Homeन्यूजCID Constable Arrested: शराब तस्करी रैकेट में गिरफ्तार की गई CID में...

CID Constable Arrested: शराब तस्करी रैकेट में गिरफ्तार की गई CID में तैनात तेज तर्रार महिला कांस्टेबल

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

CID Constable Arrested: अहमदाबाद। गुजरात सीआईडी में तैनात नीता चौधरी नाम की महिला पुलिसकर्मी शराब तस्करी के मामले में पकड़ी गई है।

आरोप हैं कि आरोपी महिला सिपाही को उसी सफेद रंग की थार कार में पकड़ा गया जिसमें तस्कर शराब लेकर भाग रहे थे।

इसके साथ ही यह भी खबर चर्चा में है कि कांस्टेबल नीता चौधरी (CID Constable Arrested) ने शराब पी रखी थी जो काफी हाई प्रोफाइल लाइफस्टाइल के लिए चर्चा में रहती हैं।

आरोपी महिला सिपाही के साथ पकड़े गए शराब तस्कर की पहचान युवराज सिंह के तौर पर हुई है जिसके खिलाफ 16 से ज्यादा मामले दर्ज हैं।

कांस्टबेल नीता चौधरी पहले सस्पेंड हो चुकी हैं। गुजरात के मौजूदा डीजीपी विकास सहाय ने एक मामले में नीता चौधरी को निलंबित किया था।

मामले में थार कार और उसमें रखी हुई शराब दोनों को जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में आगे की जांच जारी है।

ऐसे हुई आरोपी पुलिसकर्मी की गिरफ्तारी –

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भचाऊ पुलिस ने खबरी से जानकारी मिलने के बाद हाइवे पर जांच पड़ताल शुरू की थी और इसी बीच भचाऊ के चोपडवा के नजदीक एक सफेद रंग की थार दिखी।

पुलिसकर्मी जैसे ही थार के पास पहुंचे ड्राइवर गाड़ी भगाने लगा और पुलिसकर्मियों को रौंदने की कोशिश की। पुलिसकर्मियों ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई।

इस दौरान ड्राइवर थार लेकर वहां से तो निकल गया, लेकिन आगे दूसरे पुलिसकर्मियों ने कार को रोक लिया जिसके बाद पुलिस ने कार की चेकिंग की तो पुलिस के होश उड़ गए।

कार में शराब तस्कर युवराज सिंह के साथ महिला पुलिसकर्मी नीता चौधरी (CID Constable Arrested) भी सवार थी जो पूर्वी कच्छ के गांधीधाम में सीआईडी क्राइम थाने में तैनात है।

कार में पुलिस ने शराब की बोतलें भी बरामद की और हत्या के प्रयास जैसे 16 से ज्यादा मामलों में वांछित हिस्ट्रीशीटर शराब तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़ें – Paper Leak: MP सरकार ला रही कड़ा कानून, एक करोड़ का जुर्माना और 10 साल की जेल
- Advertisement -spot_img