HomeTrending Newsजानें कैसे रणवीर सिंह पर भारी पड़े 50 साल के अक्षय खन्ना,...

जानें कैसे रणवीर सिंह पर भारी पड़े 50 साल के अक्षय खन्ना, एक सीन और एक डांस से लूट ली महफिल

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Akshaye khanna Dhurandhar: 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया।

रणवीर सिंह, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और आर माधवन जैसे दिग्गज कलाकारों से सजी इस फिल्म में सबसे ज्यादा चर्चा और तारीफें 50 साल के अक्षय खन्ना को मिल रही हैं।

‘छावा’ फिल्म में औरंगजेब के किरदार से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने के बाद अक्षय ने ‘धुरंधर’ में रहमान डकैत के रोल में एक बार फिर अपने एक्टिंग के जलवे बिखेर दिए हैं।

असली पाकिस्तानी डॉन पर आधारित है किरदार

‘धुरंधर’ फिल्म में अक्षय खन्ना ने जिस रहमान डकैत का किरदार निभाया है, वह असल जिंदगी के पाकिस्तानी अंडरवर्ल्ड डॉन रहमान डकैत पर आधारित है।

यह किरदार पाकिस्तान के कुख्यात अपराधी सरगना को दर्शाता है जो वास्तविक जीवन में भी आतंकी गतिविधियों और अपराधों में शामिल रहा है।

निर्देशक आदित्य धर ने बिना किसी हिचकिचाहट के इस आतंकी की कहानी को बड़े पर्दे पर पेश किया है।

1 मिनट 50 सेकंड का वह सीन जिसने किया एनिमल को फेल 

फिल्म में एक ऐसा सीन है जो सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया है।

यह सीन महज 1 मिनट 50 सेकंड का है जिसमें अक्षय खन्ना ‘शेर ए बलूच’ स्टाइल में अरबी स्टेप्स करते दिखाई देते हैं।

इस सीन की खास बात यह है कि इसमें रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना दोनों साथ नजर आते हैं, लेकिन अक्षय के डांस स्टेप्स और उनकी मौजूदगी इतनी दमदार है कि दर्शकों का ध्यान पूरी तरह से उनकी ओर चला जाता है।

यूट्यूब पर यह सीन कुछ ही घंटों में लाखों व्यूज बटोर चुका है और सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है।

दर्शकों का कहना है कि इस सीन के आगे ‘एनिमल’ फिल्म में बॉबी देओल का वह मशहूर एंट्री सीन भी फेल हो जाता है जिसने पिछले साल सुर्खियां बटोरी थीं।

छावां में भी बेजोड़ अभिनय

अक्षय खन्ना ने इस साल की शुरुआत में ‘छावा’ फिल्म में औरंगजेब के किरदार से अपनी वापसी की थी और अब ‘धुरंधर’ में रहमान डकैत की भूमिका में वे एक बार फिर विलेन के रोल में छा गए हैं।

उनके अभिनय में गुस्सा, निष्ठुरता और डरावनापन सभी भावों को बखूबी दिखाया गया है।

अक्षय खन्ना का शानदार कमबैक

अक्षय खन्ना का करियर पिछले कुछ वर्षों में कुछ खास नहीं रहा था और वे लंबे समय तक इंडस्ट्री से दूर भी रहे।

लेकिन इस साल उन्होंने जिस तरह से वापसी की है, वह वाकई तारीफ के काबिल है।

पहले ‘छावा’ और अब ‘धुरंधर’ में उनके शानदार अभिनय ने साबित कर दिया है कि प्रतिभा कभी उम्र की मोहताज नहीं होती।

एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा, “ये साल सिर्फ अक्षय खन्ना के ही नाम रहा है।

पहले ‘छावा’ में औरंगजेब और अब ‘धुरंधर’ में रहमान डकैत – दोनों ही किरदारों में उन्होंने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है।”

कई यूजर्स का मानना है कि अक्षय खन्ना ने ‘धुरंधर’ में बाकी सभी एक्टर्स को अपनी परफॉरमेंस के दम पर “खा लिया” है। यानी उनके अभिनय ने अन्य सभी कलाकारों के प्रदर्शन को फीका कर दिया है।

