Brazilian Model Larissa Neri: कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा हरियाणा चुनाव में वोटर लिस्ट की कथित गड़बड़ी को लेकर दिखाई गई एक ब्राजीलियन मॉडल की तस्वीर ने एक नया और विवादास्पद मोड़ ले लिया है।
जिस महिला की तस्वीर राहुल गांधी ने ’22 वोट डालने’ के आरोप में दिखाई थी, वह खुद सामने आई हैं।
उन्होंने इस पूरे मामले को ‘पागलपन’ बताते हुए स्पष्ट किया है कि उनका भारत या उसकी राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है।
ब्राजील से आया जवाब: “मैं तो कभी भारत गई ही नहीं!”
राहुल गांधी के दावों के बाद जिस महिला की पहचान ब्राजीलियन मॉडल लरिसा नेरी के रूप में हुई, उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
इस वीडियो में लरिसा पुर्तगाली भाषा में बात कर रही हैं। (चौथा खंभा इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता)
उन्होंने कहा, “दोस्तों, मैं आपको एक मजाक सुनाती हूं। भारत में वोट देने के लिए मेरी तस्वीर का इस्तेमाल हो रहा है। मुझे भारतीय बताकर लोग आपस में लड़ रहे हैं। देखो, क्या पागलपन है! मैं तो कभी भारत गई ही नहीं।”

“मेरी पुरानी तस्वीर का गलत इस्तेमाल”
लरिसा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी भी पोस्ट की है।
उन्होंने समझाया कि वायरल हो रही तस्वीर उनकी लगभग 18-20 साल की उम्र की है, जब वह मॉडलिंग करती थीं।
उन्होंने दावा किया कि यह तस्वीर एक स्टॉक इमेज प्लेटफॉर्म (जैसे Unsplash या Pexels) से ली गई थी और उनकी इजाजत के बिना इसका गलत इस्तेमाल किया गया है।
लरिसा ने जोर देकर कहा, “मैं अब मॉडल नहीं हूं, मैं एक डिजिटल इन्फ्लुएंसर हूं। भारत की राजनीति से मेरा कोई संबंध नहीं है। लोगों को ठगने के लिए उन्हें भारतीय बता रहे हैं।”
Brazilian Model Larissa whose image has been used in Haryana for fake votes reacts to the big expose and irregularities shared by @RahulGandhi today
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) November 5, 2025
क्या था राहुल गांधी का आरोप?
बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में बड़े पैमाने पर वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के आरोप लगाए।
उन्होंने नीली डेनिम जैकेट पहने एक महिला की तस्वीर दिखाते हुए दावा किया कि यह एक ब्राजीलियन मॉडल है जिसने हरियाणा की वोटर लिस्ट में अलग-अलग नामों (जैसे सीमा, स्वीटी, सरस्वती) से 10 अलग-अलग मतदान केंद्रों पर कुल 22 वोट डाले हैं।
हरियाणा में चोरी की सरकार है pic.twitter.com/xHvRQNQZpn
— Congress (@INCIndia) November 5, 2025
मीडिया के बढ़े सवाल, मॉडल परेशान
इस मामले ने इतना तूल पकड़ा कि लरिसा को भारतीय मीडिया के कई पत्रकारों के फोन और मैसेज आने लगे।
उन्होंने बताया कि एक रिपोर्टर ने तो उन्हें सीधे इंस्टाग्राम पर कॉल करके इंटरव्यू की मांग की, जिसे उन्होंने अनसुना कर दिया।
लरिसा ने कहा कि उन्हें अपने दूसरे शहर की एक दोस्त से भी यह वायरल तस्वीर मिली, जिससे उन्हें पता चला कि यह मामला कितना बड़ा हो गया है।

फोटोग्राफर को भी झेलनी पड़ी मुश्किल
इस तस्वीर के असली फोटोग्राफर मैथ्युस फेरेरो (बेलो होरिजोंटे, ब्राजील) पर भी इस विवाद का असर पड़ा।
ब्राजील की एक समाचार एजेंसी से बातचीत में उन्होंने बताया कि राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर लाखों लोगों ने विजिट करना शुरू कर दिया।
कई लोगों ने गलती से उन्हें ही मॉडल समझ लिया और उन्हें अजीबोगरीब संदेश मिलने लगे।
इस हद तक कि उन्हें अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करना पड़ा।
फेरेरो ने कहा, “लोगों ने मेरे अकाउंट हैक करने की कोशिश की। शायद उन्हें समझ नहीं आया कि यह एक फ्री स्टॉक इमेज थी।”

तस्वीर का सच: 7 साल पुरानी और 4 लाख बार डाउनलोड
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह विवादित तस्वीर वास्तव में Unsplash और Pexels जैसी स्टॉक फोटो वेबसाइट्स पर मौजूद है।
इस तस्वीर को पहली बार 2 मार्च, 2017 को अपलोड किया गया था और अब तक इसे 4 लाख से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है।
इन वेबसाइट्स पर मॉडल का नाम नहीं दिया गया है, सिर्फ फोटोग्राफर मैथ्युस फेरेरो का क्रेडिट है।
वोट चोरी से हरियाणा में कांग्रेस की सरकार चोरी की गई है – और इसका ब्लैक एंड व्हाइट सबूत आपके सामने हैं।
– ब्राज़ील की एक मॉडल हरियाणा की वोटर लिस्ट में 10 बूथों पर 22 वोट – अलग-अलग नाम से
– एक ही फोटो के साथ 223 वोट एक बूथ में – नाम हर बार नया
– एक ही घर में 501 वोटर दर्ज – वो… pic.twitter.com/mCfNLc62P2— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 5, 2025
राहुल गांधी की बिहार को लेकर चेतावनी
इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने हरियाणा के बाद बिहार को लेकर भी चेतावनी दी।
उन्होंने आरोप लगाया कि हरियाणा की तर्ज पर बिहार में भी ‘ऑपरेशन सरकार चोरी’ चल रहा है।
उन्होंने बिहार के पांच वोटरों को मंच पर बुलाया, जिन्होंने दावा किया कि उनके नाम वोटर लिस्ट से गायब कर दिए गए हैं।
राहुल ने कहा कि चुनाव से ठीक पहले वोटर लिस्ट दी जाती है ताकि लोकतंत्र को निशाना बनाया जा सके।
This ‘Vote Chori’ system was implemented in Haryana. The same will be implemented by the BJP and the Election Commission in Bihar.
After the Bihar elections, we will get the same records.
This is a systematic method developed by the BJP, Narendra Modi, and the Election… pic.twitter.com/gcVe3k0qK3
— Congress (@INCIndia) November 5, 2025
इस पूरे प्रकरण ने स्टॉक इमेजेज के गलत इस्तेमाल और सोशल मीडिया पर जानकारी की सत्यता की जांच के महत्व को उजागर किया है।
एक तरफ जहां राजनीतिक दल चुनावी प्रक्रिया में गंभीर गड़बड़ी के आरोप लगा रहे हैं।
वहीं इस मामले में एक ब्राजीलियन मॉडल की पुरानी तस्वीर के दुरुपयोग ने विवाद को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचा दिया है।
ये खबर भी पढ़ें-


