Homeन्यूजदिसंबर में 18 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें RBI कैलेंडर के अनुसार...

दिसंबर में 18 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें RBI कैलेंडर के अनुसार छुट्टियों की पूरी लिस्ट

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

December 2025 Bank holidays: दिसंबर का महीना छुट्टियों का महीना है, और इस बार बैंक भी इससे अछूते नहीं हैं।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा जारी छुट्टियों के कैलेंडर के मुताबिक, दिसंबर 2025 में पूरे देश में विभिन्न राज्यों में कुल 18 दिन बैंक बंद रहेंगे।

इनमें रविवार, शनिवार और विभिन्न राज्यों की स्थानीय छुट्टियां शामिल हैं।

यदि आप इस महीने कोई महत्वपूर्ण बैंकिंग कार्य करने की योजना बना रहे हैं, तो पहले इन छुट्टियों की जानकारी जरूर ले लें।

किन-किन तारीखों पर बंद रहेंगे बैंक?

दिसंबर में बैंकिंग सेवाएं कई सार्वजनिक अवसरों, स्थानीय पर्वों और साप्ताहिक अवकाश के कारण प्रभावित होंगी।

पूरे महीने में हर रविवार और दूसरे व चौथे शनिवार को तो बैंक बंद रहेंगे ही, साथ ही क्रिसमस और विभिन्न राज्यों के अपने उत्सव भी इसमें जुड़ जाएंगे।

नीचे दी गई तिथि-वार सूची से आप अपने राज्य में बैंक की स्थिति जान सकते हैं:

  1. 1 दिसंबर: नागालैंड (उद्घाटन दिवस व स्वदेशी आस्था दिवस)
  2. 3 दिसंबर: गोवा (सेंट फ्रांसिस जेवियर पर्व)
  3. 7 दिसंबर: रविवार (पूरे देश में अवकाश)
  4. 12 दिसंबर: मेघालय (पा तोगन नेंगमिंजा संगमा पुण्यतिथि)
  5. 13 दिसंबर: दूसरा शनिवार (सभी राज्यों में अवकाश)
  6. 14 दिसंबर: रविवार (पूरे देश में अवकाश)
  7. 18 दिसंबर: छत्तीसगढ़ व मेघालय (सोसो थाम पुण्यतिथि)
  8. 19 दिसंबर: गोवा (गोवा मुक्ति दिवस)
  9. 20 दिसंबर: सिक्किम (लोसूंग–नामसूंग पर्व, पहला दिन)
  10. 21 दिसंबर: रविवार (पूरे देश में अवकाश)
  11. 22 दिसंबर: सिक्किम (लोसूंग–नामसूंग पर्व, दूसरा दिन)
  12. 24 दिसंबर: मिजोरम, नागालैंड, मेघालय (क्रिसमस सेलिब्रेशन)
  13. 25 दिसंबर: क्रिसमस (पूरे देश में अवकाश)
  14. 26 दिसंबर: मिजोरम, नागालैंड, मेघालय (क्रिसमस का दूसरा दिन)
  15. 27 दिसंबर: चौथा शनिवार (सभी राज्यों में अवकाश)
  16. 28 दिसंबर: रविवार (पूरे देश में अवकाश)
  17. 30 दिसंबर: मेघालय (यू कियांग नांगबाह दिवस)
  18. 31 दिसंबर: मिजोरममणिपुर (नए साल का अवसर)

छुट्टियों में भी जारी रहेंगी डिजिटल सेवाएं

अच्छी खबर यह है कि बैंकों के बंद रहने का मतलब यह नहीं है कि आपका वित्तीय लेनदेन पूरी तरह ठप हो जाएगा।

सभी डिजिटल बैंकिंग सेवाएं जैसे कि UPI, IMPS, NEFT, RTGS, मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग पूर्व की तरह सुचारू रूप से काम करती रहेंगी।

आप बिल भुगतान, फंड ट्रांसफर, ऑनलाइन शॉपिंग जैसे कार्य बिना किसी रुकावट के कर सकते हैं।

इसके अलावा, देश भर के एटीएम भी पूरे महीने परिचालन में रहेंगे, जहां से आप नकदी निकाल सकते हैं।

शेयर बाजार पर भी असर

बैंकों की तरह ही, दिसंबर महीने में शेयर बाजार (बीएसई और एनएसई) भी कुल 9 दिन बंद रहेंगे।

इनमें सभी रविवार और शनिवार के साथ-साथ 25 दिसंबर को क्रिसमस के अवसर पर भी ट्रेडिंग सत्र नहीं होगा।

निवेशकों को इसकी जानकारी पहले से रखने की सलाह दी जाती है।

दिसंबर का महीना बैंकिंग छुट्टियों के मामले में काफी व्यस्त है। ऐसे में, जरूरी बैंकिंग कार्यों के लिए ब्रांच जाने से पहले छुट्टियों की सूची जरूर चेक कर लें।

हालाँकि, डिजिटल सेवाएं आपके लिए सुविधाजनक विकल्प बनी रहेंगी। अपने क्षेत्र की विशिष्ट छुट्टियों के बारे में अपने बैंक की वेबसाइट या शाखा से पुष्टि करना भी उचित रहेगा।

- Advertisement -spot_img