Homeन्यूजभोपाल में विधायकों की 'लक्जरी' दुनिया: स्पीकर-नेता प्रतिपक्ष के लिए VIP बंगले,...

भोपाल में विधायकों की ‘लक्जरी’ दुनिया: स्पीकर-नेता प्रतिपक्ष के लिए VIP बंगले, जिम-स्विमिंग पूल की भी सुविधा

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 14 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

MP MLA New Bungalows: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में विधायकों की संभावित बढ़ती संख्या को देखते हुए, राज्य सरकार विधानसभा परिसर के विस्तार की एक व्यापक योजना पर काम कर रही है।

इस महत्वाकांक्षी परियोजना के तीसरे फेज की तस्वीरें और वित्तीय विवरण पहली बार सामने आए हैं, जिससे स्पष्ट होता है कि आने वाले समय में प्रदेश के जनप्रतिनिधि अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस महलों में रहेंगे।

बंगलों की लागत और लग्जरी सुविधाएं

इस नई योजना के तहत न केवल विधायकों के घर, बल्कि विधानसभा के प्रमुख पदों पर बैठे व्यक्तियों के लिए भी आलीशान बंगले तैयार किए जा रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार:

  • विधानसभा अध्यक्ष (स्पीकर): इनका नया बंगला लगभग 4.76 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा।

  • नेता प्रतिपक्ष और डिप्टी स्पीकर: इनके बंगलों की अनुमानित लागत 4.24 करोड़ रुपये प्रति बंगला होगी।

  • प्रमुख सचिव: विधानसभा के प्रमुख सचिव के लिए 4.09 करोड़ रुपये का बंगला प्रस्तावित है।

MP MLA New Bungalows

इन बंगलों को ‘जी प्लस वन’ (ग्राउंड प्लस वन) डुप्लेक्स स्टाइल में डिजाइन किया गया है।

इनमें निजी लॉन और तमाम आधुनिक सुख-सुविधाएं मौजूद होंगी।

सबसे खास बात यह है कि विधायकों के आवासों के पास 15.38 करोड़ रुपये की लागत से एक मनोरंजन केंद्र बनाया जाएगा।

इसमें स्विमिंग पूल, वर्ल्ड क्लास जिम और एक शानदार रेस्टोरेंट की सुविधा होगी

तीन चरणों में पूरा होगा काम

पीडब्ल्यूडी (PWD) विभाग इस पूरी परियोजना का निर्माण कर रहा है, जिसे तीन चरणों में बांटा गया है:

  1. प्रथम चरण: विधायक विश्राम गृह के समीप 102 आवासों का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है।

  2. द्वितीय चरण: इसके तहत 198 आवास बनाए जाएंगे। इस चरण के लिए 189.38 करोड़ रुपये का बजट आवंटित है, जिसमें 6 मंजिला ऊंचे आठ टॉवर खड़े किए जाएंगे।

  3. तृतीय चरण: इस अंतिम चरण में VIP बंगलों का निर्माण होगा, जिस पर कुल 66.19 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। पूरी परियोजना की कुल लागत करीब 389 करोड़ रुपये तक जा सकती है।

पर्यावरण बनाम विकास

जहां एक ओर विकास की भव्य तस्वीर पेश की जा रही है, वहीं दूसरी ओर अरेरा हिल्स की हरियाली को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं।

पहले फेज के दौरान 244 पेड़ों को गुपचुप तरीके से शिफ्ट किया गया था, जिस पर माननीय हाई कोर्ट ने कड़ा संज्ञान लेते हुए भोपाल में पेड़ों की कटाई और शिफ्टिंग पर रोक लगा दी थी।

अब प्रशासन के सामने चुनौती यह है कि वे पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बिना इस निर्माण को कैसे पूरा करते हैं।

वेतन और भत्तों में भी बढ़ोतरी

सिर्फ घर ही नहीं, बल्कि विधायकों की जेब भी अब और भारी होने वाली है।

सूत्रों के मुताबिक, विधायकों के वेतन और भत्तों में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है।

वर्तमान में विधायकों को मिलने वाला 1.10 लाख रुपये का वेतन बढ़कर 1.65 लाख से 1.70 लाख रुपये प्रतिमाह हो सकता है।

यह नई व्यवस्था आगामी बजट सत्र से लागू होने की संभावना है।

Bihar Vidhan Sabha Chunav, Dr Mohan Yadav, Rahul Gandhi, BJP, Congress, INDIA Alliance, Panchmarhi, Moorkh Dullah, Bihar Rajneeti, Chunavi Prachar, Bhramjaal Ki Rajneeti, Madhya Pradesh CM

इस पूरी परियोजना का प्रेजेंटेशन हाल ही में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के समक्ष एक गोपनीय बैठक में दिया गया।

आने वाले 2 से 3 वर्षों में अरेरा हिल्स का नजारा पूरी तरह बदल जाएगा।

यह विस्तार न केवल आधुनिकता का प्रतीक है, बल्कि 230 से बढ़कर 300 होने वाली संभावित सीटों के लिए एक पूर्व-तैयारी भी है।

- Advertisement -spot_img