Homeन्यूज17 जनवरी को शुरू होगी देश की पहली 'वंदे भारत स्लीपर': PM...

17 जनवरी को शुरू होगी देश की पहली ‘वंदे भारत स्लीपर’: PM मोदी करेंगे उद्घाटन, जानें किराया और रूट

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Vande Bharat Sleeper Launch: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घोषणा की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 जनवरी को देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का उद्घाटन करेंगे।

यह ट्रेन पश्चिम बंगाल के मालदा टाउन से हरी झंडी दिखाकर रवाना की जाएगी, जो गुवाहाटी (कामाख्या) और कोलकाता (हावड़ा जंक्शन) के बीच अपनी सेवाएं देगी।

यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी और लंबी दूरी के यात्रियों के लिए एक हाई-स्पीड, आरामदायक विकल्प पेश करेगी।

सुविधाएं जो इसे खास बनाती हैं

वंदे भारत स्लीपर को विशेष रूप से 1000 किलोमीटर से अधिक की यात्रा के लिए डिजाइन किया गया है।

इसकी सबसे बड़ी खासियत इसकी गति और स्थिरता है।

हाल ही में कोटा-नागदा ट्रैक पर हुए 180 किमी/घंटा के ट्रायल के दौरान, ट्रेन के अंदर भरे हुए पानी के गिलास से एक बूंद भी नीचे नहीं गिरी, जो इसके बेहचरीन सस्पेंशन सिस्टम का सबूत है।

पूरी तरह से ऑटोमैटिक ट्रेन 

इसके बाहरी दरवाजे ऑटोमैटिक हैं और कोच के अंदरूनी दरवाजे सेंसर आधारित हैं।

सुरक्षा के लिहाज से इसमें एंटी-कोलिजन सिस्टम (कवच), क्रैश बफर और सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

यात्रियों की सुविधा के लिए इसमें टच-फ्री फिटिंग्स, रीडिंग लाइट्स, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट्स और फर्स्ट क्लास केबिन में गर्म पानी के शॉवर जैसी सुविधाएं दी गई हैं।

दिव्यांग यात्रियों के लिए विशेष बर्थ और बदबू रहित एर्गोनोमिक मॉड्यूलर टॉयलेट भी इस ट्रेन का हिस्सा हैं।

किराया: हवाई सफर से सस्ता

रेल मंत्री ने तुलना करते हुए बताया कि गुवाहाटी-हावड़ा रूट पर हवाई किराया अक्सर 6,000 से 10,000 रुपये के बीच रहता है।

इसके विपरीत, वंदे भारत स्लीपर का किराया बेहद किफायती रखा गया है:

  • थर्ड एसी: ₹2,300
  • सेकेंड एसी: ₹3,000
  • फर्स्ट एसी: लगभग ₹3,600 (प्रस्तावित)

ट्रेन में कुल 16 कोच होंगे, जिनमें 1128 यात्रियों के बैठने/सोने की क्षमता होगी।

6 नई अमृत भारत एक्सप्रेस की लॉन्चिंग

17 जनवरी का दिन केवल वंदे भारत के लिए ही नहीं, बल्कि आम जनता के लिए भी खास होगा।

सरकार 6 नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें भी लॉन्च कर रही है।

ये ट्रेनें मुख्य रूप से उत्तर-पूर्व और दक्षिण भारत को जोड़ेंगी।

इनमें न्यू जलपाईगुड़ी से नागरकोइल और तिरुचिरापल्ली, बेंगलुरु से अलीपुरद्वार, बालुरघाट और राधिकापुर, तथा ताम्बरम से संतरागाछी जैसे रूट शामिल हैं।

2026: रेलवे और AI का संगम

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जोर देकर कहा कि 2026 भारतीय रेलवे के लिए बदलाव का साल होगा।

अब रेलवे अपने ऑपरेशंस, सुरक्षा और यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए बड़े पैमाने पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग कर रहा है।

साल के अंत तक ऐसी 12 और स्लीपर ट्रेनें तैयार करने का लक्ष्य है।

- Advertisement -spot_img