Homeन्यूजअशोकनगर जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में चल रही थी शराब पार्टी:...

अशोकनगर जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में चल रही थी शराब पार्टी: नर्स ने पकड़ा, लगाई फटकार

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Hospital liquor Party: अशोकनगर जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं के साथ खिलवाड़ करती एक गंभीर घटना सामने आई है।

अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में भर्ती एक मरीज ने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर वार्ड के अंदर ही शराब पार्टी का आयोजन किया।

यह घटना गुरुवार रात करीब साढ़े आठ बजे की है, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

‘ये अस्पताल हमारा मंदिर है,’ कहते हुए नर्स ने लगाई फटकार

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सर्जिकल वार्ड में भर्ती मरीज देवेंद्र यादव अपने रिश्तेदारों के साथ बेड पर बैठकर शराब पी रहा था।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची नर्सिंग ऑफिसर गायत्री चौधरी ने सभी को रंगे हाथों पकड़ लिया।

Ashoknagar news, Ashoknagar District Hospital, Hospital liquor party, drinking alcohol in hospital, nurse caught patient, Ashoknagar, indiscipline in surgical ward, Gayatri Chaudhary Nursing Officer, hospital administration investigation, Madhya Pradesh News, MP news

उन्होंने मरीज और उसके साथियों को जोरदार फटकार लगाते हुए कहा,

“हम लोग आपकी सेवा के लिए दिन-रात ड्यूटी करते हैं। ये अस्पताल हमारा मंदिर है और आप यहां शराब पी रहे हैं? क्या आपको शर्म नहीं आती?”

गिलास छिपाने की नाकाम कोशिश के बाद मानी गलती

नर्स की फटकार सुनकर मरीज और उसके साथी घबरा गए और उन्होंने शराब के गिलास को छिपाने की कोशिश की।

उन्होंने बचाव के तौर पर यह तक कहा कि वे सिर्फ भोजन कर रहे हैं।

हालांकि, नर्स गायत्री चौधरी ने वहीं से गिलास उठाकर कैमरे के सामने पेश किया, जिसमें शराब साफ दिख रही थी।

सबूत सामने आने के बाद मरीज और उसके रिश्तेदारों ने अपनी गलती स्वीकार कर ली और वादा किया कि भविष्य में ऐसा दोबारा नहीं होगा।

Ashoknagar news, Ashoknagar District Hospital, Hospital liquor party, drinking alcohol in hospital, nurse caught patient, Ashoknagar, indiscipline in surgical ward, Gayatri Chaudhary Nursing Officer, hospital administration investigation, Madhya Pradesh News, MP news

इस पूरे मामले पर अस्पताल प्रशासन ने गंभीरता दिखाई है और जांच शुरू कर दी है।

सिविल सर्जन डॉ. भूपेंद्र सिखावत ने नर्सिंग ऑफिसर के कार्य की सराहना करते हुए स्पष्ट कहा कि अस्पताल परिसर में इस तरह की अनुशासनहीनता और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

यह घटना अस्पतालों में बढ़ती लापरवाही और मरीजों द्वारा नियमों की अवहेलना पर एक गंभीर सवाल खड़ा करती है।

- Advertisement -spot_img