Homeन्यूजMP में किसान आंदोलन: कर्जमाफी और MSP की मांग को लेकर 4...

MP में किसान आंदोलन: कर्जमाफी और MSP की मांग को लेकर 4 हजार किसानों ने किया हाईवे जाम

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

MP Farmer Protest: मध्य प्रदेश के धार में किसानों ने अपनी मांगों को लेकर एक बड़ा आंदोलन शुरू किया है।

बड़वानी, धार, खरगोन और खंडवा जिले के लगभग 4 हजार किसानों ने धार के खलघाट में नेशनल हाईवे-52 को पूरी तरह जाम कर दिया है।

यह आंदोलन किसान महासंघ के नेतृत्व में चल रहा है और किसान लंबी लड़ाई के लिए तैयार दिख रहे हैं।

क्यों हो रहा है आंदोलन? किसानों की प्रमुख मांगें

किसानों की मुख्य मांगें इन 4 मुद्दों पर केंद्रित हैं।

  1. मक्का, सोयाबीन और मुख्य फसल कपास की सरकारी खरीदी पूर्व की योजना के अनुसार की जाए।
  2. सभी किसानों को ऋण मुक्त किया जाए और न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी लागू की जाए।
  3. आदि गुरु शंकराचार्य के संकल्प के अनुसार गौ माता को राष्ट्रमाता का दर्जा दिया जाए।
  4. केंद्र सरकार अपनी आयात-निर्यात नीति किसानों के हित में बनाए और दलहन, कपास तथा प्याज के निर्यात पर लगी रोक हटाई जाए।

किसान नेता सीताराम के मुताबिक, केंद्र सरकार ने 22 बड़े उद्योगपतियों का 11 लाख 41 हजार करोड़ रुपये का कर्ज़ माफ किया है, लेकिन किसानों का मात्र 9 हजार करोड़ रुपये का कर्ज माफ नहीं किया जा रहा।

उनका सवाल है, “उद्योगपतियों का कर्ज माफ तो हमारा क्यों नहीं?”

दूसरी बड़ी मांग न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को लेकर 

किसान चाहते हैं कि सरकार सभी फसलों पर MSP की गारंटी कानून बनाए और उनकी उपज का उचित दाम सुनिश्चित करे।

किसानों का कहना है कि वे पिछले पांच महीनों से सरकार को अपनी समस्याएं बता रहे हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई।

कंबल-राशन लेकर पहुंचे किसान

यह आंदोलन अचानक शुरू नहीं हुआ है। किसान महासंघ के पदाधिकारियों ने गांव-गांव जाकर किसानों को जुटाया था।

संगठन ने किसानों से कंबल, गर्म कपड़े, आटा, दाल और खाना बनाने के लिए लकड़ी-कंडे साथ लाने को कहा था, क्योंकि आंदोलन लंबा चल सकता है।

शनिवार को भोपाल में किसान नेताओं और कृषि मंत्री एंदल सिंह कंसाना के बीच हुई बातचीत भी किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी।

मंत्री ने मुख्यमंत्री के घर शादी का हवाला देकर आंदोलन टालने का अनुरोध किया, लेकिन किसानों ने इसे स्वीकार नहीं किया।

Madhya Pradesh, farmer protest, mp farmer protest, Madhya Pradesh farmer, Dhar highway blockade, farmers' loan waiver, MSP demand, Nimar farmers' protest, Khalghat highway blockade, Kisan Mahasangh, farm loan waiver, National Highway 52 blockade, mp news, dhar, nimar

हजारों किसानों ने किया हाईवे जाम 

सोमवार सुबह से किसान हाईवे के एक लेन पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे थे।

लेकिन दोपहर करीब 12:15 बजे तक हज़ारों की संख्या में किसान हाईवे के बीचों-बीच आ गए और पूरी तरह से जाम लगा दिया।

पुलिस ने शुरुआत में एक लेन खोलकर ट्रैफिक शुरू करने की कोशिश की, लेकिन किसान नाराज होकर वाहनों के सामने आकर खड़े हो गए।

इसके बाद पुलिस को वाहनों को वापस लौटाना पड़ा।

Madhya Pradesh, farmer protest, mp farmer protest, Madhya Pradesh farmer, Dhar highway blockade, farmers' loan waiver, MSP demand, Nimar farmers' protest, Khalghat highway blockade, Kisan Mahasangh, farm loan waiver, National Highway 52 blockade, mp news, dhar, nimar

प्रशासन की कार्रवाई

प्रशासन ने भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है।

ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से पूरे इलाके पर नजर रखी जा रही है।

टोल प्लाजा के आसपास 500 मीटर के दायरे में प्रतिबंधात्मक आदेश लागू हैं और बड़े वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया है।

यातायात को बड़वानी-खरगोन होते हुए डायवर्ट किया जा रहा है।

हालांकि, मनावर एसडीएम प्रमोद गुर्जर ने बताया कि किसान अभी शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं और पुलिस अधिकारी उन्हें समझाने की कोशिश कर रहे हैं।

क्या होगा आगे?

किसान साफ कह रहे हैं कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, वे हटेंगे नहीं।

संगठन का कहना है कि और भी किसान आंदोलन में शामिल होने आ रहे हैं।

ऐसे में, यह आंदोलन अगले कुछ दिनों और हो सकता है।

- Advertisement -spot_img