दर्शक कर रहे हैं तारीफ

फिल्म क्रिटिक्स और आम दर्शक दोनों ही अक्षय खन्ना के अभिनय की तारीफ करते नहीं थक रहे।

एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा, “अक्षय खन्ना ने कमाल कर दिया। उन्होंने बेशक अपने करियर का अब तक का सबसे बेस्ट परफॉरमेंस दिया है। धुरंधर में रहमान डकैत के रूप में उनकी एक्टिंग एंटरटेनिंग, दिल दहलाने वाली और बेहद सहज है। उन्होंने पूरी फिल्म को ऊपर उठा दिया है।”

दूसरे यूजर ने कहा, “अक्षय खन्ना साहब के ख्याल से बाहर नहीं निकल पा रहा हूं… इस आदमी की वजह से फिर से धुरंधर देखने जा रहा हूं… अक्षय खन्ना का काम देखने लायक है।”

सोशल मीडिया पर छाए अक्षय खन्ना 

इंस्टाग्राम और एक्स जैसे प्लेटफॉर्म्स पर ‘धुरंधर’ के क्लिप्स खूब वायरल हो रहे हैं, जिनमें अधिकतर अक्षय खन्ना के सीन्स ही शामिल हैं।

उनके डायलॉग्स, एंट्री सीन और डांस स्टेप्स लगातार ट्रेंड कर रहे हैं। फिल्म में उनके किरदार के ‘ऑरा’ (मौजूदगी) पर फैंस दिल हार रहे हैं।

50 की उम्र में किया कमाल 

धुरंधर’ फिल्म ने साबित कर दिया है कि एक अच्छा किरदार और उसे निभाने वाला कलाकार फिल्म की सफलता में कितना महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है।

अक्षय खन्ना ने 50 साल की उम्र में भी अपने अभिनय से यह सिद्ध कर दिया कि प्रतिभा कभी बूढ़ी नहीं होती।

रणवीर सिंह जैसे युवा सितारे की लीड वाली फिल्म में भी उन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।

अक्षय खन्ना के फैंस खुश हैं कि उनका पसंदीदा एक्टर एक बार फिर से बॉलीवुड में अपनी जगह बना रहा है और उम्र के साथ उनके अभिनय में निखार आ रहा है।

कम स्क्रीन टाइम के बावजूद उन्होंने अपने किरदार को इतना यादगार बना दिया है कि दर्शक फिल्म से बाहर निकलने के बाद भी उन्हीं के बारे में बात कर रहे हैं।

बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल

‘धुरंधर’ ने अपने ओपनिंग वीकेंड में दुनिया भर में 160 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो रणवीर सिंह के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग साबित हुई है।

फिल्म को मिले-जुले रिव्यू के बावजूद दर्शकों के बीच इसकी पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ ने इसे बॉक्स ऑफिस पर सफलता दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

दुनियाभर में फिल्म ने अब तक करीब 160 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है और इसके और बढ़ने की उम्मीद है।

फिल्म की सफलता में अक्षय खन्ना के किरदार का विशेष योगदान माना जा रहा है, क्योंकि उनके किरदार की चर्चा ने दर्शकों को थिएटर्स तक खींच लाने में मदद की है।

क्या है ‘धुरंधर’ का भविष्य?

फिल्म का दूसरा पार्ट अगले साल 19 मार्च, 2026 को रिलीज होगा। पहले पार्ट की सफलता के बाद दूसरे पार्ट के प्रति दर्शकों की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं।

खासकर अक्षय खन्ना के किरदार को लेकर लोग और अधिक उत्सुक हैं क्योंकि पहले पार्ट में उनका किरदार काफी प्रभावशाली साबित हुआ है।

फिल्म निर्माता और निर्देशक आदित्य धर के लिए भी यह एक बड़ी सफलता है, जिन्होंने इससे पहले ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ जैसी सफल फिल्म दी थी।

‘धुरंधर’ के साथ उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह दमदार कहानियों को बड़े पर्दे पर लाने में माहिर हैं।

- Advertisement -spot_img