Monthly Allowance To Women: मुंबई। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने शुक्रवार को राज्य के बजट सत्र के दौरान विधानसभा में ऐलान किया कि महिलाओं को जुलाई से हर महीने 1500 रुपये की मदद दी जाएगी।
‘मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना’ (Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Scheme) के नाम से शुरू की गई इस योजना का फायदा 21 से 60 साल की महिलाओं (monthly allowance to women) को मिलेगा।
महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने यह घोषणा (monthly allowance to women) राज्य में आने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले की है। इस योजना के लिए 46,000 करोड़ रुपये का सालाना बजट आवंटित किया जाएगा।
इसके साथ ही किसानों का बिजली बिल माफ, खेती के लिए 5 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर बोनस और गरीब परिवारों को हर साल 3 गैस सिलेंडर मुफ्त मुहैया करवाने की घोषणा की गई है।
VAT में 3 फीसदी की कमी, आम लोगों को ये राहत –
महाराष्ट्र सरकार ने आम लोगों को राहत देते हुए वैट में 3% कटौती (24 से 21%) की घोषणा की है जिससे पेट्रोल में 65 पैसे और डीजल की कीमतों पर 2 रुपये की कमी होगी।
हालांकि इसका फायदा सिर्फ मुंबई, नवी मुंबई और ठाणे के लोगों को ही होगा।
Presenting Maharastra Budget, Deputy CM Ajit Pawar says, "Tax on diesel is being decreased from 24% to 21 % for Mumbai region, effectively 2 rupees per litre less prices of diesel. In Mumbai region, tax on Petrol being decreased from 26% to 25% which will effectively decrease…
— ANI (@ANI) June 28, 2024
बता दें कि महाराष्ट्र में इस साल अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और राज्य में बीजेपी-शिवसेना (शिंदे गुट) और NCP की सरकार है।
एकनाथ शिंदे के नेतृतव वाली इस सरकार का कार्यकाल 8 नवंबर 2024 को खत्म हो रहा है। अक्टूबर 2024 में चुनाव होने की संभावना है।
मध्य प्रदेश की ‘लाड़ली बहना’ जैसी है स्कीम –
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने जिस Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin योजना की घोषणा की है वह मध्य प्रदेश में पहले से चल रही ‘लाड़ली बहना’ योजना (Ladli Behna Scheme) से प्रेरित लगती है।
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा चालू की गई इस योजना को पूरे मध्य प्रदेश में महिलाओं की आर्थिक स्वतंत्रता (monthly allowance to women) को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया था।
शुरुआत में लाड़ली बहना योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को 1000 रुपये प्रति माह दिया जाता था, जिसे बाद में बढ़ाकर 1250 रुपये कर दिया गया।
मध्य प्रदेश की ‘लाड़ली बहना’ योजना की लगभग 94 फीसदी लाभार्थी महिलाएं 25 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग की हैं।
यह भी पढ़ें – Ladli Behna Yojana 3rd Round : ये महिलाएं कर सकती हैं तीसरे चरण में आवेदन, जानें कैसे करें अप्लाई