Homeन्यूजरतलाम में रिटायर्ड टीचर पर कुरान जलाने का आरोप, मुस्लिम समुदाय के...

रतलाम में रिटायर्ड टीचर पर कुरान जलाने का आरोप, मुस्लिम समुदाय के विरोध के बाद FIR दर्ज

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Ratlam Quran burning incident: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के जावरा कस्बे में एक सेवानिवृत्त शिक्षिका पर कुरान शरीफ जलाने का आरोप लगा है।

इस घटना से मुस्लिम समुदाय के लोग काफी नाराज हैं।

उन्होंने देर रात तक पुलिस थाने का घेराव करके आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

विरोध के दबाव के बाद पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

क्या है मामला

यह घटना गुरुवार, 18 दिसंबर को दोपहर लगभग 1.30 बजे रतलाम के हुसैन टेकरी इलाके में हुई।

आरोप है कि रोजाना रोड स्थित इमामबाड़े के पीछे रिटायर्ड शिक्षिका आतिया खान ने कुछ किताबें जलाईं, जिनमें एक पुरानी कुरान शरीफ भी शामिल थी।

Ratlam, Quran burning, Quran, holy Quran, Ratlam Quran burning, Jaora, Ratlam news, teacher Atiya Khan, Muslim community protest, police station siege, BNS Section 299, Madhya Pradesh, mp news, religious sentiments hurt, Ratlam police action,

इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय मुस्लिम समुदाय के सदस्य औद्योगिक क्षेत्र थाने पहुंचे और त्वरित कार्रवाई की मांग करने लगे।

थाना घेराव और केस दर्ज:

देर शाम तक जब उन्हें संतोषजनक कार्रवाई नहीं दिखी, तो सैकड़ों लोगों ने थाने का घेराव कर दिया।

सीरत कमेटी के पदाधिकारियों के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन के दौरान लोगों ने अधजले कुरआन के पन्ने भी दिखाए।

विरोध के बाद, फरियादी शाहीन हुसैन की लिखित रिपोर्ट पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 299 (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का अपराध) के तहत आतिया खान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

Ratlam, Quran burning, Quran, holy Quran, Ratlam Quran burning, Jaora, Ratlam news, teacher Atiya Khan, Muslim community protest, police station siege, BNS Section 299, Madhya Pradesh, mp news, religious sentiments hurt, Ratlam police action,

पुलिस और आरोपी का पक्ष:

पुलिस के अनुसार, जांच में महिला से पूछताछ हुई है।

उसका कहना है कि वह बेकार पड़ी पुरानी किताबों का ढेर जला रही थी।

उस ढेर में कुरान की एक पुरानी प्रति भी थी, जिसके बारे में उसे पहले से जानकारी नहीं थी।

पुलिस ने बताया कि आग जलते देख किसी अनवर अली ने उसे बुझाया और इस दौरान महिला कुछ जली हुई किताबें लेकर वहां से चली गई।

मौके पर मौजूद लोगों ने जले हुए अवशेष सुरक्षित रख लिए।

Ratlam, Quran burning, Quran, holy Quran, Ratlam Quran burning, Jaora, Ratlam news, teacher Atiya Khan, Muslim community protest, police station siege, BNS Section 299, Madhya Pradesh, mp news, religious sentiments hurt, Ratlam police action,

अब क्या है स्थिति?

पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

एएसपी राकेश खाखा ने बताया कि सभी पहलुओं पर गौर किया जा रहा है।

समुदाय के लोग आरोपी के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई चाहते हैं।

पुलिस दोनों पक्षों के बयानों और सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।

यह घटना संवेदनशील धार्मिक भावनाओं से जुड़ी है, इसलिए प्रशासन ने शांति बनाए रखने के लिए संयम बरतने की अपील की है।

- Advertisement -spot_img