Homeन्यूजश्योपुर में रद्दी कागज पर दिया गया बच्चों को मिड डे मील:...

श्योपुर में रद्दी कागज पर दिया गया बच्चों को मिड डे मील: स्कूल प्रभारी सस्पेंड, आपूर्ति समूह का टेंडर रद्द

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Sheopur Mid-Day Meal Scandal: मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में एक स्कूल में बच्चों को रद्दी कागज पर खाना परोसे जाने का मामला सामने आया है।

यह घटना विजयपुर क्षेत्र की हुल्लपुर माध्यमिक शाला की है, जहां बच्चों को थाली की जगह फेंके हुए कागजों पर भोजन दिया जा रहा था।

इसकी जानकारी 4 नवंबर को मिलने के बाद प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जिम्मेदारों के खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं।

लापरवाही का आरोप, दोषियों पर गिरी कार्रवाई की गाज

इस पूरे प्रकरण में सबसे पहले स्कूल के प्रभारी भोगीराम धाकड़ को उनकी लापरवाही के लिए निलंबित कर दिया गया है।

साथ ही, मिड-डे मील की आपूर्ति करने वाले स्व-सहायता समूह का टेंडर रद्द कर दिया गया है।

प्रशासन ने इस मामले में और जांच के लिए ब्लॉक रिसोर्स कोऑर्डिनेटर (बीआरसी) और क्लस्टर रिसोर्स कोऑर्डिनेटर (सीआरसी) को भी नोटिस जारी किए हैं।

यह कार्रवाई जिला कलेक्टर अर्पित वर्मा के निर्देश पर की गई है।

बर्तन न धोना पड़े इसलिए कागज का इस्तेमाल

जांच में पता चला कि यह हरकत करीब एक सप्ताह से की जा रही थी।

भोजन बनाने वाले समूह ने प्रशासन के सामने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि उनकी टीम में पांच महिलाएं हैं, जिनमें से दो कई दिनों से अनुपस्थित थीं।

बची हुई तीन महिलाओं ने बर्तन धोने के झंझट से बचने के लिए बच्चों को रद्दी कागज पर खाना परोसना शुरू कर दिया।

हैरानी की बात यह है कि इतने दिनों तक अभिभावकों ने भी इस गलत व्यवस्था के खिलाफ कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई।

Sheopur, Mid-Day Meal Scandal, Sheopur School, Mid-Day Meal Scam, Mid-Day Meal, Food on waste paper, Hullpur Secondary School, Collector Arpit Verma, Madhya Pradesh, mp News, Children served food on waste paper, School in-charge suspended, Self Help Group tender cancelled, Education Department action,

कलेक्टर ने कहा- “यह व्यवहार पूरी तरह से अस्वीकार्य”

इस पूरे मामले पर जिला कलेक्टर अर्पित वर्मा ने सख्त प्रतिक्रिया दी है।

उन्होंने कहा कि “बच्चों के साथ इस तरह का व्यवहार पूरी तरह से अस्वीकार्य है। भविष्य में किसी भी स्तर पर इस प्रकार की अमानवीयता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”

उन्होंने यह भी आदेश दिए हैं कि जिले के सभी स्कूलों और आंगनवाड़ियों में मध्याह्न भोजन की व्यवस्था की नियमित जांच की जाए।

इसका मकसद यह सुनिश्चित करना है कि हर बच्चे को स्वच्छ, पौष्टिक और सम्मानजनक तरीके से भोजन मिल सके।

Sheopur, Mid-Day Meal Scandal, Sheopur School, Mid-Day Meal Scam, Mid-Day Meal, Food on waste paper, Hullpur Secondary School, Collector Arpit Verma, Madhya Pradesh, mp News, Children served food on waste paper, School in-charge suspended, Self Help Group tender cancelled, Education Department action,

इस घटना ने सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में होने वाली लापरवाही और निगरानी की कमी को एक बार फिर उजागर कर दिया है।

प्रशासन की तरफ से की गई कार्रवाई से यह उम्मीद जगी है कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगेगा और बच्चों के कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।

- Advertisement -spot_img