Rukhsar conversion Sanatan Dharma: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में एक युवती ने अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन करके सनातन धर्म अपनाया और एक हिंदू युवक से विवाह किया।
रुखसार नाम की इस युवती ने अपना नाम बदलकर वंशिका रख लिया है और अब वह विशाल राजपूत नामक युवक के साथ अपना नया जीवन शुरू कर रही है।
दोनों की शादी महादेवगढ़ मंदिर में वैदिक रीति-रिवाज से संपन्न हुई।
वंशिका ने बताया कि उसे बचपन से ही हिंदू संस्कृति और परंपराओं में रुचि थी और वह सनातन धर्म में नारी को मिलने वाले सम्मान से प्रभावित थी।

बचपन से थी सनातन धर्म में रुचि
वंशिका (पूर्व नाम रुखसार) ने बताया कि उसे बचपन से ही सनातन धर्म और संस्कृति में गहरी रुचि थी।
वह बिंदी लगाती थी, साड़ी पहनती थी और नवरात्रि में माता के दर्शन करने जाती थी।
उसने बताया कि उसकी मां को उसकी ये आदतें पसंद नहीं थीं और वह इसका विरोध करती थीं।
लोकेशन : महादेवगढ़,खंडवा,मध्यप्रदेश#bhagwalovetrap
मूर्तद रुखसार, ने धर्म बदलने के बाद अपना नाम वंशिका रखा और एक हिंदू लड़के से शादी कर ली। मुस्लिम लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाकर उनका धर्म परिवर्तन खुलेआम जारी है। जबकि लड़की का निकाह 27 नवंबर को तय था। pic.twitter.com/4cm9nJWILl
— The Muslim (@TheMuslim786) November 5, 2025
वंशिका के मुताबिक, सनातन धर्म में नारी को देवी के समान सम्मान दिया जाता है, यही वजह है कि वह इस धर्म की ओर आकर्षित हुई।
तय शादी को ठुकराकर किया अलग फैसला
वंशिका ने बताया कि 27 नवंबर को उसकी शादी दूसरे धर्म के युवक से तय थी, लेकिन उसने यह रिश्ता स्वीकार करने से इनकार कर दिया।
उसने कहा कि उसे हिंदू धर्म में शादी करनी थी और वह अपनी मर्जी से सनातन धर्म अपनाना चाहती थी।
जब परिवार वाले नहीं माने, तो उसने सोशल मीडिया पर मिले अपने दोस्त विशाल राजपूत से शादी करने का फैसला किया।
विशाल खंडवा के उंडेल गांव का रहने वाला है और एक किसान है।

हरिहर मिलन दिवस पर हुई शादी
वंशिका और विशाल की शादी हरिहर मिलन दिवस के मौके पर महादेवगढ़ मंदिर में संपन्न हुई।
इस मौके पर हिंदूवादी नेता अशोक पालीवाल भी मौजूद थे।
पालीवाल ने कहा कि इस्लाम में पहले तलवार की नोंक पर धर्मांतरण होते थे, लेकिन सनातन धर्म में ऐसा नहीं है।
उन्होंने कहा कि वंशिका ने अपनी मर्जी से हिंदू धर्म अपनाया और विवाह किया।

“किसी के दबाव में नहीं लिया फैसला”
वंशिका ने साफ किया कि उसने यह फैसला किसी दबाव में नहीं, बल्कि अपनी इच्छा और मान्यताओं की वजह से लिया।
उसने कहा कि उसने श्री रामचरितमानस को अपने जीवन में धारण करने और उसके अनुसार जीने का संकल्प लिया है।
विशाल ने भी कहा कि उसने रुखसार से शादी की है और उसने शादी के लिए सनातन धर्म अपनाया है।
विशाल के परिवार को भी इस रिश्ते से कोई परेशानी नहीं है।

खंडवा में ये पहला मामला नहीं
खंडवा में ये पहला मामला नहीं है जब किसी मुस्लिम युवती ने ‘घर वापसी’ कर सनातन धर्म अपनाया हो।
इससे पहले भी कई युवतियों ने इस्लाम छोड़कर हिंदू धर्म अपनाया और हिंदू युवकों से शादी की।
इनमें अमरीन खान (अनुष्का) और सुमैया (पाखी) जैसी युवतियां शामिल हैं, जिन्होंने अपनी मर्जी से यह फैसला लिया


