Chhindwara poisonous sweet: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है।
यहां एक होटल में लावारिस मिली मिठाई खाने से अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि अन्य का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
मंगलवार सुबह 75 वर्षीय बुजुर्ग सुंदरलाल कचोरिया ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया।
इससे पहले पीएचई विभाग के एक गार्ड की भी इसी मिठाई को खाने के कारण मौत हो चुकी है।

क्या है पूरा मामला?
यह घटना शुक्रवार, 9 जनवरी की है।
जुन्नारदेव में तामिया मार्ग पर स्थित एक होटल में एक अज्ञात व्यक्ति मिठाई से भरी एक थैली छोड़ गया था।
काफी देर तक जब उस थैली को कोई लेने नहीं आया, तो वहां मौजूद लोगों ने उसे लावारिस समझकर खोल लिया।
थैली के अंदर काजू की मिठाई के डिब्बे थे। होटल में मौजूद लोगों और गार्ड ने मिलकर वह मिठाई खा ली।

मिठाई खाते ही बिगड़ी तबीयत
मिठाई खाने के कुछ ही देर बाद सभी लोगों की हालत बिगड़ने लगी।
उन्हें लगातार उल्टियां और घबराहट होने लगी, जिसके बाद उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।
रविवार को इलाज के दौरान सबसे पहले पीएचई विभाग के गार्ड की मौत हुई।
इसके बाद मंगलवार (13 जनवरी) को सुंदरलाल कचोरिया (72-75 वर्ष) की भी मृत्यु हो गई।
सुंदरलाल के परिवार के अन्य सदस्य भी इस मिठाई का शिकार हुए हैं जिनका इलाज जारी है।

साजिश की ओर इशारा
इस मामले में पुलिस को गहरी साजिश की आशंका है। इसके पीछे कई संदिग्ध कारण नजर आ रहे हैं:
-
बिना लेबल का डिब्बा: जिस थैली और डिब्बे में मिठाई थी, उस पर किसी भी दुकान या प्रतिष्ठान का नाम नहीं लिखा था।
-
अपरिचित मिठाई: स्थानीय लोगों और जांच टीम का कहना है कि जिस तरह की मिठाई डिब्बे में थी, वैसी मिठाई जुन्नारदेव या आसपास के बाजारों में नहीं बिकती है।
-
सोची-समझी योजना: पुलिस इस बिंदु पर जांच कर रही है कि क्या किसी ने जानबूझकर जहरीली मिठाई होटल में छोड़ी थी ताकि लोग उसे खाएं और किसी अनहोनी का शिकार हों।

प्रशासन की कार्रवाई
घटना की गंभीरता को देखते हुए खाद्य विभाग और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम जांच में जुटी है।
पहली मौत के बाद गार्ड का अंतिम संस्कार बिना पोस्टमार्टम के कर दिया गया था, लेकिन बुजुर्ग सुंदरलाल की मौत के बाद अब शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. सुरेश नागवंशी ने बताया कि शेष मरीजों की निगरानी की जा रही है।
पुलिस अब होटल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि उस अज्ञात व्यक्ति की पहचान की जा सके जिसने वह थैली वहां रखी थी।


