HomeTrending News89 साल के वेटरन एक्टर धर्मेंद्र की हालत नाजुक, मुंबई के अस्पताल...

89 साल के वेटरन एक्टर धर्मेंद्र की हालत नाजुक, मुंबई के अस्पताल में वेंटिलेटर पर हैं ‘ही-मैन’ 

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Dharmendra health update: बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र इन दिनों उम्र संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं।

धर्मेंद्र को सोमवार को अचानक सांस लेने में तकलीफ होने लगी, जिसके बाद उन्हें तुरंत मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अस्पताल के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि उनकी हालत नाजुक है और उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है।

72 घंटे बेहद चुनौतीपूर्ण 

डॉक्टरों के मुताबिक, उम्र ज्यादा होने के कारण अगले 72 घंटे उनके लिए बेहद चुनौतीपूर्ण हैं।

मेडिकल टीम उनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर बनाए हुए है।

इस संकट के समय में उनके परिवार के सदस्य अस्पताल में मौजूद हैं।

Dharmendra health, Dharmendra in hospital, Breach Candy hospital, Dharmendra ventilator, Dharmendra ill, Dharmendra ICU, Bollywood news, Dharmendra new movie, twenty one movie, Dharmendra Hema Malini, Dharmendra age, Sholay actor

खबरें यह भी हैं कि अमेरिका में रह रही उनकी बेटियों को इस स्थिति से अवगत कराया गया है और उन्हें भारत बुलाया जा रहा है।

काफी वक्त से बीमार हैं 

धर्मेंद्र का स्वास्थ्य पिछले कुछ सालों से कमजोर चल रहा है।

इसी साल अप्रैल में उनकी आंखों की सर्जरी भी हुई थी, जिसमें कॉर्निया ट्रांसप्लांट और मोतियाबिंद का ऑपरेशन शामिल था।

उस वक्त अस्पताल से बाहर निकलते समय उन्होंने पपाराजी से कहा था, “मुझमें बहुत दम है. अभी भी जान रखता हूं मैं।” जो उनके जज्बे को दिखाता है।

बॉलीवुड के सबसे हैंडसम अभिनेता 

8 दिसंबर 1935 को पंजाब के लुधियाना जिले के साहनेवाल गांव में जन्मे धर्मेंद्र को बॉलीवुड के इतिहास में सबसे हैंडसम अभिनेता माना जाता है।

कहा जाता है कि एक बार देव आनंद ने उन्हें देखकर कहा था, “ऐसी शक्ल मेरी क्यों नहीं है?”

वहीं, दिलीप कुमार ने भी कभी कहा था कि वो अगले जन्म में धर्मेंद्र जैसी शख्सियत पाना चाहेंगे।

Dharmendra health, Dharmendra in hospital, Breach Candy hospital, Dharmendra ventilator, Dharmendra ill, Dharmendra ICU, Bollywood news, Dharmendra new movie, twenty one movie, Dharmendra Hema Malini, Dharmendra age, Sholay actor

89 साल की उम्र में भी किया काम

89 साल की उम्र में भी धर्मेंद्र का पेशेवर जुनून बरकरार है।

उन्होंने हाल ही में ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ जैसी फिल्म में काम किया है।

उनकी आने वाली फिल्म ‘इक्कीस’ का ट्रेलर भी काफी चर्चा में रहा है, जो 25 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी।

‘शोले’, ‘चुपके चुपके’, ‘सीता और गीता’ और ‘हकीकत’ जैसी उनकी फिल्में आज भी दर्शकों के दिलों में जिंदा हैं।

फिलहाल, उनके करोड़ों फैंस और पूरा बॉलीवुड उनके जल्द से स्वस्थ होने की कामना कर रहा है।

- Advertisement -spot_img