीब सौ किन्नरों का एक जत्था पंढरीनाथ थाना पहुंच गया और आरोपियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की मांग करने लगा।
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को आस-पास के अन्य थानों से भी अतिरिक्त फोर्स बुलानी पड़ी।
अस्पताल और थाने के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए।

पुलिस और प्रशासन की प्रतिक्रिया
इस पूरे मामले में पुलिस और प्रशासन ने संजीदगी दिखाई है।
- डीसीपी आनंद कलादगी ने बताया, “हमें सूचना मिली थी कि नंदलालपुरा के किन्नर डेरे में हंगामा हो रहा है। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और पाया कि कुछ किन्नरों ने अज्ञात वस्तु का सेवन कर लिया है। सभी 24 को अस्पताल पहुंचाया गया है और अब सभी खतरे से बाहर हैं। जैसे ही उनकी हालत बेहतर होगी, उनके बयान दर्ज किए जाएंगे।”
- एमवाय हॉस्पिटल के डीन डॉ. अरविंद घनघोरिया ने मरीजों की हालत के बारे में बताया, “24 मरीजों को फिनाइल पीने की वजह से भर्ती किया गया है। इनमें से दो ने ज्यादा मात्रा में फिनाइल पिया है, उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। बाकी सभी के हालत स्थिर है और उम्मीद है कि वे जल्द ठीक हो जाएंगे।”
- पुलिस ने मुख्य आरोपी सपना हाजी को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। दुष्कर्म के मामले में आरोपी पंकज और अक्षय भी फिलहाल फरार हैं।


