Homeन्यूजHouse Collapses In Rain: तीन मंजिला निर्माणाधीन मकान बारिश में गिरा, एक...

House Collapses In Rain: तीन मंजिला निर्माणाधीन मकान बारिश में गिरा, एक मजदूर की मौत और दो घायल

और पढ़ें

Prashant Sharma
Prashant Sharma
प्रशांत शर्मा, 15 सालों से पत्रकारिता में हैं। शुरुआत साधना न्यूज एमपी-सीजी से हुई। इसके बाद प्रदेश टुडे के फाउंडर मेंबर रहे। प्रदेश टुडे के बाद न्यूज एक्सप्रेस एमपी-सीजी चैनल की लॉन्चिंग टीम के साथ बतौर क्राइम रिपोटर जुड़े रहे। इसके बाद लंबी पारी नेशनल और रीजनल चैनल इंडिया न्यूज में रही। कुछ दिन न्यूज वर्ल्ड चैनल में दमदार रिपोर्टिंग करने के बाद मृदुभाषी अखबार में संपादक की भमिका में रहे। फिलहाल चौथा खंभा टीम के साथ मिलकर दमदारी से पत्रकारिता कर रहे हैं।

House Collapses In Rain: डिंडोरी। मध्य प्रदेश के आदिवासी जिला डिंडोरी में गाड़ासरई थाना क्षेत्र अंतर्गत करवेमट्टा गांव में निर्माणाधीन तीन मंजिला मकान बारिश के कारण भर-भराकर गिर गया।

घटना सोमवार के तड़के सुबह की बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई।

ग्रामीणों से घटना की जानकारी मिलने के बाद गाड़ासरई पुलिस मौके पर पहुंची और गिरे मकान (house collapses in rain) के मलबे में बुरी तरह फंसे मजदूरों को निकालने की कवायद तेज की।

मलबे में दबने से एक मजदूर की मौके पर मौत हो गई जबकि दो घायल मजदूरों को बाहर निकाला गया, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी सरकारी अस्पताल में भिजवाया गया।

गाड़ासरई पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

मृतक मजदूर का नाम छोटू मोरध्वज और घायल मजदूरों के नाम जागेश्वर सिंह, शंकर बंजारा बताए गए हैं, जिनका इलाज जारी है।

- Advertisement -spot_img