Homeएंटरटेनमेंटगले में तुलसी माला-माथे पर तिलक, प्रेमानंद महाराज से मिलकर इमोशनल हुए...

गले में तुलसी माला-माथे पर तिलक, प्रेमानंद महाराज से मिलकर इमोशनल हुए विराट-अनुष्का

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Virat Anushka met Premanand Maharaj: क्रिकेट के किंग विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा जब कल मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए तब लोग फुटबॉल के लीजेंड लियोनेल मेसी से उनकी मुलाकात की अटकलें लगा रहे थे।

लेकिन यह पावर कपल सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए आध्यात्मिक शांति की तलाश में वृंदावन में प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचा।

विराट और अनुष्का प्रेमानंद महाराज के आश्रम में हाथ जोड़कर उनके प्रवचन सुने और उनका आशीर्वाद लिया।

यह उनकी महाराज जी से चौथी मुलाकात थी। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

“हम आपके हैं, महाराज जी”

वायरल हुए वीडियो में विराट-अनुष्का साधारण कपड़ों में, पूरी श्रद्धा और विनम्रता के साथ महाराज जी के सामने बैठे हुए दिख रहे हैं।

प्रवचन के दौरान अनुष्का इतनी भावुक हो गईं कि उनकी आंखें नम हो गईं।

उन्होंने महाराज जी से कहा, “हम आपके हैं, महाराज जी और आप हमारे हैं”

इस पर प्रेमानंद महाराज ने मुस्कुराते हुए गहरा आध्यात्मिक उत्तर दिया, “हम सब श्री जी (भगवान) के हैं। हम सब उन्हीं की छत्रछाया में हैं, हम सब उसी के बच्चे हैं।”

रावण कथा के माध्यम से जीवन का पाठ

प्रेमानंद महाराज ने अपने प्रवचन में रावण की कथा के माध्यम से अहंकार के खतरों और भगवान की शरण में जाने का संदेश दिया।

उन्होंने समझाया कि कैसे रावण के पास सब कुछ होते हुए भी भगवान राम से द्रोह करने के कारण उसका पतन हुआ।

महाराज जी ने कहा, “अपने कार्यक्षेत्र को भगवान की सेवा समझिए। विनम्र रहिए और खूब नाम जप कीजिए… सुख और दुख के लिए प्रयास नहीं, बस भगवान की प्राप्ति के लिए प्रयास करना है।”

Virat Kohli and Anushka Sharma in Vrindavan, Premanand Maharaj and Virat Anushka, Virat and Anushka's spiritual visit, Virat Kohli meets a saint, Anushka Sharma emotional in Vrindavan, Premanand Maharaj's teachings, Virushka's Vrindavan darshan, Virat Kohli's religion, Virat and Anushka's fourth meeting with the Maharaj, Virat Kohli latest news

मेसी की जगह महाराज को दी प्राथमिकता

इस मुलाकात ने मीडिया में चल रही उन सभी अटकलों पर विराम लगा दिया, जिनमें कहा जा रहा था कि विराट-अनुष्का अपने भारत दौरे पर फुटबॉल सितारे लियोनेल मेसी से मिलने आए हैं।

मेसी इसी महीने 13 दिसंबर से तीन दिन के भारत दौरे पर थे और उनसे कई सेलिब्रिटीज़ मिले।

लेकिन विराट-अनुष्का ने बाहरी चकाचौंध की बजाय आध्यात्मिक मार्गदर्शन को चुना।

Virat Kohli and Anushka Sharma in Vrindavan, Premanand Maharaj and Virat Anushka, Virat and Anushka's spiritual visit, Virat Kohli meets a saint, Anushka Sharma emotional in Vrindavan, Premanand Maharaj's teachings, Virushka's Vrindavan darshan, Virat Kohli's religion, Virat and Anushka's fourth meeting with the Maharaj, Virat Kohli latest news

लगातार जारी है आध्यात्मिक यात्रा

यह विराट-अनुष्का की प्रेमानंद महाराज से चौथी मुलाकात है।

इससे पहले भी वे कई बार आश्रम आ चुके हैं और अपने दोनों बच्चों, वामिका और अकाय को भी महाराज जी का आशीर्वाद दिला चुके हैं।

हर बार की तरह इस बार भी उनकी सादगी और गहरी श्रद्धा ने सबका ध्यान खींचा है।

क्रिकेट के मैदान के आक्रामक ‘किंग कोहली’ और सोशल मीडिया की चमक-दमक से दूर, वृंदावन में वे एक साधारण भक्त की तरह नजर आए।

Virat Kohli and Anushka Sharma in Vrindavan, Premanand Maharaj and Virat Anushka, Virat and Anushka's spiritual visit, Virat Kohli meets a saint, Anushka Sharma emotional in Vrindavan, Premanand Maharaj's teachings, Virushka's Vrindavan darshan, Virat Kohli's religion, Virat and Anushka's fourth meeting with the Maharaj, Virat Kohli latest news

लगातार अच्छा प्रर्दशन कर रहे हैं कोहली

खेल के मोर्चे पर, विराट कोहली हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ रहे थे।

टेस्ट और T20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके कोहली अब केवल वनडे क्रिकेट खेलते हैं।

उनकी नजर अब जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज पर है।

फैंस उम्मीद करेंगे कि वृंदावन से मिली इस आध्यात्मिक ऊर्जा और शांति से उनका शानदार प्रदर्शन जारी रहेगा।

Virat Kohli and Anushka Sharma in Vrindavan, Premanand Maharaj and Virat Anushka, Virat and Anushka's spiritual visit, Virat Kohli meets a saint, Anushka Sharma emotional in Vrindavan, Premanand Maharaj's teachings, Virushka's Vrindavan darshan, Virat Kohli's religion, Virat and Anushka's fourth meeting with the Maharaj, Virat Kohli latest news

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की यह वृंदावन यात्रा सिर्फ एक सेलिब्रिटी विजिट नहीं, बल्कि आधुनिक जीवन की भागदौड़ के बीच आत्मिक स्थिरता और सादगी की तलाश की एक मिसाल है।

यह दर्शाता है कि सफलता और प्रसिद्धि के शिखर पर पहुंचने के बाद भी मानवीय मूल्य, विनम्रता और आध्यात्मिक जिज्ञासा कितनी महत्वपूर्ण हैं।

प्रेमानंद महाराज का दिया गया संदेश न सिर्फ इस जोड़े के लिए, बल्कि हर उस व्यक्ति के लिए प्रेरणा है जो जीवन के असली उद्देश्य और सुख की खोज में है।

- Advertisement -spot_img