HomeTrending Newsराहुल ने फोड़ा ‘हाइड्रोजन बम’: हरियाणा चुनाव में 25 लाख वोट चोरी...

राहुल ने फोड़ा ‘हाइड्रोजन बम’: हरियाणा चुनाव में 25 लाख वोट चोरी हुए, वोटर लिस्ट में ब्राजील की मॉडल का नाम!

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Rahul Gandhi Haryana Chunav कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके हरियाणा विधानसभा चुनाव में बड़े पैमाने पर ‘वोट चोरी’ के गंभीर आरोप लगाए है।

उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में लगभग 25 लाख वोट चोरी हुए हैं और चुनाव आयोग ने जानबूझकर भाजपा की मदद की है।

यह प्रेस कॉन्फ्रेंस बिहार चुनाव के पहले चरण से ठीक एक दिन पहले की गई है, जिससे इसके राजनीतिक महत्व को और बल मिलता है।

क्या-क्या हुआ प्रेस कॉन्फ्रेंस में? 

राहुल गांधी ने ‘एच फाइल्स’ नाम से आयोजित इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक प्रेजेंटेशन के जरिए कथित तौर पर वोट चोरी के ‘पुख्ता सबूत’ पेश किए।

आइए, उनके आरोपों को विस्तार से समझते हैं।

 “एक ही व्यक्ति के 22 वोटर कार्ड, वोटर लिस्ट में ब्राजील की मॉडल!”

राहुल गांधी ने अपने सबसे चौंकाने वाले दावे में कहा कि हरियाणा की वोटर लिस्ट में एक ब्राजील की मॉडल का नाम पाया गया, जिसके पास 22 अलग-अलग वोटर आईडी कार्ड थे।

उन्होंने आरोप लगाया कि इस मॉडल ने 10 अलग-अलग पोलिंग बूथों पर वोट डाला।

  • डुप्लीकेट वोटर्स की भरमार: राहुल ने दावा किया कि हरियाणा की वोटर लिस्ट में कुल 5,21,619 डुप्लीकेट वोटर्स (नकली या दोहरे मतदाता) पाए गए।
  • एक फोटो, 223 बार इस्तेमाल: उन्होंने एक और हैरान करने वाला उदाहरण दिया जहां एक ही महिला की फोटो का इस्तेमाल दो बूथों पर 223 बार किया गया था।
  • तस्वीरों से खेल: आरोप है कि वोटर लिस्ट में एक ही नाम के साथ अलग-अलग फोटो लगाई गईं। कहीं फोटो ब्लर (धुंधली) की गई, तो कहीं लुक बदलकर एक ही व्यक्ति को अलग दिखाया गया।

 “चुनाव आयोग ने की भाजपा की मदद, सीसीटीवी फुटेज कराए डिलीट”

राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर सीधे तौर पर भाजपा का पक्ष लेने और चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया।

  • सॉफ्टवेयर का गलत इस्तेमाल: राहुल ने कहा कि चुनाव आयोग के पास डुप्लीकेट वोटर्स को हटाने के लिए एक सॉफ्टवेयर है, लेकिन उसका इस्तेमाल जानबूझकर नहीं किया गया। उन्होंने कहा, “चुनाव आयोग खुलेआम भाजपा की मदद कर रहा है।”
  • सबूत मिटाने का आरोप: सबसे गंभीर आरोप यह था कि चुनाव आयोग ने पोलिंग बूथों के सीसीटीवी फुटेज डिलीट करा दिए, ताकि वोट चोरी के सबूत न मिल सकें।
  • फॉर्म 6 और 7 के जरिए चोरी: राहुल के मुताबिक, फॉर्म नंबर 6 और 7 (वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने और सुधार के लिए) का गलत इस्तेमाल करके यह वोट चोरी का केंद्रीकृत ऑपरेशन चलाया गया।

“22,000 वोटों से हार, कांग्रेस की जीत को हार में बदला गया”

राहुल गांधी ने हरियाणा चुनाव के नतीजों पर सवाल उठाते हुए दावा किया कि कांग्रेस की जीत को हार में बदल दिया गया।

  • एग्जिट पोल vs असली नतीजे: उन्होंने कहा कि सभी एग्जिट पोल कांग्रेस को बहुमत दिखा रहे थे, लेकिन अंतिम नतीजे उलट आए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि हरियाणा में पहली बार पोस्टल वोट और एक्चुअल वोट के बीच बड़ा अंतर देखने को मिला।
  • करीबी मार्जिन: राहुल ने दावा किया कि कांग्रेस महज 22,000 वोटों के अंतर से हारी और वोट चोरी के जरिए ही इस हार को अंजाम दिया गया।

  • सीएम के बयान पर सवाल: राहुल गांधी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का एक वीडियो भी दिखाया, जिसमें चुनाव के दो दिन बाद वह मुस्कुराते हुए ‘व्यवस्था’ की बात कर रहे थे। राहुल ने पूछा, “ये ‘व्यवस्था’ आखिर क्या थी?”

Rahul Gandhi, Vote Chorī, Haryana Chunav, Voter List, Brazil Model, Election Commission, BJP, Congress, Haryana VIDHAN Sabha Election, Duplicate Voters, EVM, CCTV Footage, Nayab Singh Saini, Press Conference, H Files, Chunav Aayog

जो हरियाणा में हुआ वो बिहार में होगा- राहुल

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि जो हरियाणा में हुआ, वही बिहार में होगा। बिहार में भी वोटर लिस्ट में धांधली हुई है।

उन्होंने दावा किया कि मतदाता सूची हमें लास्ट मोमेंट पर दी गई।

बिहार के 5 वोटर्स को भी मंच पर बुलाया और दावा किया कि इनके नाम वोटर लिस्ट से काट दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि पूरे के पूरे परिवार के नाम वोटर लिस्ट से काट दिए गए। बिहार में भी लाखों लोगों के नाम कटे हैं।

राहुल गांधी ने क्या मांग की?

  • राहुल गांधी ने कहा कि यह सिर्फ हरियाणा तक सीमित नहीं है, बल्कि कर्नाटक और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में भी ऐसी शिकायतें मिली हैं।
  • उन्होंने जोर देकर कहा कि यह कोई छोटी-मोटी घटना नहीं, बल्कि एक पूरे प्रदेश के जनादेश की चोरी है।
  • उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि उनके वोट और भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है।
  • उन्होंने चुनाव आयोग से जवाब तलब किया कि वोटर लिस्ट में इतनी बड़ी संख्या में नकली और डुप्लीकेट एंट्रीज कैसे आईं।

राहुल गांधी की यह प्रेस कॉन्फ्रेंस चुनावी सुधारों और मतदान प्रक्रिया की पारदर्शिता पर एक बड़ा सवाल खड़ा करती है।

उनके इन गंभीर आरोपों के बाद अब नजर चुनाव आयोग पर है कि वह इस मामले में क्या कार्रवाई करता है।

साथ ही, बिहार चुनाव से ठीक पहले इस मुद्दे को उठाने से राजनीतिक गलियारों में नई बहस छिड़ गई है।

अगले कुछ दिनों में इस मामले ने और तूल पकड़ना तय है।

ये भी पढ़ें

“मैं कभी भारत नहीं गई, मेरी फोटो का गलत इस्तेमाल”, राहुल के दावे पर बोलीं ब्राजीलियन मॉडल लरिसा

इस ब्राजीलियन मॉडल के फोटो वाले प्रोफाइल से 22 बार डाले गए हरियाणा चुनाव में Vote, राहुल का बड़ा दावा

- Advertisement -spot_img