Homeन्यूजMP: ग्वालियर में बच्चों से भरी स्कूल वैन में लगी आग, बाल-बाल...

MP: ग्वालियर में बच्चों से भरी स्कूल वैन में लगी आग, बाल-बाल बचे स्कूली बच्चे

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

School Van Fire: ग्वालियर। भितरवार थाना क्षेत्र के ग्राम गोहिंदा में शनिवार सुबह बच्चों को स्कूल ले जाने के दौरान ही भितरवार के एक निजी स्कूल की वैन में अचानक आग लग गई।

वैन में आग लगते देख वैन ड्राइवर बच्चों को वैन में उनके हालत पर छोड़कर मौके से भाग खड़ा हुआ।

बच्चों की चीख-पुकार सुनकर घटनास्थल के सामने मौजूद सरपंच पति ने वैन में फंसे बच्चों को गांववालों की मदद से सुरक्षित और सकुशल बाहर निकाला।

इसके बाद सभी बच्चों को सुरक्षित स्थान पर भेजा। यदि सरपंच पति ने जान जोखिम में डालकर हिम्मत नहीं जुटाई होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

सरपंच पति ने दिखाई हिम्मत – 

सरपंच पति द्वारा खबर किए जाने के बाद जब तक पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची तब तक वैन जलकर खाक हो चुकी थी।

गनीमत रही कि स्कूली वैन में आग लगने (School Van Fire) की इस घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई।

खबरों के मुताबिक, शनिवार की सुबह तकरीबन 8 बजे भितरवार करेरा रोड वार्ड क्रमांक 5 शासन स्थित सनराइज स्कूल की वैन रोजाना की तरह नजदीकी गांव गोहिंदा के स्कूली बच्चों को लेने के लिए आई हुई थी।

भाग खड़ा हुआ वैन ड्राइवर – 

स्कूली बच्चों को बिठाकर वैन स्कूल के लिए वापस आ रही थी, तभी ग्राम सरपंच भावना सोनू दुबे के घर के सामने पहुंचने तक बच्चों से भरी स्कूल वैन में आग लग गई जिससे घबराकर वैन ड्राइवर मौके से भाग खड़ा हुआ।

आग की लपटों (School Van Fire) को देख वैन में मौजूद बच्चों ने चीख-पुकार मचा दी। गांववालों के साथ ही अपने घर के बाहर बैठे सरपंच पति सोनू दुबे ने वैन को जलते हुए और बच्चों की चीख पुकार सुनी तो वह फौरन वैन तक पहुंचे।

फायर ब्रिगेड के आने तक धूं-धूं कर जली वैन – 

उन्होंने गांववालों की मदद से वैन में फंसे बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला और रेत-पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश भी की, लेकिन वैन में लगी गैस सिलेंडर की वजह से आग और भड़क गई।

इसके बाद उन्होंने इसकी खबर भितरवार पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई, लेकिन तब तक वैन पूरी तरह जल चुकी थी।

एसडीएम ने दिए जांच के निर्देश – 

घटना (School Van Fire) की जानकारी मिलने के बाद भितरवार एसडीएम देवकीनंदन सिंह ने अधीनस्थ अधिकारियों को स्कूलों में लगे वाहनों की जांच करने के निर्देश दिए हैं।

घटना के बाद SDOP जितेंद्र नगाइच के निर्देश पर थाना प्रभारी अतुल सिंह सोलंकी सनराइज स्कूल पहुंचे।

यहां उन्होंने बीट प्रभारी ASI अवतार सिंह राजपूत के साथ स्कूल में लगे वाहनों, चालक और परिवहन विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार अन्य जानकारियां भी एकत्रित की।

- Advertisement -spot_img