MP ATS: मध्यप्रदेश एटीएस द्वारा गुरुवार सुबह प्रतिबंधित संगठन इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) से जुड़े आतंकी फैजान (34 वर्ष) पिता हनीफ शेख को सलूजा कॉलोनी स्थित घर पर दबिश देकर गिरफ्तार किया है।
आरोपी के खिलाफ धारा 13(1) (बी), 18, 20, 38 विधि विरुद्ध क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियमः 1967 के प्रकरण दर्ज किया गया है।
आतंकी के पास से भारी मात्रा में आईएम, आईएसआईएस एवं अन्य आतंकी संगठनों से संबंधित जेहादी साहित्य, 4 मोबाइल फोन, 1 पिस्टल व 5 जिंदा कारतूस, सिमी संगठन के सदस्यता फॉर्म जब्त किए गए हैं।
इसके कब्जे से जब्त मोबाइल फोन एवं डिजिटल डिवाइस में भी विभिन्न आतंकी संगठन-इंडियन मुजाहिदीन, आईएसआईएस, जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा आदि के जेहादी साहित्य, वीडियो एवं फोटो प्राप्त हुए हैं।
गिरफ्तार आतंकी के प्रतिबंधित संगठन सिमी के सदस्यों से भी संपर्क होना पाया गया है।
फैजान के द्वारा मुजाहिदीन ट्रेनिंग कैंप्स की वीडियो, मसूद अजहर (जैश-ए-मोहम्मद) लश्कर-ए-तैयबा की तकरीर पोस्ट करते हुए कंधार विमान अपहरण की कहानी तथा मुल्ला उमर के बयान एवं अंसार राज़वा-तुल-हिन्द (एजीएच) से संबंधित पोस्ट सोशल नीडिया के माध्यम से प्रसारित किए जा रहे थे।
एटीएस टीम ने फैजान के अलावा उसके एक साथी नाबालिग दोस्त (16) को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
पहले भी उठाया, पुखता प्रमाण नहीं मिलने पर छोड़ दिया था –
फैजान हनीफ सिमी और आईएसआईएस (इस्लामिक स्टेट) से प्रेरित होकर भड़काऊ वीडियो बनाता है अपने मोबाइल स्टेटस पर भी एके-47 लहराते हुए आतंकियों के फोटो अपलोड कर इस्लामिक स्टेट की कल्पना कर स्टेटस रखता है।
विगत वर्ष मई 23 में अब्दुल रकीब को खानशाह वली स्थित अंकुर नगर में जब कोलकाता की एनआईए आई थी तब भी फैजान हनीफ ने एनआईए टीम से उलझने की कोशिश की थी।
कुछ महीने पहले एक जांच एजेंसी की टीम (MP ATS) फैजान को उठाकर ले गई थी। पूछताछ करने के बाद दूसरे दिन छोड़ दिया था। बताया जा रहा है कि इस बार एटीएस के पास फैजान को आरोपी बनाने के पुख्ता प्रमाण है।
भोपाल-खंडवा एटीएस के जवान थे साथ –
एटीएस के साथ स्थानीय महिला पुलिस और एटीएस (MP ATS) के स्थानीय जवान भी बाइक पर आए थे। हथियारबंद आधे जवान घर के अंदर व आधे बाहर खड़े हुए थे।
सर्चिंग के दौरान सुबह फजर की अजान का वक्त होने से कॉलोनी के कुछ लोग घर से बाहर भी निकले जिन्हें एटीएस के जवानों ने घर में वापस जाने का निवेदन किया तो वे अंदर चले गए।
कार्रवाई की भनक गुरुवार सुबह हड़कंप मच गया। युवकों के परिजन को यह भी पता नहीं चल रहा था कि आखिर उनके बच्चों को ले जाने वाले कौन सी एजेंसी के लोग है।
परिजनों ने सिटी कोतवाली व पुलिस अधीक्षक को मामले की शिकायत कर घटना से अवगत कराया।
परिजनों के करीब एक दर्जन मोबाइल जब्त –
पूछताछ के दौरान युवकों के परिजनों के मोबाइल बंद करवाकर जब्त कर लिए गए। फैजान हनीफ के घर से करीब 5 मोबाइल व उसके साथी के गुलमोहर कॉलोनी स्थित घर से 8 मोबाइल जब्त कर उन्हें बंद किया गया। यह भी जांच की जाएगी कि संदेही लड़कों के परिजन का उन्हें सपोर्ट तो नहीं है।
पिता को कहता है तुम जहन्नमी हो –
फैजान की हरकतों से उसके पिता हनीफ, दो भाई, मां व उसकी पत्नी भी परेशान है। बताया जा रहा है कि उसे जिस काम का मना करते है वह काम आगे रहकर करता है।
फैजान रोज तीन-चार अखबार खरीदकर पढ़ता है। उसे किताबें भी पढ़ने का शौक है। वह मस्जिद में नमाज पढ़ने तो जाता है लेकिन उसकी अलग नमाज पढ़ता है।
उसे उसके पिता व भाई ने कई बार समझाने की कोशिश की कि अपने सीधे रास्ते पर चलो तो उसने अपने पिता को भी जहन्नमी कर दिया।
फैजान की मां ने कहा कि वह पागलों की तरह हरकत करता है। हमारी बिल्कुल नहीं सुनता हम तो उस साईको से परेशान हो गए है।
जवानों को घर में देख खूब हंसा –
सुबह 4 बजे फैजान के घर में एटीएस (MP ATS) के जवान घुसे तो उन्हें देखकर फैजान खूब जोर-जोर से हंसा जैसे उसकी कोई मन्नत पूरी हो गई हो, वहीं फैजान के परिजन सहमे हुए थे।
फैजान के परिजन ने मामले को लेकर किसी को शिकायत नहीं की क्योंकि उन्हें उसकी हरकतें पता थी।
लैथ मशीन का काम करता है फैजान –
खंडवा में धर्म कांटा के पास जूनी इंदौर लाइन पर एक दुकान पर फैजान लैथ मशीन का काम करता है।
उसकी दुकान के बाजू में ही उसका नाबालिग दोस्त भी ट्रक मैकेनिक का काम करता है इसलिए दोनों की दोस्ती हो गई।
इसके अलावा कोलकाता एनआईए द्वारा पकड़ा गया अब्दुल रकीब भी मैकेनिक का काम करता था। इसी कारण फैजान और रकीब की दोस्ती हुई थी।
कश्मीर और कोलकाता में रहकर आया फैजान –
बताया जा रहा है कि फैजान हनीफ करीब छह महीने पहले कोलकाता जेल में अब्दुल रकीब से मिलने गया था। वह वहां पर आठ दिन रुका था।
जेल में मिलने के दौरान उसने खुद को रकीब का भाई बताया था। इसके अलावा वह कश्मीर में भी 8-10 दिन रहकर आया था। एटीएस (MP ATS) को फैजान के कश्मीर की लिंक भी मिली है।