X-ChatGPT Down: मंगलवार की शाम दुनियाभर के लाखों इंटरनेट यूजर्स के लिए परेशानी भरी रही।
दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) और OpenAI के लोकप्रिय AI चैटबॉट चैटजीपीटी की सेवाएं एक साथ बंद हो गईं।
हैरानी की बात यह रही कि आउटेज की जानकारी देने वाली मशहूर वेबसाइट डाऊनडिटेक्टर.कॉम भी इस दौरान एक्सेस नहीं हो पा रही थी।
कब हुआ आउटेज?
यह व्यापक आउटेज मंगलवार को शाम करीब 5:15 बजे शुरू हुआ।
भारत समेत अमेरिका और यूरोप जैसे देशों के यूजर्स ने X और चैटजीपीटी को एक्सेस करने में दिक्कतों की रिपोर्ट करना शुरू किया।
X के मामले में यूजर्स को ऐप और वेब दोनों वर्जन पर लॉगिन करने, नई पोस्ट करने, फीड रिफ्रेश करने और यहां तक कि प्रीमियम सुविधाओं का इस्तेमाल करने में समस्या हुई।
वहीं, चैटजीपीटी यूजर्स भी इस AI असिस्टेंट से बातचीत नहीं कर पा रहे थे।

मुख्य वजह क्या?
इस बड़े आउटेज की मुख्य वजह ‘क्लाउडफ्लेयर’ नाम की कंपनी में आई तकनीकी खराबी को बताया जा रहा है।
क्लाउडफ्लेयर एक तरह की इंटरनेट बुनियाद (इंफ्रास्ट्रक्चर) कंपनी है, जो दुनिया की हजारों वेबसाइटों और ऐप्स को तेज, सुरक्षित और भरोसेमंद सेवा देने का काम करती है।
जब इसकी सेवाएं प्रभावित हुईं, तो इस पर निर्भर रहने वाली कई बड़ी वेबसाइटें और सेवाएं भी डाऊन हो गईं।
क्लाउडफ्लेयर ने एक बयान जारी कर कहा कि उन्हें एक समस्या के बारे में पता चला है और वे इसकी जांच कर रहे हैं।
कंपनी ने कहा, “हम इस समस्या के पूरे प्रभाव को समझने और इसे ठीक करने के लिए काम कर रहे हैं।”

X के यूजर्स को किन समस्याओं का सामना करना पड़ा?
आउटेज ट्रैकिंग डेटा के मुताबिक, इस घटना के दौरान X के यूजर्स को कई तरह की दिक्कतें हुईं:
- लगभग 43% यूजर्स को अपनी फीड में दूसरे यूजर्स की पोस्ट देखने में समस्या आई।
- करीब 23% यूजर्स वेबसाइट को ही एक्सेस नहीं कर पाए।
- लगभग 24% यूजर्स को ऐप के साथ वेब कनेक्शन बनाने में दिक्कत हुई।
X का डाऊन होना कोई नई बात नहीं
यह पहली बार नहीं है जब X की सेवाएं बड़े पैमाने पर प्रभावित हुई हैं।
इससे पहले 26 अप्रैल 2024 और 21 दिसंबर 2023 को भी X डाऊन हुआ था।
दिसंबर में हुए आउटेज के दौरान यूजर्स को पोस्ट की जगह सिर्फ “वेलकम टू X” का मैसेज दिख रहा था।

X का इलॉन मस्क से क्या है कनेक्शन?
इलॉन मस्क ने अक्टूबर 2022 में लगभग 44 अरब डॉलर (करीब 3.84 लाख करोड़ रुपये) में ट्विटर को खरीदा था और बाद में इसका नाम बदलकर X कर दिया।
खरीदारी के तुरंत बाद उन्होंने कंपनी के शीर्ष अधिकारियों को हटा दिया था।
जून 2023 में लिंडा याकारिनो ने X के सीईओ का पद संभाला था।


