HomeएंटरटेनमेंटKGF के को-डायरेक्टर के 4 साल के बेटे की लिफ्ट में फंसने...

KGF के को-डायरेक्टर के 4 साल के बेटे की लिफ्ट में फंसने से मौत: पवन कल्याण ने जताया दुख

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

KGF Co director son dies: KGF फिल्म के को-डायरेक्टर कीर्तन नादागौड़ा के 4 वर्षीय पुत्र सोनार्श की हैदराबाद में एक दर्दनाक लिफ्ट दुर्घटना में मृत्यु हो गई।

बच्चा अकेले लिफ्ट में फंस गया और गंभीर चोटों के कारण उसकी मौत हो गई।

इस घटना पर आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सहित कई लोगों ने शोक व्यक्त किया है।

कैसे हुआ हादसा

यह घटना हैदराबाद में उनके आवास पर हुई।

जानकारी के मुताबिक, सोनार्श बिना किसी की नजरों के अकेले ही लिफ्ट में चला गया और दुर्भाग्यवश लिफ्ट के सिस्टम में फंस गया।

इसके बाद वह नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।

कन्नड़ प्रभा की रिपोर्ट के अनुसार, घटना के बारे में पता चलते ही बच्चे को बचाने की कोशिश की गई।

हालांकि, उसकी चोटें काफी गंभीर थीं और उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।

पवन कल्याण ने जताया गहरा दुख

इस दुखद खबर ने फिल्म जगत और राजनीति दोनों क्षेत्रों को झकझोर दिया है।

आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और सिने अभिनेता पवन कल्याण ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर दुख व्यक्त करते हुए लिखा कि वह इस घटना से बहुत दुखी हैं।

उन्होंने कीर्तन नादागौड़ा और उनकी पत्नी के प्रति संवेदना जताई और ईश्वर से परिवार को यह दुख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की।

KGF co-director's son dies, Kirtan Nadagouda's son killed in elevator accident, Hyderabad elevator accident child, Pawan Kalyan's condolence message, Sonarsh Nadagouda tragic incident, child dies after being trapped in elevator, KGF Chapter 2 co-director, Telugu film director's family accident

कौन हैं कीर्तन नादागौड़ा?

कीर्तन नादागौड़ा कन्नड़ फिल्म उद्योग से जुड़े एक जाने-माने निर्देशक हैं।

उन्होंने प्रशांत नील की ब्लॉकबस्टर फिल्मों ‘KGF: चैप्टर 1’, ‘KGF: चैप्टर 2’ और ‘सालार: पार्ट 1’ में सह-निर्देशक और सहायक निर्देशक के तौर पर अहम भूमिका निभाई है।

वह जल्द ही तेलुगु सिनेमा में एक हॉरर फिल्म के साथ निर्देशक के रूप में डेब्यू करने वाले हैं।

इस समय उनके परिवार पर अकल्पनीय दुख का पहाड़ टूट पड़ा है।

- Advertisement -spot_img