Bilaspur train accident छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मंगलवार, 4 नवंबर को एक भीषण रेल दुर्घटना हुई।
लाल खदान स्टेशन के पास कोरबा लोकल पैसेंजर ट्रेन और एक मालगाड़ी के बीच आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हुई।
इस हादसे में 11 लोगों के मारे जाने की आशंका है जबकि दर्जनों यात्री घायल हुए हैं।
इस हादसे ने एक बार फिर रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।

‘डिब्बे एक-दूसरे पर चढ़े, मचा हाहाकार’
यह दुर्घटना तब हुई जब कोरबा से बिलासपुर की ओर जा रही पैसेंजर ट्रेन लाल खदान स्टेशन के नजदीक पहुंची।
प्रारंभिक जानकारियों के मुताबिक, उसी ट्रैक पर एक मालगाड़ी आ गई और दोनों के बीच सीधी भिड़ंत हो गई।
टक्कर की रफ्तार इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रेनों के कई डिब्बे पटरी से उतर गए और एक-दूसरे पर चढ़ गए।
कोरबा लोकल के कुछ कोच पलट भी गए, जिससे तबाही का मंजर और भयावह हो गया।
Chhattisgarh BREAKING
Bilaspur में Train Accident
पैसेंजर और मालगाड़ी की आमने-सामने टक्कर
राहत-बचाव कार्य में जुटी टीमें
इलाके में भारी भीड़
6 लोगों की मौत की खबर #ChhattisgarhNews #Bilaspur #TrainAccident pic.twitter.com/LinrY3tez3
— Labhesh Ghosh (Bhilai Times) (@labheshghosh) November 4, 2025
ट्रेन का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त
मौके के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर के बाद पूरे इलाके में हाहाकार मच गया।
यात्रियों की चीखें सुनाई दे रही थीं और कई लोग घायल अवस्था में डिब्बों से निकलकर पटरियों पर बैठे थे।
ट्रेन का अगला हिस्सा, खासकर महिला आरक्षित बोगी, पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है, जिससे बचाव कार्य में काफी दिक्कतें आ रही हैं।
इसी बोगी से घायल महिलाओं और बच्चों को सुरक्षित निकालने का प्रयास किया जा रहा है।
दुखद तस्वीर तब सामने आई जब रेस्क्यू टीमों को एक बच्ची का शव ट्रेन की सीढ़ियों के पास से निकालना पड़ा।
#Chhattisgarh #trainaccident: Collision between stationary Goods & Korba Passenger train Casualties feared, over 20 injured near Jairamnagar station along Bilaspur route under SECR Zone. Details awaited @NewIndianXpress @santwana99 @jayanthjacob pic.twitter.com/zrxTZwH3b6
— Ejaz Kaiser (@KaiserEjaz) November 4, 2025
राहत और बचाव अभियान: युद्धस्तर पर जारी हैं कार्य
हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन, आरपीएफ, जीआरपी और स्थानीय पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गईं।
छत्तीसगढ़ के कलेक्टर और एसपी समेत वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं।
बचाव कार्य में क्रेन और गैस कटर जैसे उपकरणों का इस्तेमाल किया जा रहा है ताकि क्षतिग्रस्त डिब्बों को काटकर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला जा सके।
घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया गया है।
बिलासपुर के सिम्स अस्पताल और रेलवे हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है, जहां कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
रेलवे ने मृतकों के परिजनों को तत्काल आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
Train No: 68733 (Gevara Road–Bilaspur) MEMU Local got dashed with a goods train on the Up/line between Gatora–Bilaspur at about 16:00 hours. 2-3 people were injured. The railway has moved all resources, and all measures are being taken for the treatment of the injured. More… https://t.co/V96x93S3hC
— ANI (@ANI) November 4, 2025
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा सूचित किया जाता है कि एक अप्रत्याशित स्थिति के मद्देनजर यात्रियों एवं उनके परिजनों की सुविधा हेतु निम्न हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं —
आपातकालीन संपर्क:
- बिलासपुर – 7777857335, 7869953330
- चांपा – 8085956528
- रायगढ़ – 9752485600
- पेंड्रा रोड – 8294730162
- कोरबा – 7869953330
यात्री एवं उनके परिजन इन नंबरों पर संपर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। रेल प्रशासन पूरी तत्परता से सहायता एवं समन्वय सुनिश्चित कर रहा है।

बिलासपुर-कटनी रेल लाइन ठप (Chhattisgarh Train Accident)
इस हादसे का सीधा असर बिलासपुर-कटनी रेल मार्ग के यातायात पर पड़ा है।
इस पूरे सेक्शन पर ट्रेनों का संचालन फिलहाल ठप कर दिया गया है।
कई एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है या फिर वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट किया जा रहा है।
रेलवे की तकनीकी टीमें ट्रैक को साफ करने और क्षतिग्रस्त ओवरहेड वायरिंग व सिग्नलिंग सिस्टम की मरम्मत में जुटी हैं, जिसमें काफी समय लगने की आशंका है।
बिलासपुर ट्रेन एक्सीडेंट: मालगाड़ी पर चढ़ी पैसेंजर- 10 की मौत की आशंका, बिलासपुर-कटनी रेल लाइन ठप#Bilaspur #BilaspurTrainAccident #trainaccident #Chhattisgarh #IndianRailways #ChhattisgarhNews #BreakingNews
Chhattisgarh | Bilaspur | केंद्रीय मंत्री |pic.twitter.com/RLDsCGD96Y— Chautha Khambha (@chauthakhamba) November 4, 2025
जांच के आदेश
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना की वजह का पता लगाने के लिए तकनीकी जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
प्राथमिक तौर पर सिग्नल सिस्टम में गड़बड़ी या मानवीय त्रुटि को इस हादसे का संभावित कारण माना जा रहा है।
हालांकि, अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
पूरी घटना की जांच की जाएगी और जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई का भी आश्वासन दिया गया है।
#ChhattisgarhNews #Bilaspur #TrainAccident #BilaspurTrainAccident


