IRCTC Aadhaar Link Rule: भारतीय रेलवे ने टिकट दलाली और फर्जी सॉफ्टवेयर के जरिए होने वाली धांधली को जड़ से खत्म करने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है।
आज यानी 5 जनवरी 2026 से रेलवे टिकट बुकिंग के नियमों का दूसरा फेज लागू हो गया है।
नए नियमों के मुताबिक, अगर आपका IRCTC अकाउंट आपके आधार कार्ड से लिंक नहीं है, तो आप ‘पीक ऑवर्स’ यानी सुबह के समय टिकट बुक नहीं कर पाएंगे।
यह नियम विशेष रूप से उन टिकटों पर लागू होगा जिनकी बुकिंग ‘ओपनिंग डे’ (यात्रा से 60 दिन पहले वाला दिन) पर की जा रही है।
रेलवे का लक्ष्य है कि आम यात्रियों को, जो घर बैठे टिकट बुक करते हैं, उन्हें दलालों के मुकाबले प्राथमिकता मिले।
तीन चरणों में लागू हो रहा है नियम
रेलवे प्रशासन इस व्यवस्था को तीन अलग-अलग चरणों में लागू कर रहा है, ताकि यात्रियों को संभलने का मौका मिले:
- पहला फेज (29 दिसंबर): बिना आधार वाले यूजर्स सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक टिकट बुक नहीं कर पा रहे थे।
- दूसरा फेज (5 जनवरी यानी आज से): अब पाबंदी का समय बढ़ाकर सुबह 8 से शाम 4 बजे तक कर दिया गया है।
- तीसरा फेज (12 जनवरी से): यह सबसे कड़ा चरण होगा। 12 जनवरी के बाद बिना आधार लिंक वाले यूजर्स सुबह 8 बजे से रात 12 बजे तक (पूरे दिन) ओपनिंग डे की टिकट बुक नहीं कर सकेंगे।
दलालों पर नकेल कसने की तैयारी
अक्सर देखा जाता है कि जैसे ही सुबह 8 बजे रिजर्वेशन विंडो खुलती है, दलाल फर्जी आईडी और ऑटोमेशन सॉफ्टवेयर के जरिए चंद सेकंड में सारी कन्फर्म सीटें बुक कर लेते हैं।
आधार ऑथेंटिकेशन और OTP (वन टाइम पासवर्ड) अनिवार्य होने से अब हर टिकट के पीछे एक वास्तविक व्यक्ति की पहचान होगी।
बिना OTP के अब न तो ऑनलाइन टिकट कन्फर्म होगा और न ही काउंटर पर बुकिंग संभव होगी।
काउंटर टिकट के लिए भी चाहिए आधार
अगर आप सोचते हैं कि स्टेशन जाकर काउंटर से टिकट ले लेंगे और आधार की जरूरत नहीं पड़ेगी, तो आप गलत हैं।
रेलवे ने साफ किया है कि अब काउंटर टिकट के लिए भी मोबाइल नंबर और आधार का मिलान जरूरी है।
टिकट बुक करते समय आपके रजिस्टर्ड नंबर पर एक OTP आएगा, जिसे क्लर्क को बताना अनिवार्य होगा।
अगर आप किसी और के लिए टिकट बुक करा रहे हैं, तो उस यात्री का आधार विवरण भी साथ रखना होगा।
60 दिन का नया बुकिंग सायकल
याद रहे कि रेलवे ने 1 नवंबर 2024 से ही एडवांस रिजर्वेशन पीरियड (ARP) को 120 दिन से घटाकर 60 दिन कर दिया है।
यानी अब आप अपनी यात्रा की तारीख से अधिकतम 2 महीने पहले ही टिकट बुक कर सकते हैं।
सुबह 8 बजे ठीक 60वें दिन की बुकिंग खुलती है, और इसी समय अब आधार वेरिफिकेशन की दीवार खड़ी कर दी गई है।
IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक कैसे करें? (स्टेप-बाय-स्टेप)
परेशानी से बचने के लिए तुरंत इन स्टेप्स को फॉलो करें:
- IRCTC की वेबसाइट (irctc.co.in) या मोबाइल ऐप पर लॉगिन करें।
- ‘My Account’ सेक्शन में जाएं और ‘Link Your Aadhaar’ पर क्लिक करें।
- अपना आधार नंबर और नाम दर्ज करें (जो आधार कार्ड पर लिखा हो)।
- आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उसे दर्ज करें।
- सत्यापन होने के बाद आपका प्रोफाइल आधार से जुड़ जाएगा।
- अब आप बिना किसी समय की पाबंदी के टिकट बुक कर सकेंगे।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
- क्या तत्काल टिकट के लिए भी यह नियम है? अभी यह नियम मुख्य रूप से जनरल रिजर्वेशन के ओपनिंग डे (60 दिन पहले) के लिए है, लेकिन भविष्य में इसे विस्तार दिया जा सकता है।
- अगर आधार लिंक नहीं है तो क्या कभी टिकट बुक नहीं होगी? होगी, लेकिन निर्धारित समय के बाद। जैसे 5 से 11 जनवरी के बीच आप शाम 4 बजे के बाद बुकिंग कर पाएंगे। लेकिन तब तक कन्फर्म सीट मिलना नामुमकिन हो सकता है।
- हेल्पलाइन नंबर क्या है? किसी भी तकनीकी समस्या के लिए रेलवे के 139 या आधार के 1947 नंबर पर संपर्क करें।


