Drishyam 3 Controversy Akshaye Khanna: बॉलीवुड के गलियारों में फिल्म ‘दृश्यम 3’ को लेकर एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है।
अभिनेता अक्षय खन्ना, जिन्होंने फिल्म की पिछली कड़ी में आईजी का दमदार किरदार निभाया था, अब इस प्रोजेक्ट से बाहर हो गए हैं।
फिल्म के निर्माता कुमार मंगत पाठक ने उन पर गंभीर आरोप लगाते हुए लीगल नोटिस भेजा है और भारी मुआवजे की मांग की है।
क्या है पूरा मामला?
हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक कमाई कर रही है।
इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ अक्षय खन्ना भी अहम भूमिका में थे।
‘दृश्यम 3’ के निर्माता कुमार मंगत पाठक का आरोप है कि ‘धुरंधर’ की सफलता अक्षय खन्ना के सिर चढ़ गई है।
उन्होंने बताया कि अक्षय ने फिल्म की शूटिंग शुरू होने से ठीक पहले, बिना किसी ठोस कारण के फिल्म छोड़ने का फैसला किया।
Did #AkshayeKhanna really walk out of #Drishyam3 just 10 days before the shoot after taking an advance and signing an agreement, as claimed by producer #KumarMangatPathak or is there more to this story?
What’s your take on this controversy? 👇@KumarMangat@AkshayeKhanna… pic.twitter.com/8wquyFpdMu
— Siddharth R Kannan (@sidkannan) December 27, 2025
विवाद की जड़: किरदार का ‘लुक’
कुमार मंगत ने स्पष्ट किया कि मामला फीस का नहीं, बल्कि ‘लुक’ का था।
उन्होंने बताया, “‘दृश्यम 3’ की कहानी वहीं से शुरू होती है जहां ‘दृश्यम 2’ खत्म हुई थी ठीक 6 घंटे बाद।
पिछली फिल्म में अक्षय का किरदार गंजा था, इसलिए Continuity बनाए रखने के लिए इस फिल्म में भी उनका लुक वैसा ही होना चाहिए था।
लेकिन ‘धुरंधर’ में अपने बालों वाले लुक की तारीफ सुनने के बाद अक्षय ने ‘दृश्यम 3’ में भी बाल रखने की जिद पकड़ ली, जो स्क्रिप्ट के हिसाब से असंभव था।”
EXPLOSIVE CLAIMS..!#KumarMangatPathak breaks silence on #AkshayeKhanna exit from #Drishyam3
He insisted on a wig, signed the agreement, took the advance and walked out just 10 days before the shoot. A legal notice has been sent.
A shocking last minute fallout that has sent… pic.twitter.com/TzEXIc1yPe
— Vishwajit Patil (@_PatilVishwajit) December 27, 2025
प्रोड्यूसर का गुस्सा और लीगल नोटिस
निर्माता ने बताया कि अक्षय के इस अचानक फैसले से प्रोडक्शन को भारी नुकसान हुआ है।
16 दिसंबर को शूटिंग शुरू हो चुकी थी और अक्षय के लिए सेट तैयार था, जिसे तोड़ना पड़ा।
कुमार मंगत ने कहा, “कभी-कभी साइड एक्टर्स को गलतफहमी हो जाती है कि फिल्म उनकी वजह से हिट हुई है। अक्षय मेरे अच्छे दोस्त थे, लेकिन जिस तरह उन्होंने ‘धुरंधर’ की रिलीज वाले दिन मैसेज कर फिल्म छोड़ी और फोन उठाना बंद कर दिया, वह अनप्रोफेशनल है। मैंने उन्हें लीगल नोटिस भेजा है और हम उनसे नुकसान की भरपाई लेंगे।”
#Drishyam3 v/s #AkshayeKhanna issue intensifies!
Producer of D3, Kumar Mangat Pathak has sent a legal notice to Khanna. He believes that success of #Dhurandhar has gone to his head.
Akshaye stopped picking his calls 10 days before the shoot.#JaideepAhlawat‘s news has also… pic.twitter.com/6Bkw2Z8BH9
— Bollywood Talkies (@bolly_talkies) December 27, 2025
जयदीप अहलावत ने ली जगह
अक्षय खन्ना के बाहर होने के बाद, अब टैलेंटेड एक्टर जयदीप अहलावत को ‘दृश्यम 3’ में साइन किया गया है।
कुमार मंगत ने तंज कसते हुए कहा, “जयदीप एक बेहतर अभिनेता हैं। हमने किरदार में थोड़ा बदलाव किया है। अब मैं भविष्य में कभी अक्षय के साथ काम नहीं करूंगा।”
Jaideep Ahlawat joined as a replacement for Akshaye Khanna in Drishyam 3 pic.twitter.com/bMMdilIuGf
— CineAIx (@ItsCine_AIX) December 27, 2025
‘धुरंधर’ ने रचा इतिहास
इस विवाद के बीच ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ रही है।
रणवीर सिंह स्टारर इस फिल्म ने 1000 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है।
यह उपलब्धि हासिल करने वाली यह भारत की 9वीं फिल्म बन गई है।
खास बात यह है कि शाहरुख खान और आमिर खान के बाद रणवीर सिंह ऐसे तीसरे स्टार बन गए हैं, जिनकी फिल्म ने यह जादुई आंकड़ा हुआ है।
‘DHURANDHAR’ SET TO ENTER ₹ 700 CR CLUB *TODAY*… #Dhurandhar is now eyeing for the title of the highest-grossing #Hindi film – a tag currently held by #Pushpa2 #Hindi.
The film will cross the ₹ 700 cr milestone today [fourth Saturday; Day 23] and is expected to continue its… pic.twitter.com/XHhnw3zfAd
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 27, 2025
फिल्म ने ‘पठान’ और ‘जवान’ जैसी फिल्मों को टक्कर देते हुए साबित कर दिया है कि दर्शकों को अगर कंटेंट पसंद आए, तो वे सिनेमाघरों तक जरूर खिंचे चले आते हैं।
1000 करोड़ के क्लब में अब ‘दंगल’ (2070 करोड़), ‘पुष्पा 2’ (1871 करोड़) और ‘RRR’ (1230 करोड़) के साथ ‘धुरंधर’ (1006 करोड़) का नाम भी सुनहरे अक्षरों में जुड़ गया है।


