HomeTrending Newsछत्तीसगढ़ की स्थापना दिवस पर रायपुर पहुंचे PM मोदी, नए विधानसभा भवन...

छत्तीसगढ़ की स्थापना दिवस पर रायपुर पहुंचे PM मोदी, नए विधानसभा भवन का उद्घाटन किया

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

PM Modi in Chhattishgarh: छत्तीसगढ़ के इतिहास में 1 नवंबर, 2025 का दिन एक स्वर्णिम अध्याय के रूप में दर्ज हो गया।

राज्य स्थापना दिवस (राज्योत्सव 2025) के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रायपुर की धरती पर कदम रखा और एक दिन में ही ऐसे-ऐसे ऐतिहासिक कार्य किए जो राज्य के भविष्य की दिशा तय करेंगे।

उनके कार्यक्रमों की श्रृंखला में नए विधानसभा भवन का उद्घाटन, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भव्य प्रतिमा का अनावरण, एक भव्य रोड शो और 14,260 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण शामिल था।

आधुनिकता और परंपरा का संगम: नया विधानसभा भवन

प्रधानमंत्री मोदी ने नवा रायपुर के सेक्टर-19 में बने नए छत्तीसगढ़ विधानसभा भवन का उद्घाटन किया।

यह भवन केवल एक इमारत नहीं, बल्कि भारतीय स्थापत्य कला और अत्याधुनिक तकनीक का बेजोड़ नमूना है।

इस भवन की खास बात यह है कि इसे पूरी तरह से ‘डिजिटल’ और ‘पेपरलेस’ बनाया गया है।

इसका मतलब है कि अब विधायकों का कामकाज कागजों के बिना, कंप्यूटर और टैबलेट के जरिए होगा, जिससे समय और संसाधनों की बचत होगी।

इस तरह छत्तीसगढ़ की विधानसभा देश की चुनिंदा ‘स्मार्ट विधानसभाओं’ में शामिल हो गई है।

भवन में 500 लोगों के बैठने की क्षमता वाला एक शानदार ऑडिटोरियम और 100 सीटों वाला एक सेंट्रल हॉल भी बना है।

अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण

इस ऐतिहासिक दिन पर, प्रधानमंत्री मोदी ने उस महान शख्सियत को याद किया, जिनके सपने और प्रयासों ने छत्तीसगढ़ राज्य का गठन किया – भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी।

नवा रायपुर में उनकी एक भव्य प्रतिमा का अनावरण किया गया। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा,

अटल जी का छत्तीसगढ़ से गहरा जुड़ाव रहा है। उन्होंने ही इस राज्य का गठन किया था और आज इसी पावन भूमि पर उनकी यह प्रतिमा उनके आदर्शों – सुशासन, दूरदृष्टि और देशभक्ति की मशाल जलाएगी। यह प्रतिमा आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी।”

जनसैलाब ने किया स्वागत और ‘दिल की बात’ में जुड़े बच्चों से

एयरपोर्ट से लेकर ब्रह्माकुमारी संस्थान तक प्रधानमंत्री मोदी का भव्य रोड शो हुआ।

सड़कों के दोनों ओर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोग बैनर और पोस्टर लहराते हुए, ‘मोदी-मोदी’ के जोशीले नारे लगाते हुए और हाथ हिला-हिलाकर अपने प्यारे नेता का स्वागत करते नजर आए।

पूरा रायपुर शहर एक उत्सव में डूबा हुआ था।

हृदय रोग से पीड़ित 2500 बच्चों से मुलाकात

इसके बाद, पीएम मोदी ने श्री सत्य साईं संजीवनी चाइल्ड हार्ट हॉस्पिटल में ‘दिल की बात’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

यहाँ उन्होंने हृदय रोग से पीड़ित 2500 बच्चों से मुलाकात की और उनसे भावनात्मक संवाद किया, जिनका इस अस्पताल में सफलतापूर्वक इलाज हुआ था।

प्रधानमंत्री ने कहा, “इन नन्हें बच्चों की चमकती आँखें और मुस्कान ही भारत के उज्ज्वल भविष्य का प्रतीक हैं। यह अस्पताल मानवीय करुणा और सेवा का एक जीवंत उदाहरण है।”

शांति के केंद्र का लोकार्पण

अपने दौरे के अंतिम चरण में, प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रह्माकुमारी संस्थान के नवनिर्मित ‘शांति शिखर रिट्रीट सेंटर’ का लोकार्पण किया।

उन्होंने इस केंद्र को “आध्यात्मिकता की इस भूमि पर शांति और सकारात्मक ऊर्जा का एक नया केंद्र” बताया।

14,260 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात 

सबसे महत्वपूर्ण घोषणा के रूप में, पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ को 14,260 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं की सौगात दी।

इन परियोजनाओं में सड़क निर्माण, उद्योगों का विकास, स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार और ऊर्जा क्षेत्र में निवेश शामिल है।

उन्होंने जोर देकर कहा, “छत्तीसगढ़ सिर्फ खनिज संपदा का भंडार नहीं है, बल्कि यह असीम संभावनाओं वाला राज्य है। यहाँ की ऊर्जा, यहाँ के युवा और यहाँ की समृद्ध संस्कृति पूरे देश के विकास को नई गति दे सकती है।”

प्रधानमंत्री मोदी की यह एक दिवसीय यात्रा न केवल ऐतिहासिक रही, बल्कि इसने छत्तीसगढ़ के विकास के एक नए युग का भी शुभारंभ किया।

- Advertisement -spot_img