Khandwa accident SI beaten: खंडवा जिले के भेरूखेड़ा गांव के पास बुधवार शाम एक सड़क हादसा हुआ, जिसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई।
इस घटना में एक पुलिस उपनिरीक्षक (एसआई) की कार से दो बाइकों की टक्कर हुई, जिसमें चार लोग घायल हो गए।
हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने एसआई को घेर कर उनकी पिटाई कर दी, जबकि वह लगातार हाथ जोड़कर माफी मांगते रहे।
क्या था पूरा मामला?
यह घटना धनगांव थाना क्षेत्र की है। पुलिस के अनुसार, नर्मदा नगर थाने में तैनात एसआई अशोक नरगावे बुधवार शाम को अपनी कार से खंडवा कोर्ट से लौट रहे थे।
मूंदी रोड खराब होने के कारण वह खंडवा-कालमुखी रोड से होते हुए पुनासा की ओर जा रहे थे।
रास्ते में भेरूखेड़ा गांव के पास अचानक सड़क पर मवेशी आ गए।

उन्हें बचाने की कोशिश में एसआई की कार अनियंत्रित हो गई और उसने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी।
इस हादसे में दो युवक और दो बच्चे समेत कुल चार लोग घायल हुए।
भीड़ ने किया हमला
हादसा होते ही मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई।
एसआई नरगावे जब घायलों का हालचाल जानने लगे, तभी कुछ युवकों ने उन पर थप्पड़ और घूंसों से हमला कर दिया।
एसआई लगातार हाथ जोड़कर भीड़ से माफी मांग रहे थे, लेकिन भीड़ का गुस्सा शांत नहीं हुआ और उनकी पिटाई होती रही।

एसआई ने ही घायलों को अस्पताल पहुंचाया
हादसे के बाद एसआई अशोक नरगावे ने अपनी ही कार से सभी घायलों को खंडवा के जिला अस्पताल पहुंचाया।
समय पर इलाज मिलने के कारण सभी घायलों की हालत में सुधार हुआ है और अब उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलने पर धनगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
फिलहाल, इस मामले में किसी भी पक्ष ने अभी तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
नर्मदा नगर थाना प्रभारी विकास खिंची भी जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना।


