Jio-Airtel New Plans: महंगाई की मार अब आपके मोबाइल फोन पर भी पड़ चुकी है। Jio और Airtell ने अपने यूजर्स को बड़ा झटका देते हुए रिचार्ज प्लांस की कीमतों में बढ़ोत्तरी का एलान कर दिया है। अब आपको बात करने के लिए या इंटरनेट चलाने के लिए ज्यादा पैसे देने होंगे।
3 जुलाई से लागू होंगी नई दरें
जियो और एयरटेल के टैरिफ की नई कीमते 3 जुलाई से लागू होगी। ऐसे में अगर आप आज ही रिचार्ज करवाते हैं तो आपको फायदा हो सकता है।
25% तक महंगे हुए जियो के प्लान
रिलायंस जियो ने अपने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स की कीमतें करीब 15% से 25% बढ़ा दी हैं।
- जियो ने अपने सबसे सस्ता प्लान की कीमत 15 रूपए से 19 रुपए कर दी है।
- 239 रुपए वाला सबसे पॉपुलर प्लान अब 299 रुपए का हो गया है।
- 399 रुपए वाले रिचार्ज की कीमत बढ़ाकर 449 रुपए कर दी गई है। इस प्लान में 75 जीबी डेटा मिलता था।
- 666 रुपए के अनलिमिटेड प्लान की कीमत बढ़ाकर 799 रुपए कर दी गई है।
- सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान 155 रुपए का था, यह अब 189 रुपए में मिलेगा।
- 84 दिन की वैधता वाले 666 रुपये वाले अनलिमिटेड प्लान की कीमत भी लगभग 20 प्रतिशत बढ़ाकर 799 रुपये कर दी गई है।
- वार्षिक रिचार्ज प्लान की कीमतें 20-21 प्रतिशत बढ़कर 1,559 रुपये से 1,899 रुपये और 2,999 रुपये से 3,599 रुपये कर दी गई हैं।
यहां देखें नई दरें…
ये भी पढ़ें- Telecom Act 2023 लागू: 9 से ज्यादा SIM कार्ड रखने पर लगेगा लाखों का जुर्माना, ये नियम भी बदले
खत्म हुए जियो के ये प्लान
जियो के 395 रुपये और 1559 रुपये वाले प्लान अनलिमिटेड 5G डेटा के साथ आते हैं। लेकिन नई रिचार्ज दरें लागू होने के बाद अब आपको ये प्लान नहीं मिलेंगे।
कंपनी ने कही ये बात
रीजर्च दरों में बढ़ोत्तरी के बाद रिलायंस जियो इन्फोकॉम के चेयरमैन आकाश एम अंबानी की तरफ से ये बयान सामने आया- हमारी कंपनी यूजर्स को सबसे बेस्ट क्वालिटी सर्विस किफायती कीमत में देने वाली है। 5जी और AI की दुनिया में प्रवेश करने के लिए कंपनी की तरफ से ये बदलाव किए गए हैं।
जियो ने ढाई साल बाद बढ़ाई दरें
बता दें कि इससे पहले साल 2022 में भी जियो ने अपनी मोबाइल दरें बढ़ाईं थीं। उस वक्त भी यूजर्स को तगड़ा झटका लगा था। जिसके बाद कई यूजर्स ने जियो को छोड़कर दूसरी कंपनी की सुविधाएं ली थी।
एयरटेल ने भी बढ़ाए दाम
जियो की तरह भारती एयरटेल ने भी अपने टॉप-अप प्लान महंगे कर दिए हैं। अब एयरटेल यूजर्स को भी ज्यादा पैसे देकर टॉप-अप प्लान खरीदने होंगे।
ये बढ़ोतरी प्रीपेड और पोस्टपेड के टैरिफ में की गई है। एयरटेल ने टैरिफ में 10-21% तक की बढ़ोतरी की है।
नए प्लान के मुताबिक अब 179 का प्लान 199 रुपए में मिलेगा वही 399 वाला पोस्टपेड प्लान अब 449 में मिलेगा।
खबरों की माने तो जियो और एयरटेल के बाद वोडाफोन-आइडिया भी जल्द ही अपनी मोबाइल टैरिफ की दरें महंगी कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- क्या है भारतीय E-Medical Visa, जिसके बारे में PM मोदी ने की नई घोषणा