HomebreakingnewsTOP NEWS: गोवा अग्निकांड- थाईलैंड में हिरासत में लिए गए लूथरा ब्रदर्स,...

TOP NEWS: गोवा अग्निकांड- थाईलैंड में हिरासत में लिए गए लूथरा ब्रदर्स, भारत प्रत्यर्पण की तैयारी शुरू

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

गोवा अग्निकांड; लूथरा ब्रदर्स थाईलैंड में हिरासत में लिए गए, भारत प्रत्यर्पण की तैयारी शुरू

गोवा के बिर्च नाइट क्लब में अग्निकांड के पांचवें दिन, गुरुवार को क्लब के मालिक सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा को थाईलैंड में हिरासत में लिया गया है।

थाइलैंड पुलिस ने दोनों भाइयों की तस्वीरें भी जारी की हैं, जिनमें उनके हाथों में हथकड़ी लगी है। वे अपने पासपोर्ट पकड़े हुए हैं।

सूत्रों के अनुसार, भारतीय अधिकारियों की एक टीम थाईलैंड के लिए रवाना हो चुकी है और 24 घंटे के भीतर लूथरा ब्रदर्स को वापस लेकर आएगी।

संभावना है कि भारत लाने के बाद गोवा पुलिस दोनों को अपनी हिरासत में लेगी।

बिर्च नाइट क्लब में 6 दिसंबर को आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई थी।

घटना के बाद दोनों भाई भारत छोड़कर थाईलैंड फरार हो गए थे।

दोनों पर गैर इरादतन हत्या और लापरवाही का मामला दर्ज किया गया है।

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने पकड़ी 2016 में बैन 500 और 1000 की पुरानी करेंसी, 4 आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए शालीमार बाग मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-4 के पास से 3.5 करोड़ रुपये से अधिक की पुरानी, नोटबंदी के बाद अमान्य हो चुकी करेंसी बरामद की है।

यह वही मुद्रा है, जिसने 8 नवंबर 2016 की नोटबंदी के बाद कानूनी मान्यता खो दी थी।

घटना के दौरान पुलिस ने मौके से चार लोगों हर्ष, टेक चंद, लक्ष्य और विपिन कुमार को गिरफ्तार किया है।

बरामद की गई रकम और आरोपियों के नेटवर्क को लेकर क्राइम ब्रांच आगे की जांच कर रही है।

Dhurandhar Box Office Collection Day 6: छठे दिन ‘धुरंधर’ की धुआंधार कमाई

रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना स्टारर ‘धुरंधर’ सिनेमाघरों में छाई हुई है.

फिल्म को रिलीज हुए 6 दिन हो गए हैं और इन 6 दिनों में फिल्म की कमाई में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है.

‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी धुआंधार कमाई से कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है.

Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ ने छठे दिन 26.50 करोड़ की धमाकेदार कमाई की.

वीकेंड पर अच्छी कमाई करने के बाद भी वीक डेज में भी फिल्म की कमाई में उछाल ही देखने को मिल रहा है.

6 दिनों में ‘धुरंधर’ ने भारत में बॉक्स ऑफिस पर 180 करोड़ की कमाई कर ली है.

वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो दुनिया भर में फिल्म की कमाई का आंकड़ा 265.25 करोड़ हो गया है.

वहीं अपकमिंग दिनों में भी फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिल सकता है.

MP में पारा 3ºC, राजस्थान में 3.7ºC पहुंचा: केदारनाथ-बद्रीनाथ का तापमान -13°C से नीचे

पहाड़ी राज्यों की बर्फबारी और हिमालयी क्षेत्र में वेस्टर्न डिस्टरबेंस बनने से मैदानी इलाकों में सर्दी बढ़ी है।

मध्य प्रदेश में पारा 3ºC तक पहुंचा है। मौसम विभाग के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर 13 दिसंबर से दिखना शुरू होगा इससे और तेजी से तापमान गिरेगा।

बुधवार-गुरुवार की रात में पारा फिर 5 डिग्री से नीचे रहा। इंदौर शहर प्रदेश के इकलौते हिल स्टेशन पचमढ़ी से भी ठंडा रहा। यहां न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड 4.5 डिग्री पर पहुंच गया। 10 साल में यह सबसे कम तापमान है।

पचमढ़ी में पारा 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 5 बड़े शहरों में भोपाल में 6.6 डिग्री, ग्वालियर में 9.2 डिग्री, उज्जैन में 8.2 डिग्री और जबलपुर में तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के अनुसार, बीती रात अधिकांश शहरों में तापमान 10 डिग्री से नीचे ही रहा।

रायसेन में 5 डिग्री, रीवा में 5.9 डिग्री, शिवपुरी में 6 डिग्री, उमरिया में 6.1 डिग्री, बालाघाट के मलाजखंड में 6.8 डिग्री, नौगांव में 7.1 डिग्री, मंडला में 7.3 डिग्री, खजुराहो में 7.4 डिग्री, रायसेन-छिंदवाड़ा में 7.5 डिग्री, नरसिंहपुर में 8.2 डिग्री, छिंदवाड़ा में 8.4 डिग्री, सतना में 8.6 डिग्री, दमोह में 8.8 डिग्री, रतलाम में 9.2 डिग्री, श्योपुर-गुना में पारा 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

राजस्थान में भी पारा गिरने लगा है। राज्य के 20 से ज्यादा जिलों में मिनिमम टेम्परेचर 10ºC से नीचे रिकॉर्ड किया गया। फतेहपुर सबसे ज्यादा ठंडा रहा, यहां तापमान 3.7ºC रिकॉर्ड किया गया।

केदारनाथ में तापमान -15°C, बद्रीनाथ में -13°C चला गया।

इधर हरियाणा में 4 जिलों में तापमान 7ºC से नीचे रिकॉर्ड किया गया है।

12 जिले ऐसे रहे जहां मिनिमम टेम्परेचर 10°C से कम रहा।

मौसम विभाग के मुताबिक 12 दिसंबर से राज्य में सर्दी में तेजी आएगी।

- Advertisement -spot_img