Homeन्यूजIAS संतोष वर्मा ने अजाक्स संगठन पर उठाए सवाल, खुद को बताया...

IAS संतोष वर्मा ने अजाक्स संगठन पर उठाए सवाल, खुद को बताया “माई का लाल’

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

IAS Santosh Verma controversy: मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा एक बार फिर चर्चा में हैं।

उनका एक नया विवादित वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने खुद को ‘माई का लाल’ बताते हुए, अजाक्स संगठन और प्रशासनिक व्यवस्था पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

अजाक्स संगठन पर सीधा हमला

वीडियो में संतोष वर्मा ने अजाक्स संगठन के बड़े पदाधिकारियों पर गैरजिम्मेदार होने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि जब मौका मिला, तब इस संगठन के लोगों ने बहाने बनाकर उनका साथ नहीं दिया।

वर्मा ने यह भी कहा कि रिटायरमेंट के बाद अजाक्स के लोग अगर चुनाव लड़ने की सोचेंगे, तो वह उनके रास्ते का रोड़ा बनेंगे।

IAS Santosh Verma Controversy,

‘बदले की भावना से हो रहा है काम’

आईएएस अधिकारी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके साथ हमेशा बदले की भावना के साथ काम किया गया है।

उन्होंने इशारा दिया कि उनके खिलाफ हो रही कार्रवाइयों के पीछे व्यक्तिगत और संगठनात्मक स्तर पर साजिश हो सकती है।

उन्होंने 2016 का जिक्र करते हुए कहा कि तब वे ‘माई के लाल’ बने थे और आज उन्हें तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

IAS Santosh Verma Controversy, High Court allegations against SC/ST Civil Judge, Santosh Verma's comments on Brahmin daughters, AJAX conference Bhopal, , CM House gherao (protest) December 14, Upper caste community protest, Reservation representation in the judiciary, Madhya Pradesh political news, Scheduled Caste and Scheduled Tribe rights, IAS officer's controversial statement

पहले से विवादों में घिरे हैं संतोष वर्मा

बता दें कि संतोष वर्मा पहले ही ब्राह्मण बेटियों को लेकर की गई विवादित टिप्पणी के कारण चर्चा में हैं।

इस पर कई हिंदू और ब्राह्मण संगठनों ने उनके खिला़फ मोर्चा खोल रखा है और उनकी बर्खास्तगी की मांग कर रहे हैं।

इस मामले में राज्य सरकार ने भी केंद्र सरकार को कार्रवाई का प्रस्ताव भेज दिया है।

IAS Santosh Verma, Who is IAS Santosh Verma, IAS Santosh Verma controversy, Brahmin daughters statement, Brahmin daughters controversy, Ajax organization, Madhya Pradesh, upper caste protest, Brahmin daughters, mp news, bhopal news, Ajax New Chairman

“SC/ST के बच्चों को सिविल जज नहीं बनने दे रहा हाईकोर्ट”

इसके अलावा संतोष वर्मा ने ये दावा भी किया था कि हाईकोर्ट अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) वर्ग के बच्चों को सिविल जज बनने से रोक रहा है।

एक सम्मेलन में भाषण देते हुए अधिकारी ने कहा था कि, एससी-एसटी समुदाय के युवा आईएएस, आईपीएस, डिप्टी कलेक्टर और डीएसपी जैसे उच्च पद हासिल कर लेते हैं, लेकिन सिविल जज नहीं बन पाते।

उन्होंने सवाल उठाया, “हमारा बच्चा क्लैट (कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट) क्लियर करके एलएलबी-एलएलएम करता है, दूसरी बड़ी सेवाओं में चयनित होता है, उसके 75% से अधिक अंक आते हैं, फिर सिविल जज की परीक्षा में वह 50% अंक भी क्यों नहीं ला पाता?”

वर्मा ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जानबूझकर ऐसा किया जा रहा है।

- Advertisement -spot_img