Homeस्पोर्ट्सIND Vs SA: इंडिया की जीत के लिए देश भर में पूजा-पाठ...

IND Vs SA: इंडिया की जीत के लिए देश भर में पूजा-पाठ और हवन, क्या 17 साल बाद चैंपियन बनेगा भारत?

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

IND Vs SA T20 World Cup Final: आखिरकार भारतीय क्रिकेट टीम T20 World Cup के फिनाले में पहुंच चुकी हैं। ट्रॉफी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का मुकाबला आज शाम को दक्षिण अफ्रीका से होगा।

पूरे देश के क्रिकेट फैंस की निगाहे इस मैच पर होगी। इस जीत के लिए भारतीय फैंस इतने बेकरार हैं कि पूरे देश में पूजा- पाठ और हवन, चालीसा का दौर शुरू हो गया।

भगवान की शरण में पहुंचे फैंस
29 जून की सुबह से ही देश के विभिन्न जगहों पर पूजा और चालीसा पाठ हो रहे हैं। यूपी से लेकर मुंबई तक क्रिकेट प्रेमी अलग-अलग तरीकों से भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

सिद्धिविनायक मंदिर में आरती
मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर में फैंस ने इंडिया टीम की जीत की दुआ करते हुए आरती की।

ये भी पढ़ें- IND vs SA Final: बारबाडोस से टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर, रिकॉर्ड, हेड टू हेड से लेकर बारिश तक देखिए सबकुछ

वाराणसी में हुआ हवन
वाराणसी में टीम इंडिया की जीत के लिए हवन हुआ। वाराणसी की नमामि गंगे टीम ने काशी विश्वनाथ मंदिर के सामने स्थित गंगा द्वार पर गंगा आरती की।

 इस दौरान फैंस के हाथों में क्रिकेटरों की तस्वीर, बैट और तिरंगा भी नजर आया।

प्रयागराज में चालीसा पाठ
प्रयागराज में तो भारतीय टीम की जीत के लिए चालीसा पाठ भी हुआ और लोगों ने त्रिवेणी संगम पर पूजा भी की।

कानपुर में हुई आरती
उत्तर प्रदेश के कानपुर में भी टीम इंडिया को जिताने के लिए मंदिर में पूजा पाठ और आरती हुई।

इस दौरान फैंस ने विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या जैसे कई क्रिकेटर्स की तस्वीरें हाथ मे रखी थी। आरती के बाद फैंस ने भारत माता की जय और टीम इंडिया की जीत के नारे लगाए।

गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) में भी भारतीय टीम की जीत के लिए हवन किया गया।

 17 साल का सूखा होगा खत्म
अगर इंडिया ये मैच जीतती है तो 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम करेगी। इसके पहले 2007 में टीम इंडिया ने ये मुकाबला जीता था लेकिन उसके बाद से अब तक भारतीय फैंस को दूसरी बार ये जश्न मनाने का मौका नहीं मिला।

लोगों को उम्मीद है कि इस बार टीम इंडिया फैंस को निराश नहीं करेगी और अपने शानदार प्रदर्शन को बरकरार रखते हुए आज ये मुकाबला जरूर जीतेगी।

ये भी पढ़ें- T20 वर्ल्ड कप 2024 में विराट कोहली के नाम दर्ज हुआ ये अनचाहा रिकॉर्ड

- Advertisement -spot_img