Homeस्पोर्ट्सशमी की पत्नी को SC की फटकार: कहा- क्या 4 लाख काफी...

शमी की पत्नी को SC की फटकार: कहा- क्या 4 लाख काफी नहीं? हसीन जहां ने की थी 10 लाख की डिमांड

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Md Shami-Hasin Jahan: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच चल रहा गुजारा भत्ते का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है।

सुप्रीम कोर्ट ने हसीन जहां द्वारा हर महीने 10 लाख रुपये गुजारा भत्ते की मांग पर सवाल उठाते हुए कहा है कि “क्या हर महीने 4 लाख रुपये की रकम पर्याप्त नहीं है?”

अदालत ने इस मामले में पश्चिम बंगाल सरकार और मोहम्मद शमी को नोटिस जारी कर चार सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है।

हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती

इससे पहले, कलकत्ता हाईकोर्ट ने जुलाई 2025 में मोहम्मद शमी को उनकी पत्नी हसीन जहां और बेटी आयरा को हर महीने कुल 4 लाख रुपये गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया था।

इसमें से 2.5 लाख रुपये बेटी के लिए और 1.5 लाख रुपये पत्नी के लिए निर्धारित किए गए थे।

10 लाख रुपये की मांग

हाईकोर्ट के इस फैसले के खिलाफ हसीन जहां ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और गुजारा भत्ते की रकम बढ़ाकर हर महीने 10 लाख रुपये करने की मांग की।

सुप्रीम कोर्ट ने हसीन जहां की इस मांग पर हैरानी जताते हुए कहा कि क्या 4 लाख रुपये प्रति माह की रकम वास्तव में अपर्याप्त है?

अदालत ने यह भी स्पष्ट किया कि यह राशि पिछले सात सालों के लिए लागू होगी, जिससे शमी पर काफी वित्तीय बोझ पड़ सकता है।

शमी और हसीन जहां का विवादित रिश्ता

मोहम्मद शमी और हसीन जहां की शादी साल 2014 में हुई थी।

शमी के परिवार वालों ने शुरू में इस रिश्ते को लेकर सहमति नहीं जताई थी, लेकिन इसके बावजूद दोनों ने शादी की।

शादी के करीब एक साल बाद जुलाई 2015 में दोनों की एक बेटी आयरा का जन्म हुआ।

हालांकि, शादी के कुछ सालों बाद ही रिश्ते में दरार आ गई।

शमी और उनके परिवार पर घरेलू हिंसा का आरोप

साल 2018 में हसीन जहां ने शमी और उनके परिवार पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया।

इसी दौरान एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ जब शमी को पता चला कि हसीन जहां उनसे शादी करने से पहले ही शादीशुदा थीं और उनकी पहली शादी से दो बच्चे भी थे।

हसीन जहां ने 2002 में सैफुद्दीन नामक शख्स से शादी की थी, जिसके बाद 2010 में दोनों का तलाक हो गया था।

शमी की बेटी के लिए प्यार

इन सब विवादों के बीच शमी अपनी बेटी आयरा से बेहद प्यार करते हैं।

वह अक्सर सोशल मीडिया पर बेटी के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं।

पिछले साल अक्टूबर में शमी ने बेटी से मुलाकात का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा था- “जब मैंने उसे बहुत दिनों बाद फिर से देखा तो समय थम सा गया। मैं तुमसे शब्दों से ज्यादा प्यार करता हूं, बेबो।”

शमी अपनी बेटी को प्यार से ‘बेबो’ कहकर बुलाते हैं।

Mohammed Shami, Hasin Jahan, alimony, Supreme Court, Calcutta High Court, Shami's wife, domestic violence case, Indian cricketer, divorce case, daughter Ayra, Mohammed Shami divorce

मोहम्मद शमी और हसीन जहां के बीच चल रहा गुजारा भत्ते का मामला अब सुप्रीम कोर्ट में है।

हसीन जहां द्वारा 10 लाख रुपये मासिक गुजारा भत्ते की मांग पर सुप्रीम कोर्ट का सवाल महत्वपूर्ण है।

अब इस मामले में अगली सुनवाई चार हफ्ते बाद होगी, जब शमी और पश्चिम बंगाल सरकार अपना जवाब देंगे।

- Advertisement -spot_img