Homeन्यूजभोपाल स्लॉटर हाउस कांड- डॉक्टर सस्पेंड: नगर निगम में भारी हंगामा, महापौर...

भोपाल स्लॉटर हाउस कांड- डॉक्टर सस्पेंड: नगर निगम में भारी हंगामा, महापौर से इस्तीफे की मांग

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Bhopal Slaughter House case: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में जिंसी स्थित नगर निगम के स्लॉटर हाउस में गोमांस मिलने का मामला गंभीर होता जा रहा है।

मंगलवार, 13 जनवरी को जब नगर निगम परिषद की बैठक शुरू हुई, तो उम्मीद के मुताबिक माहौल बेहद गरमाया हुआ था।

बैठक अपने निर्धारित समय से करीब एक घंटा देरी से शुरू हुई, लेकिन जैसे ही कार्यवाही शुरू हुई, कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दलों के पार्षदों ने गोमांस के मुद्दे पर मोर्चा खोल दिया।

मेयर से इस्तीफे की मांग 

कांग्रेस पार्षदों ने हाथों में पोस्टर लेकर जोरदार नारेबाजी की और महापौर मालती राय सहित मेयर इन काउंसिल (MIC) के सदस्यों से इस्तीफे की मांग की।

बीजेपी के पार्षद देवेंद्र भार्गव अपनी ही ‘शहर सरकार’ के खिलाफ खड़े नजर आए।

वे अपनी जैकेट पर गोमांस मिलने के विरोध में पोस्टर चिपकाकर पहुंचे थे।

हंगामे को देखते हुए अध्यक्ष को सदन की कार्यवाही 30 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी।

Bhopal Slaughter House case, Bhopal Municipal Corporation, Beef Row, Mayor Malti Rai Resignation Demand, Jinsi Slaughter House, Bhopal, Aslam Qureshi, Bhopal News, Veterinary Doctor Suspended, Madhya Pradesh, Cow Slaughter Protest,

पशु चिकित्सक सस्पेंड, मंत्री ने दिए आदेश

इस गंभीर मामले में प्रशासनिक कार्रवाई की गाज नगर निगम के पशु चिकित्सा अधिकारी बेनीप्रसाद गौर पर गिरी है।

कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने डॉ. गौर को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने के आदेश दे दिए हैं।

डॉ. गौर पर आरोप है कि उनकी देखरेख में ही स्लॉटर हाउस का संचालन हो रहा था और उन्हीं की अनुमति से मांस को बाहर भेजने के दस्तावेज तैयार किए गए थे।

बीजेपी पार्षद ने की इस्तीफे की पेशकश

बीजेपी पार्षद देवेंद्र भार्गव ने गोवध की घटना पर दुखी होते हुए कहा कि यह बेहद शर्मनाक है कि जब हिंदू संगठनों (विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल) ने हमें आगाह किया, तब हमारी आंखें खुलीं।

उन्होंने मौके पर ही अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी और कहा कि जब तक जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं होती, वे अपना इस्तीफा वापस नहीं लेंगे।

Bhopal Slaughter House case, Bhopal Municipal Corporation, Beef Row, Mayor Malti Rai Resignation Demand, Jinsi Slaughter House, Bhopal, Aslam Qureshi, Bhopal News, Veterinary Doctor Suspended, Madhya Pradesh, Cow Slaughter Protest,

स्लॉटर हाउस का ‘नेटवर्क’ और बड़ा खुलासा

जांच में यह बात सामने आई है कि जिंसी स्लॉटर हाउस से मांस का एक बड़ा नेटवर्क संचालित हो रहा था।

यह मांस भोपाल से मुंबई और फिर चेन्नई के रास्ते दुबई व खाड़ी देशों तक सप्लाई किया जा रहा था।

हैरानी की बात यह है कि नगर निगम के रिकॉर्ड में रोजाना केवल 40 भैंसों को काटने की परमिशन थी, लेकिन असल में वहां 100 से 150 पशु काटे जा रहे थे।

स्लॉटर हाउस के संचालक असलम कुरैशी ने खुद माना है कि संख्या आधिकारिक रिकॉर्ड से तीन गुना अधिक थी।

100 करोड़ की जमीन का ‘सस्ता’ सौदा

इस पूरे विवाद में भ्रष्टाचार के भी गंभीर आरोप लग रहे हैं।

करीब साढे़ तीन एकड़ में फैला यह आधुनिक स्लॉटर हाउस 100 करोड़ रुपये की जमीन पर बना है।

नगर निगम ने इस विशाल परिसर को असलम कुरैशी को महज 4 लाख रुपये सालाना के मामूली ठेके पर दे दिया था।

इसके अलावा, परिसर के भीतर CCTV कैमरों का पूरा नियंत्रण केवल संचालक के पास था और बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश मना था, जिससे संदिग्ध गतिविधियों को बढ़ावा मिला।

Bhopal Slaughter House case, Bhopal Municipal Corporation, Beef Row, Mayor Malti Rai Resignation Demand, Jinsi Slaughter House, Bhopal, Aslam Qureshi, Bhopal News, Veterinary Doctor Suspended, Madhya Pradesh, Cow Slaughter Protest,

हिंदू संगठनों का अल्टीमेटम

सोमवार को भोपाल में हिंदू संगठनों ने जमकर प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों ने महापौर का पुतला जलाया और नगर निगम कमिश्नर के कार्यालय तक जा पहुंचे।

उनकी मांग है कि आरोपी असलम कुरैशी को फांसी की सजा दी जाए और उसके परिवार के पास मौजूद सभी पुराने ठेके रद्द किए जाएं।

संगठनों ने प्रशासन को सख्त कार्रवाई के लिए 5 दिन का समय दिया है।

उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर मांगें पूरी नहीं हुईं, तो वे हाईवे जाम करेंगे।

‘भोपाल को मांस की मंडी नहीं बनने देंगे’

नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने इस मामले पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि भोपाल को मांस की मंडी बनाना नगर निगम की कोई बाध्यता नहीं है।

उन्होंने सुझाव दिया कि इस स्लॉटर हाउस को स्थायी रूप से बंद कर दिया जाना चाहिए।

- Advertisement -spot_img