Hospital liquor Party: अशोकनगर जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं के साथ खिलवाड़ करती एक गंभीर घटना सामने आई है।
अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में भर्ती एक मरीज ने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर वार्ड के अंदर ही शराब पार्टी का आयोजन किया।
यह घटना गुरुवार रात करीब साढ़े आठ बजे की है, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
‘ये अस्पताल हमारा मंदिर है,’ कहते हुए नर्स ने लगाई फटकार
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सर्जिकल वार्ड में भर्ती मरीज देवेंद्र यादव अपने रिश्तेदारों के साथ बेड पर बैठकर शराब पी रहा था।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची नर्सिंग ऑफिसर गायत्री चौधरी ने सभी को रंगे हाथों पकड़ लिया।

उन्होंने मरीज और उसके साथियों को जोरदार फटकार लगाते हुए कहा,
“हम लोग आपकी सेवा के लिए दिन-रात ड्यूटी करते हैं। ये अस्पताल हमारा मंदिर है और आप यहां शराब पी रहे हैं? क्या आपको शर्म नहीं आती?”
वीडियो अशोकनगर जिला चिकित्सालय का है।
अस्पताल में भर्ती मरीज और मिलने आए लोग अस्पताल के बेड पर ही शराब पी रहे हैं.. धन्य है ये लोग!
नर्स ने एकदम सही किया.. तरीके और सलीखे से समझाना इसे ही कहते हैं। pic.twitter.com/ZADUYwVvBY
— Sandeep Panwar (@tweet_sandeep) October 31, 2025
गिलास छिपाने की नाकाम कोशिश के बाद मानी गलती
नर्स की फटकार सुनकर मरीज और उसके साथी घबरा गए और उन्होंने शराब के गिलास को छिपाने की कोशिश की।
उन्होंने बचाव के तौर पर यह तक कहा कि वे सिर्फ भोजन कर रहे हैं।
हालांकि, नर्स गायत्री चौधरी ने वहीं से गिलास उठाकर कैमरे के सामने पेश किया, जिसमें शराब साफ दिख रही थी।
सबूत सामने आने के बाद मरीज और उसके रिश्तेदारों ने अपनी गलती स्वीकार कर ली और वादा किया कि भविष्य में ऐसा दोबारा नहीं होगा।

इस पूरे मामले पर अस्पताल प्रशासन ने गंभीरता दिखाई है और जांच शुरू कर दी है।
सिविल सर्जन डॉ. भूपेंद्र सिखावत ने नर्सिंग ऑफिसर के कार्य की सराहना करते हुए स्पष्ट कहा कि अस्पताल परिसर में इस तरह की अनुशासनहीनता और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
यह घटना अस्पतालों में बढ़ती लापरवाही और मरीजों द्वारा नियमों की अवहेलना पर एक गंभीर सवाल खड़ा करती है।



