Guna car truck accident: मध्य प्रदेश के गुना जिले में बुधवार रात एक भीषण सड़क दुर्घटना में तीन युवा पशु चिकित्सकों (वेटनरी डॉक्टर्स) की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
सभी युवक एक दोस्त की शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे।
दुर्घटना गुना के बजरंगगढ़ थाना क्षेत्र के भिलेरा गांव के पास रात करीब 2 बजे हुई।
कार के परखच्चे उड़े, ट्रक पलटा
पुलिस के अनुसार, युवकों की कार गुना की तरफ से आ रहे एक लगभग 12-पहिया ट्रक से सीधे भिड़ गई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह से कुचल गया और उसके परखच्चे उड़ गए।
टक्कर के जोश से ट्रक भी नियंत्रण खो बैठा, सड़क पर घूमा और पलट गया।
इस हादसे में कार में सवार सभी सात लोग बुरी तरह घायल हो गए।

सड़क पर ही कराहते रहे घायल, राहगीर ने की मदद
दुर्घटना रात के अंधेरे में हुई, जब सड़क पर वाहनों का आवागमन बहुत कम था।
इस कारण घायल युवक काफी देर तक टूटी हुई कार में और सड़क पर ही फंसे रहे और कराहते रहे।
बाद में, एक राहगीर वहां से गुजरा, जिसने मंजर देखते ही तुरंत डायल-112 को सूचना दी।
पुलिस और इमरजेंसी टीम मौके पर पहुंची।
Guna, Madhya Pradesh: CSP Guna Priyanka Mishra says, “Today we received information that a collision occurred under Bajrang garh police station involving a truck and a four-wheeler. Seven people were in the four-wheeler, of whom three died…” pic.twitter.com/wcnV6J9dDK
— IANS (@ians_india) November 20, 2025
कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होने के कारण घायलों को निकालने में कई घंटे का वक्त लगा।
सभी को बचाकर गुना के जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीन युवकों को मृत घोषित कर दिया।
मृतकों और घायलों की पहचान
दुर्घटना में मारे गए युवकों की पहचान भिंड के आकाश चौरसिया, श्योपुर के नमोनारायण मीना और गुना के चांचौड़ा के मनीष कुमार जाटव के रूप में हुई है।
गंभीर रूप से घायल योगेश करोलिया और पारस करोलिया को बेहतर इलाज के लिए भोपाल के अस्पताल में रेफर किया गया है।
जबकि सूरज जाटव और अजय शाक्य का गुना के जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

दोस्त की शादी से लौट रहे थे
सभी युवक पशु चिकित्सा के डॉक्टर थे और कॉलेज के दोस्त थे।
वे अपने एक दोस्त की शादी में शामिल होने गुना जिले के आरोन गए थे और वापस लौट रहे थे।
मृतक मनीष कुमार जाटव के पिता ने बताया कि उन्होंने रात में बेटे को दोस्तों के साथ जाने से मना किया था।
उन्होंने यह भी बताया कि 22 नवंबर को मनीष की शादी की पहली सालगिरह थी।

मनीष के शव को उनके पैतृक गांव इटावा ले जाया जाएगा।
फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की पूरी जांच शुरू कर दी है।


