Homeन्यूजमुस्लिम महिला का हिजाब खींचने पर पाकिस्तानी डॉन ने दी CM नीतीश...

मुस्लिम महिला का हिजाब खींचने पर पाकिस्तानी डॉन ने दी CM नीतीश को धमकी, बोला- माफी मांगो, वरना…

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Nitish Kumar Hijab Controversy: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा एक मुस्लिम महिला डॉक्टर के चेहरे से हिजाब हटाने का मामला गर्माता जा रहा है।

एक तरफ जहां पूरे देश में इस घटना की कड़ी निंदा की जा रही है और कई लोग सीएम नीतिश के बर्ताव पर सवाल उठा रहे हैं।

वहीं अब इस घटना पर पाकिस्तान के डॉन शहजाद भट्टी ने धमकी भरा वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री से सार्वजनिक माफी मांगने की मांग की है।

उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर माफी नहीं मांगी गई तो वह नीतिश के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करवाएंगे।

कौन हैं पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी?

शहजाद भट्टी खुद को “पाकिस्तान का सिपाही” बताता है और भारतीय खुफिया एजेंसियों के अनुसार, वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल रहा है।

जांच में पता चला है कि 2022-23 के दौरान वह ड्रोन के ज़रिए पाकिस्तान से भारत में अवैध हथियार, हैंड ग्रेनेड और ड्रग्स की तस्करी में सक्रिय था। माना जाता है कि वह फिलहाल दुबई में छिपा हुआ है।

भट्टी का भारत के कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से पुराना कनेक्शन रहा है, हालांकि अब दोनों के बीच दुश्मनी है।

हाल ही में उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई को भी धमकी देकर सुर्खियाँ बटोरी थीं।

Bihar CM Nitish Kumar, hijab controversy, Pakistani gangster Shahzad Bhatti's threat, Muslim woman doctor asked to remove hijab, Nusrat Parveen will not join her job, Bihar government's media ban on the event, India-Pakistan gangster threat, religious sensitivity in politics, Nitish Kumar and the hijab controversy
Nitish Kumar Hijab Controversy

नीतीश ने क्या किया था?

यह घटना 15 दिसंबर को बिहार की राजधानी पटना में घटी, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आयुष डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र वितरित कर रहे थे।

इस दौरान डॉक्टर नुसरत परवीन हिजाब पहनकर मंच पर पहुंचीं।

रिपोर्ट्स के अनुसार, नीतीश कुमार ने पहले तो उन्हें नियुक्ति पत्र दिया, फिर उनके हिजाब की ओर इशारा करते हुए पूछा, “ये क्या है जी?”

जब महिला ने जवाब दिया कि यह हिजाब है, तो मुख्यमंत्री ने कहा, “हटाइए इसे,” और खुद ही अपने हाथ से उनका हिजाब हटा दिया।

इस दौरान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी नीतीश कुमार को रोकने की कोशिश करते दिखाई दिए, लेकिन तब तक हिजाब हट चुका था।

इस घटना से महिला डॉक्टर असहज हो गईं और आस-पास मौजूद कुछ लोग हंसने लगे।

पीड़ित महिला डॉक्टर नहीं जॉइन करेगी नौकरी

डॉक्टर नुसरत परवीन के भाई ने मीडिया को बताया है कि उनकी बहन इस घटना से मानसिक आघात (मेंटल ट्रॉमा) में हैं और उन्होंने बिहार सरकार की नौकरी ज्वाइन न करने का फैसला किया है।

उन्हें 20 दिसंबर को नौकरी ज्वाइन करनी थी, लेकिन परिवार के लोग उन्हें समझा रहे हैं कि गलती दूसरे की है, इसलिए नौकरी न छोड़ें।

भाई ने कहा, “वो अभी मेंटल ट्रॉमा में चल रही हैं। हम उन्हें बता रहे हैं कि गलती दूसरे की है, तो उन्हें बुरा क्यों लगना चाहिए। किसी और की वजह से नौकरी क्यों छोड़नी चाहिए।”

Bihar CM Nitish Kumar, hijab controversy, Pakistani gangster Shahzad Bhatti's threat, Muslim woman doctor asked to remove hijab, Nusrat Parveen will not join her job, Bihar government's media ban on the event, India-Pakistan gangster threat, religious sensitivity in politics, Nitish Kumar and the hijab controversy

घटना के बाद सरकार की प्रतिक्रिया?

घटना के बाद से बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री के दो कार्यक्रमों में मीडिया की एंट्री पर प्रतिबंध लगा दिया है।

बुधवार को गया में हुए एक कार्यक्रम में भी मीडिया को प्रवेश नहीं दिया गया और जदयू के आधिकारिक पेज से भी इसका लाइव प्रसारण नहीं किया गया।

इससे स्पष्ट है कि प्रशासन इस मामले को लेकर संवेदनशील बना हुआ है।

राजनीतिक और सामाजिक प्रतिक्रियाएं

इस घटना पर विभिन्न राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी हैं।

कुछ लोगों ने इसे महिला के निजी धार्मिक अधिकारों में हस्तक्षेप बताया है, तो कुछ का मानना है कि मुख्यमंत्री का इरादा दुर्भावनापूर्ण नहीं था।

उत्तर प्रदेश के एक मंत्री ने टिप्पणी करते हुए कहा कि “अगर कहीं और छूते तो क्या होता?”

यह बयान भी विवादों में घिर गया है।

अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया 

पाकिस्तानी डॉन द्वारा धमकी दिए जाने के बाद यह मामला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बन गया है।

भारतीय सुरक्षा एजेंसियाँ इस धमकी को गंभीरता से ले रही हैं, क्योंकि शहजाद भट्टी का आईएसआई से संबंध रहा है और वह पहले भी भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल पाया गया है।

इस घटना ने धार्मिक संवेदनशीलता, राजनीतिक जवाबदेही और राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे गंभीर मुद्दों पर बहस छेड़ दी है।

- Advertisement -spot_img