Homeलाइफस्टाइलपंजाब मेल से शताब्दी एक्सप्रेस तक, MP में कोहरे के कारण कई...

पंजाब मेल से शताब्दी एक्सप्रेस तक, MP में कोहरे के कारण कई ट्रेनें 8 घंटे तक लेट: देखें पूरी लिस्ट

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Train Delay Due To Fog: मध्य प्रदेश में बढ़ती ठंड और घने कोहरे ने शुक्रवार सुबह जनजीवन को ठप कर दिया।

प्रदेश के कई जिलों में दृश्यता (विजिबिलिटी) शून्य के करीब पहुंच गई, जिसका सीधा असर यातायात पर पड़ा।

रेल, सड़क और हवाई सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुईं।

पंजाब मेल और शताब्दी एक्सप्रेस समेत कम से कम नौ ट्रेनें आठ घंटे तक लेट रहीं, जबकि भोपाल हवाईअड्डे से कई उड़ानें भी देरी से रवाना हुईं।

रीवा में 50 मीटर बाद अंधेरा, ट्रेनों का शेड्यूल हुआ बेकाबू

मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार सुबह सबसे खराब हालात रीवा जिले के थे, जहां महज 50 मीटर की दूरी तक ही साफ देखा जा सकता था।

दतिया और सागर में विजिबिलिटी 200-500 मीटर, जबकि ग्वालियर, सतना, जबलपुर और नौगांव में 500 मीटर से एक किलोमीटर के बीच रही।

Madhya Pradesh fog, train delays in MP, Punjab Mail delayed, Shatabdi Express delayed, Bhopal airport, flight delays, Rewa fog visibility, , coldest city, MP weather alert, winter, fog traffic impact, cold weather, Madhya Pradesh, Train Delay Due To Fog

इसका सीधा असर रेल यातायात पर देखने को मिला। दिल्ली मार्ग से आने वाली अधिकतर ट्रेनें देरी से चल रही थीं।

ऑनलाइन रिकॉर्ड के मुताबिक,

  1. पंजाब मेल- 2 घंटा 30 मिनट
  2. शताब्दी एक्सप्रेस-  1 घंटे लेट
  3. झेलम एक्सप्रेस- 6 घंटे लेट
  4. मालवा एक्सप्रेस- 5 घंटे लेट
  5. छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस- 3 घंटा 30 मिनट लेट
  6. केरल एक्सप्रेस- 8 घंटे लेट
  7. कर्नाटका एक्सप्रेस- 4 घंटा 15 मिनट लेट
  8. इंदौर इंटरसिटी एसएफ एक्सप्रेस- 2 घंटे लेट
  9. डॉ. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस- 1 घंटा 35 मिनट लेट

रेलवे ने यात्रियों को सतर्क रहने और रियल-टाइम सूचनाओं के लिए ऑनलाइन अपडेट चेक करने की सलाह दी है।

Madhya Pradesh fog, train delays in MP, Punjab Mail delayed, Shatabdi Express delayed, Bhopal airport, flight delays, Rewa fog visibility, , coldest city, MP weather alert, winter, fog traffic impact, cold weather, Madhya Pradesh, Train Delay Due To Fog

हवाई उड़ानें भी प्रभावित, इंदौर सबसे ठंडा शहर

सड़क और रेल के साथ-साथ हवाई यातायात भी कोहरे की चपेट में आया।

भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट से दिल्ली, मुंबई, गोवा और बेंगलुरु के लिए निर्धारित कई उड़ानें 20 मिनट से लेकर एक घंटे तक देरी से रवाना हुईं।

वहीं, मौसम में गिरावट जारी रही।

गुरुवार-शुक्रवार की रात इंदौर का न्यूनतम तापमान 4.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो प्रमुख शहरों में सबसे कम था।

प्रदेश में शिवपुरी सबसे ठंडा रहा, जहां पारा 4 डिग्री तक पहुंच गया।

राजगढ़ में 5 डिग्री और पचमढ़ी में 5.6 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया।

MP Severe Cold

मौसम विभाग का अगले सात दिन अलर्ट

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगले सात दिनों तक प्रदेश में समान स्थिति बनी रह सकती है।

सुबह और शाम के समय घना कोहरा छाए रहने तथा ठंड और बढ़ने की संभावना है।

विभाग ने लोगों, खासकर वाहन चालकों को सतर्कता बरतने की सलाह दी है।

यात्रियों को सावधानी बरतने की सलाह

कोहरे में गाड़ी चलाते समय हेडलाइट का इस्तेमाल, धीमी रफ्तार और सुरक्षित दूरी बनाए रखना अत्यंत जरूरी है।

रेल यात्रियों को स्टेशन पहुंचने से पहले ट्रेन का ऑनलाइन स्टेटस जरूर चेक कर लेना चाहिए।

घने कोहरे के कारण दुर्घटनाओं की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।

- Advertisement -spot_img