शाहबानो केस पर बनी इमरान हाशमी-यामी गौतम की फिल्म हक होगी रिलीज, याचिका खारिज
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने शाहबानो केस पर आधारित फिल्म ‘हक’ की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है।
अदालत ने गुरुवार को दिए फैसले में कहा- यह किसी की निजता का हनन नहीं है।
इसके साथ ही हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ ने शाहबानो की बेटी और कानूनी वारिस सिद्दिका बेगम खान की उस याचिका को भी खारिज कर दिया, जिसमें फिल्म की रिलीज, प्रदर्शन और प्रमोशन पर तत्काल रोक लगाने की मांग की थी।
याचिका में सिद्दिका बेगम का कहना था कि फिल्म मेकर्स ने शाहबानो पर फिल्म बनाने से पहले उनकी कानूनी वारिस से कोई अनुमति नहीं ली है।
फिल्म में शरिया कानून की नकारात्मक छवि दिखाई गई है, जिससे मुस्लिम समुदाय की भावनाएं आहत हो सकती हैं।
उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर सुपर्ण एस. वर्मा, जंगली पिक्चर्स, बावेजा स्टूडियोज और केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) के चेयरपर्सन को कानूनी नोटिस भी भेजा था।
इससे पहले हाईकोर्ट ने 4 नवंबर को दो घंटे चली सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था।
बता दें कि फिल्म ‘हक’ 7 नवंबर को रिलीज होने वाली है।
बिहार विधानसभा चुनाव: 11 बजे तक 27.65% वोटिंग
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले फेज में 18 जिलों की 121 सीटों पर वोटिंग जारी है। शाम 6 बजे तक मतदान होगा। सुबह 11 बजे तक 27.65 फीसदी वोटिंग हुई है।
आज की 121 सीटों में 104 सीटों पर सीधा मुकाबला है, जबकि 17 सीटों पर त्रिकोणीय लड़ाई है।
बिहार की 243 सीटों पर 2 फेज में चुनाव हो रहे हैं। 14 नंवबर को नतीजे आएंगे।
डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के विधानसभा क्षेत्र लखीसराय के हलसी प्रखंड के खुडयारी गांव की बूथ संख्या 404, 405 पर बूथ कैपचरिंग की खबर पर SP अजय कुमार दलबल के साथ पहुंचे।
खुडयारी गांव में जवानों ने फ्लैग मार्च किया। हालांकि SP ने कहा, ऐसी कोई बात नहीं है।
बांग्लादेश में चुनाव प्रचार के दौरान भड़की हिंसा, BNP के प्रत्याशी को मारी गोली
बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गए।
वहीं भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में कुछ ही महीने में राष्ट्रीय संसदीय चुनाव होने हैं।
इसके लिए राजनीतिक पार्टियों ने प्रचार शुरू कर दिया है।
6 नवंबर को बांग्लादेश में एक प्रचार के दौरान काफी हिंसा हो गई। देश में कई जगह हिंसा भड़की है।
हिंसा इतनी बढ़ गई कि बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के प्रत्याशी को गोली मार दी गई।
वहीं एक अन्य उम्मीदवार के घर में आग लगा दी गई।
अमेरिका ने न्यूक्लियर मिसाइल मिनटमैन-3 ICBM का सफल परीक्षण किया
अमेरिका ने बिना हथियार वाली मिनटमैन-3 इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) का परीक्षण किया है।
इसकी जानकारी अमेरिकी स्पेस फोर्स कमांड ने दी।
यह मिसाइल कैलिफोर्निया स्थित वैंडेनबर्ग एयर फोर्स बेस से प्रक्षेपित की गई।
मिनटमैन-3 मिसाइल परमाणु वारहेड ले जाने में सक्षम है और इसकी मारक क्षमता 14,000 किलोमीटर तक मानी जाती है।
अमेरिकी स्पेस फोर्स कमांड के अनुसार, इस परीक्षण का उद्देश्य ICBM प्रणाली की विश्वसनीयता, ऑपरेशनल तत्परता और सटीकता का आकलन करना था।
अमेरिका समय-समय पर ऐसे परीक्षण करता है ताकि परमाणु प्रतिरोधक क्षमता वाली अपनी स्ट्रैटेजिक फोर्स की तैयारी को बनाए रखा जा सके।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह परीक्षण किसी भी देश के खिलाफ संदेश या भूराजनीतिक तनाव से जुड़ा नहीं है, बल्कि यह एक नियमित और निर्धारित अभ्यास का हिस्सा है।
Delhi Air Pollution: धुंध में छिपा इंडिया गेट, 230 दर्ज किया गया AQI
Delhi Air Pollution: पिछले कई दिनों से राजधानी में AQI लेवल घटता और बढ़ता दिखाई दे रहा है।
आज सुबह भी दिल्ली में कर्तव्य पथ के आसपास के इलाके में AQI 230 दर्ज किया गया।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, ये आंकड़ा ‘खराब’ श्रेणी में आता है।
मौसम की बात करें तो हवाएं चल रही हैं, लेकिन अभी बारिश के आसार नहीं नजर आ रहे हैं।
IND vs AUS चौथा टी-20 आज: हेड और कुलदीप नहीं खेलेंगे, सीरीज 1-1 से बराबर
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज का चौथा मैच आज गोल्ड कोस्ट के करारा ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा।
मुकाबला दोपहर 1.45 बजे शुरू होगा, जिसका टॉस दोपहर 1.15 बजे होगा।
भारत ने कुलदीप यादव और ऑस्ट्रेलिया ने ओपनर ट्रैविस हेड को स्क्वॉड से रिलीज कर दिया है।
ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल इंजरी से उभरने के बाद आज मैदान पर वापसी कर सकते हैं।
वहीं मैथ्यू शॉर्ट को हेड की जगह ओपनिंग का मौका मिलने की संभावना है। 5 टी-20 की सीरीज 1-1 से बराबर है।
भोपाल, ग्वालियर में भी लुढ़का पारा; एमपी में अब ठंड बढ़ेगी
मध्यप्रदेश में बारिश का दौर थामने के बाद ठंड का असर बढ़ने लगा है।
बुधवार रात कई शहरों में पारा काफी लुढ़क गया।
इंदौर में सीजन की सबसे ठंडी रात रही। यहां पर न्यूनतम तापमान 12.1 डिग्री दर्ज किया गया।
भोपाल में 13 डिग्री, ग्वालियर में 16.3 डिग्री, उज्जैन में 14.5 डिग्री और जबलपुर में 18.2 डिग्री दर्ज किया गया।
राजगढ़ सबसे ठंडा रहा। यहां पारा 11 डिग्री रहा।
मौसम विभाग के अनुसार, इस सीजन में पहली पार तापमान में इतनी गिरावट देखने को मिली है।
सभी शहरों में तापमान 20 डिग्री से कम ही रहा। पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू होना भी इसकी एक वजह है।


