Homeन्यूजबड़ा ऐलानः इस राज्य में भी अगले महीने से हर महिला के...

बड़ा ऐलानः इस राज्य में भी अगले महीने से हर महिला के खाते में आएंगे 1500 रुपये

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Monthly Allowance To Women: मुंबई। महाराष्‍ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने शुक्रवार को राज्य के बजट सत्र के दौरान विधानसभा में ऐलान किया कि महिलाओं को जुलाई से हर महीने 1500 रुपये की मदद दी जाएगी।

‘मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना’ (Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Scheme) के नाम से शुरू की गई इस योजना का फायदा 21 से 60 साल की महिलाओं (monthly allowance to women) को मिलेगा।

महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने यह घोषणा (monthly allowance to women) राज्‍य में आने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले की है। इस योजना के लिए 46,000 करोड़ रुपये का सालाना बजट आवंटित किया जाएगा।

इसके साथ ही किसानों का बिजली बिल माफ, खेती के लिए 5 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर बोनस और गरीब परिवारों को हर साल 3 गैस सिलेंडर मुफ्त मुहैया करवाने की घोषणा की गई है।

VAT में 3 फीसदी की कमी, आम लोगों को ये राहत –

महाराष्ट्र सरकार ने आम लोगों को राहत देते हुए वैट में 3% कटौती (24 से 21%) की घोषणा की है जिससे पेट्रोल में 65 पैसे और डीजल की कीमतों पर 2 रुपये की कमी होगी।

हालांकि इसका फायदा सिर्फ मुंबई, नवी मुंबई और ठाणे के लोगों को ही होगा।

बता दें कि महाराष्ट्र में इस साल अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और राज्य में बीजेपी-शिवसेना (शिंदे गुट) और NCP की सरकार है।

एकनाथ शिंदे के नेतृतव वाली इस सरकार का कार्यकाल 8 नवंबर 2024 को खत्म हो रहा है। अक्टूबर 2024 में चुनाव होने की संभावना है।

मध्य प्रदेश की ‘लाड़ली बहना’ जैसी है स्कीम –

महाराष्‍ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने जिस Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin योजना की घोषणा की है वह मध्य प्रदेश में पहले से चल रही ‘लाड़ली बहना’ योजना (Ladli Behna Scheme) से प्रेरित लगती है।

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा चालू की गई इस योजना को पूरे मध्य प्रदेश में महिलाओं की आर्थिक स्वतंत्रता (monthly allowance to women) को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया था।

शुरुआत में लाड़ली बहना योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को 1000 रुपये प्रति माह दिया जाता था, जिसे बाद में बढ़ाकर 1250 रुपये कर दिया गया।

मध्य प्रदेश की ‘लाड़ली बहना’ योजना की लगभग 94 फीसदी लाभार्थी महिलाएं 25 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग की हैं।

यह भी पढ़ें – Ladli Behna Yojana 3rd Round : ये महिलाएं कर सकती हैं तीसरे चरण में आवेदन, जानें कैसे करें अप्लाई

- Advertisement -spot_img