Homeन्यूजजेल में बंद रहे अमृतपाल सिंह और शेख राशिद ने ली सांसद...

जेल में बंद रहे अमृतपाल सिंह और शेख राशिद ने ली सांसद पद की शपथ, पैरोल पर निकले थे बाहर

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Take Oath as MP: नई दिल्ली। टेरर फंडिंग मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में कैद अलगाववादी नेता इंजीनियर शेख अब्दुल राशिद और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह ने 5 जुलाई शुक्रवार को लोक सभा सांसद के तौर पर शपथ ली।

इंजीनियर शेख अब्दुल राशिद और अमृतपाल सिंह को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के चैंबर में शपथ दिलाई गई। हालांकि, दोनों की कोई भी फोटो-वीडियो सामने नहीं आई है।

56 वर्षीय इंजीनियर शेख अब्दुल राशिद को शपथ लेने के लिए तिहाड़ जेल से दो घंटे की पैरोल मिली थी जबकि 31 साल के अमृतपाल सिंह को 4 दिन की पैरोल मिली है।

इंजीनियर राशिद को परिवार से मुलाकात के बाद वापस तिहाड़ जेल ले जाया गया। अमृतपाल सिंह को भी परिवार से मुलाकात के बाद वापस असम के डिब्रूगढ़ जेल ले जाया जाएगा।

जेल में रहने के कारण दोनों 18वीं लोकसभा के पहले सत्र में 24 और 25 जून को अन्य सांसदों के साथ शपथ नहीं ले सके थे।

नियमों के मुताबिक, नए सांसद के लिए 60 दिन के अंदर शपथ लेना जरूरी होता है। यदि वे ऐसा नहीं कर पाते हैं तो उसकी सदस्यता जा सकती है।

बता दें कि इंजीनियर शेख अब्दुल राशिद के शपथ ग्रहण के दौरान बेटे असरार राशिद और अबरार राशिद, बेटी और पत्नी, भाई खुर्शीद अहमद शेख और दो अन्य लोग मौजूद थे।

संसद में शपथ (Take Oath as MP) के बाद अमृतपाल सिंह को दिल्ली पुलिस उसके परिवार से मुलाकात करवाएगी जिसके लिए उसके परिवार को सेफ हाउस में लाया जा रहा है।

खडूर साहिब से निर्वाचित सांसद अमृतपाल सिंह एक घंटे तक परिवार से मिलेगा जहां लोकसभा महासचिव की ओर से तय किए सुरक्षाकर्मी मौजूद रहेंगे।

इन दोनों को लोक सभा के सांसद के तौर पर शपथ लेने के लिए ही सशर्त पैरोल दी गई थी।

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह फिलहाल असम की डिब्रूगढ़ जेल में अपने कुछ साथियों के साथ बंद है जबकि शेख अब्दुल राशिद आतंकी फंडिंग मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में कैद है।

बता दें कि इन्हें पैरोल देते समय जो शर्त लगाई गई थी उसके मुताबिक, जेल से बाहर रहने के दौरान वे कोई राजनीतिक बयान नहीं देंगे। ना ही उनका कोई वीडियो बनाया जा सकेगा। उनके फोटो भी नहीं खींचे जा सकेंगे।

वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल सिंह के खिलाफ अमृतसर के अजनाला थाने में कई आपराधिक केस दर्ज हैं। उसे डिब्रूगढ़ जेल से विमान से नई दिल्ली लाया गया।

लोकसभा अध्यक्ष के चैंबर में लोकसभा सदस्यता की शपथ लेने के बाद वहीं से डिब्रूगढ़ जेल ले जाया जाएगा।

बता दें, लोकसभा चुनाव 2024 में अमृतपाल सिंह ने पंजाब की खडूर साहिब लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा था और भारी जीत दर्ज की है।

टेरर फंडिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद शेख अब्दुल राशिद ने भी निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जेल में रहते हुए जम्मू-कश्मीर की बारामूला सीट पर जीत दर्ज की है।

- Advertisement -spot_img