IND vs ENG, Guyana: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गत विजेता इंग्लैंड को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 172 रनों का विशाल लक्ष्य इंग्लैंड के सामने रखा।
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 39 गेंदों में 57 रनों की शानदार पारी खेली। उनके साथ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने भी 36 गेंदों में 47 रन बनाकर महत्वपूर्ण योगदान दिया।
मैच के अंतिम ओवरों में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने 13 गेंदों में 23 रन और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने 9 गेंदों में 17 रन बनाकर टीम के स्कोर को 172 तक पहुँचाया। इंग्लैंड के गेंदबाजों में से क्रिस जॉर्डन ने 3 विकेट लिए, जबकि बाकी गेंदबाजों को 1-1 विकेट मिला।
वर्ल्ड कप के चौथे मैच में ही ऋषभ पंत ने तोड़ा दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाजों का रिकॉर्ड
इंग्लिश टीम 172 रनों का पीछा करते हुए कभी भी सही लय में नजर नहीं आई। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने 23 रन और हैरी ब्रूक ने 25 रन बनाए, लेकिन बाकी कोई भी बल्लेबाज खास प्रदर्शन नहीं कर सका।
भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम को 16.4 ओवरों में 103 रनों पर ऑल आउट कर दिया।
Congratulations Team India: Semi-Final में जीत के साथ भारत फाइनल में, अंग्रेजों से लिया पिछली साल की हार का बदला#INDvENG2024 #SAvsAFG #ICCWorldCup #SemiFinals #T20IWorldCup #Kalki2898AD #Prabhas #TeamIndia #T20WorldCup2024 #RohitSharma #DelhiAirport pic.twitter.com/tSZ5WzEn4B
— Chautha Khambha (@chauthakhamba) June 28, 2024
भारत के लिए अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह ने भी 2 महत्वपूर्ण विकेट लेकर इंग्लैंड के बल्लेबाजों को सस्ते में पवेलियन भेजा।
इस जीत के साथ ही भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल (T20 World Cup 2024 Final) में अपनी जगह पक्की कर ली है, जहां उसका मुकाबला साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) से होगा।
https://twitter.com/JayShah/status/1806428198546329660
भारतीय टीम के प्रदर्शन (IND vs ENG) ने पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ा दी है और फैंस अब फाइनल में भी इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं।
फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है, और भारतीय टीम अपनी जीत की लय को बरकरार रखते हुए खिताब अपने नाम करने के लिए पूरी तरह तैयार है।