Homeन्यूजभोपाल मेट्रो में नहीं ले जा सकेंगे कैमरा-तंबाकू, स्टेशन-ट्रेन में थूकने पर...

भोपाल मेट्रो में नहीं ले जा सकेंगे कैमरा-तंबाकू, स्टेशन-ट्रेन में थूकने पर 200 रुपये का जुर्माना

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 14 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Bhopal metro guideline: भोपाल में मेट्रो ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे प्रशासन ने नई गाइडलाइन जारी की है।

ये नियम लगभग हवाई यात्रा जैसे सख्त हैं, जिनका पालन करना सभी यात्रियों के लिए जरूरी होगा।

Patna Metro, Nitish Kumar, Metro inauguration, Patna Metro fare, Bhootnath Metro Station, Madhubani painting, Patna traffic, Bihar Metro, Bihar elections, Patna Metro inauguration, Nitish Kumar Patna Metro

यात्रा में क्या नहीं ले जा सकेंगे?

  • यात्रियों को अपने साथ पालतू पशु-पक्षी ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
  • साथ ही, पेट्रोल-डीजल, किसी भी तरह के हथियार, खुले बीड़ी-सिगरेट, माचिस, लाइटर, गुटखा या तंबाकू भी ले जाना प्रतिबंधित है।
  • खाने में सिर्फ सूखा नाश्ता ही ले जाया जा सकता है। इलेक्ट्रॉनिक सामान में मोबाइल और स्मार्टवॉच की अनुमति है, लेकिन ड्रोन, सैटेलाइट फोन, कैमरा या रेडियो उपकरण ले जाना मना है।
Bhopal Metro, Metro fare Bhopal, CMRS inspection Bhopal, Metro launch October, Orange Line Bhopal, manual ticket metro, Subhash Nagar to AIMS metro, PM Modi Bhopal Metro, Metro ticket price, Free metro ride, mp news, Bhopal news
Bhopal Metro fare

जुर्माने के प्रावधान कड़े:

बिना किसी आपात स्थिति के इमरजेंसी बटन दबाने पर 10 हजार रुपये तक का भारी जुर्माना लगेगा।

इसके अलावा, स्टेशन परिसर या ट्रेन के अंदर थूकने पर 200 रुपये का जुर्माना देना होगा।

संक्रामक बीमारी वाले, मानसिक रूप से परेशान, असंयमी या नशे में धुत यात्री को भी यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Bhopal Metro, Metro fare Bhopal, CMRS inspection Bhopal, Metro launch October, Orange Line Bhopal, manual ticket metro, Subhash Nagar to AIMS metro, PM Modi Bhopal Metro, Metro ticket price, Free metro ride, mp news, Bhopal news

सामान का वजन सीमित:

हवाई यात्रा की तरह ही मेट्रो में भी सामान का वजन तय किया गया है।

एक यात्री अधिकतम 25 किलोग्राम वजन का ही सामान लेकर यात्रा कर सकेगा।

इन नियमों का उद्देश्य मेट्रो में यात्रा को सुरक्षित, स्वच्छ और सुव्यवस्थित बनाना है।

सभी यात्रियों से अपेक्षा है कि वे इन दिशा-निर्देशों का पालन करेंगे।

- Advertisement -spot_img